Pre Bridal Skin Care Tips: शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है और इस दिन के लिए अपने लुक को लेकर हम काफी तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाते हैं। वहीं केवल इन ब्यूटी ट्रीटमेंट के सहारे जरूरी नहीं है कोई चमत्कार हो जाए, बल्कि अगर आपको शादी के कुछ ही महीनों पहले से त्वचा का खासतौर से ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।
बदलते ब्यूटी ट्रेंड में आपको मार्केट में स्किन केयर के नाम पर काफी वैरायटी मिल जाएगी, लेकिन चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए आपको केवल कुछ ही जरूरी चीजों का ख्याल रखना जरूरी होता है। तो चलिए जानते हैं कौन-से हैं वो स्किन केयर प्रोडक्ट्स जो खासकर होने वाली दुल्हन के चेहरे को नैचुरली ग्लो करने में करेगी मदद।
आजकल चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए शीट मास्क का इस्तेमाल किया जाने लगा है। वहीं यह त्वचा को भरपूर मात्रा में हाइड्रेशन देने के साथ-साथ चेहरे का छिपा हुआ ग्लो वापिस लाने में मदद करेगा। इसमें आपको साथ में एक्स्ट्रा सीरम भी मिल जाएगा। बता दें कि इस एक्स्ट्रा सीरम को आप शीट मास्क को चेहरे से हटाने के बाद चेहरे और गर्दन पर लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं ये चीजें, मिलेंगे त्वचा को कई फायदे
केवल बाहरी नहीं, बल्कि त्वचा के अन्दर तक जाकर भी स्किन सेल्स को रिपेयर करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप चेहरे पर रोजाना फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं यह चेहरे की त्वचा को नमी देने का काम करता है, जिसके कारण त्वचा को अंदर से भी नमी मिल जाती है।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर लाना है शीशे सा निखार? आज ही से करें इन चीजों का इस्तेमाल
यह विडियो भी देखें
सीटीएम रूटीन को फॉलो करने के बाद त्वचा को धूप की हानिकारक किरणों से होने वाले डैमेज से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं चेहरे को तेज धूप की वजह से काला पड़ने से बचाने के लिए आपको रोजाना अपने स्किन केयर रूटीन में सनस्क्रीन को शामिल करना चाहिए।
अगर आपको ब्राइडल ब्यूटी टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।