सर्दियां आने वाली हैं और सर्दियों में सबसे ज्यादा हमारी स्किन प्रभावित होती हैं। इसलिए सर्दी हो या गर्मी हमें हमारी स्किन की खास देखभाल करनी चाहिए। सर्दी में सबसे ज्यादा दिक्कत ड्राई स्किन वालों को होती है क्योंकि इस मौसम में वैसे ही स्किन ड्राई हो जाती है।
इसलिए आज हम आपकी ड्राई स्किन की देखभाल के लिए कुछ टिप्स देने वाले हैं। सर्दियों से पहले इन टिप्स की मदद से आप अपनी स्किन की देखभाल कर पाएंगी और ठंड में भी आपकी त्वचा खिली-खिली नजर आएगी।
स्किन को करें मॉइस्चराइज
सर्दियों में सबसे ज्यादा जरूरी होता है स्किन को मॉइस्चराइज करना क्योंकि इसी मौसम में स्किन सबसे ज्यादा ड्राई पड़ती है। मॉइस्चराइजर हमारी त्वचा में नमी बनाए रखता है और गालों को फटने से भी रोकता है।
हमें अपनी पूरी बॉडी को मॉइस्चराइज करते रहना चाहिए क्योंकि सर्दियों में हमारे हाथ पैर की स्किन भी ड्राई पड़ जाती है। सर्दी हो या गर्मी दोनों ही सीजन के लिए मॉइस्चराइजर(मॉइश्चराइजर से जुड़े हैक्स) मार्केट में उपलब्ध हैं। आप अपनी स्किन के हिसाब से कोई से भी प्रोडक्ट इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Winter Skin Care: सर्दियों में फॉलो करें यह नाइट स्किन केयर रूटीन
ऑयल से करें फेस मसाज
जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है उन्हें सर्दियों में और भी ज्यादा दिक्कत होती है। त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए और ग्लास जैसी चमक के लिए रोज रात को सोने से पहले तेल से अपने चेहरे की मसाज करें। ऐसा करने से आपकी में निखार आएगा। आप चाहें तो तेल की जगह विटामिन ई की कैप्सूल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। दोनों ही आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद हैं।
सनस्क्रीन
बात चाहे गर्मियों की हो या सर्दियों की हमें सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। कुछ महिलाओं को लगता है कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल केवल गर्मियों में सूरज की किरणों से बचने के लिए किया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं हैं।
हम ठंड के दिनों में सबसे ज्यादा धूप में बैठते हैं और सूरज की हानिकारक किरणें हमारी स्किन को टैन भी करती है और नुकसान भी पहुंचती है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रहे कि आप हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें-Diwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश
हम इसी तरह आपकी त्वचा की देखभाल से जुड़े लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों