herzindagi
Sarzameen X Review

Sarzameen X Review: 'देशभक्ति की एक नाकाम कोशिश'...काजोल और इब्राहिम अली खान की फिल्म देखकर ट्विटर पर दर्शकों ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू

Sarzameen X Review: काजोल और इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन ओटीटी पर आज यानी 25 जुलाई को स्ट्रीम हो चुकी है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। अगर आप भी काजोल की फिल्म सरजमीन देखना चाहते हैं, तो आपको पहले इसका ट्विटर रिव्यू जरूर देख लेना चाहिए। आइए देखें, सरजमीन का एक्स रिव्यू...
Editorial
Updated:- 2025-07-25, 17:26 IST

Sarzameen Twitter Review Hindi: कश्मीर को सेंटर में रखकर बनाई गई फिल्म सरजमीन आज यानी 25 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। काजोल और इब्राहिम अली खान स्टारर फिल्म सरजमीन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन, बोमन ईरानी और जितेंद्र जोशी ने फिल्म में कमाल की एक्टिंग की है। एक लंबे इंतजार के बाद फिल्म रिलीज हो चुकी है। फिल्म सरजमीन का निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है। फिल्म को लेकर ट्विटर पर दर्शक अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। अगर आप भी इस फिल्म को देखने के बारे में सोच ना रहे हैं, तो आपको पहले इसका सोशल मीडिया रिएक्शन जरूर देख लेना चाहिए। आइए जानें, सरजमीन फिल्म कैसे है? क्या सरजमीन हिट है या फ्लॉप? क्या मुझे सरजमीन देखनी चाहिए?

यह भी देखें- Saiyaara OTT Release: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ओटीटी पर कब रिलीज होगी? यहां देखें प्लेटफॉर्म और स्ट्रीमिंग डेट से जुड़ी जानकारी

सरजमीन की कहानी क्या है? (Sarzameen Film Story)

सरजमीन फिल्म भारत और पाकिस्तान की दुश्मनी पर बेस्ड है। फिल्म में कर्नल विजय मेनन यानि पृथ्वीराज सुकुमारन को सेंटर में रखा गया है, जो अपनी पत्नी काजोल और बेटे हरमन मेनन यानि इब्राहिम के साथ रहते हैं। वहीं, सरहद के पार दुश्मन हरमन पर नजर रखे हुए हैं। विजय मेनन अपने बेटे से कुछ ऐसा करने कहते हैं, जिससे उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है। 

सरजमीन ट्विटर रिव्यू (Sarzameen Twitter Reviews)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

अच्छी लगी सरजमीन की मेकिंग 

यह विडियो भी देखें

एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सरजमीन की मेकिंग काफी अच्छी थी और एक्टिंग भी लाजवाब थी। लेकिन मुझे इसके कुछ ही हिस्सों पसंद आए, बीच-बीच में। पता नहीं मुझे ऐसा क्यों फील हुआ। कुल मिलाकर फिल्म ठीक-ठाक थी। काजोल बहुत अच्छी लग रही थीं। पृथ्वी और इब्राहिम भी अच्छे लगे।"

काजोल की एक्टिंग को किया पसंद

एक्स पर सरजमीन का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने लिखा, "शाबाश, शाबाश...काजोल ने बहुत ही अच्छा काम किया है।" कुल मिलाकर स्टोरी दर्शकों को ठीक-ठाक लग रही है और एक्टिंग काफी पसंद आ रही है। 

काजोल फिल्म का सरप्राइज पैकेज हैं

एक यूजर ने काजोल की तारीफ में लिखा, "रिव्यू हटा दिया क्योंकि मैं क्लाइमेक्स का खुलासा नहीं करना चाहता, लेकिन काजोल फिल्म का सरप्राइज पैकेज हैं। काजोल, पृथ्वीराज ने शानदार अभिनय किया और इब्राहिम ने भी अच्छी एक्टिंग की है। कायोज ने एक खूबसूरत, इमोशनल फैमिली फिल्म निर्देशित की है। यह सच में दिल को छू लेगी।" 

ट्विस्ट की नहीं थी उम्मीद

एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे उम्मीद नहीं थी कि फिल्म में ऐसा ट्विस्ट आने वाला है..वरना सब कुछ बेकार और इमोशनलेस था...अगर समय हो तो एक बार जरूर देखें।"

देशभक्ति की एक नाकाम कोशिश

वहीं, फिल्म को लेकर लोगों का नेगेटिव रिएक्शन भी मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा, "सरजमीन में देशभक्ति की एक नाकाम कोशिश की गई है। कहानी मैच नहीं करती। पृथ्वीराज और काजोल का बेहतरीन अभिनय। इब्राहिम अली खान बेमेल लगते हैं, भावशून्य चेहरे के भाव। कश्मीर के दृश्य सुंदर हैं। दिलचस्प क्लाइमेक्स के साथ जानी-पहचानी कहानी। फिल्म में भावनाएं और देशभक्ति है, लेकिन कमजोर राइटिंग के कारण इससे जुड़ाव महसूस नहीं हुआ।"

यह भी देखें- Saiyaara X Review: 'ये तो अगले सुपरस्टार हैं...' अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म देखकर नेटिजन्स दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन, क्या बॉक्स ऑफिस पर हिट हो पाएगी मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।