herzindagi
karwachauth skin care tips

Karwachauth Skincare 2023: चेहरे पर लाना है शीशे सा निखार? आज ही से करें इन चीजों का इस्तेमाल

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप सबसे पहले स्किन टाइप का खास ख्याल रखें। स्किन टाइप जानने के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-01, 18:58 IST

त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इस बात को हम सभी खूब अच्छे तरीके से समझते हैं। वहीं करवाचौथ का त्यौहार आने वाला है और इस दिन सुहागने अपने पति की लंबी आयु के लिए पूजा-पाठ करती हैं और निर्जला व्रत भी रखती हैं।

इस दिन सुहागने सोलह श्रृंगार भी करती हैं। ऐसे में चेहरे की चमक को नेचुरल तरीके से बरकरार रखना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए जानते हैं उन घरेलू चीजों के बारे में जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। साथ ही बताएंगे इन्हें चेहरे पर लगाने के आसान टिप्स।

एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel On Face)

aloe vera gel face pack karwachauth

एलोवेरा त्वचा के लिए एक डॉक्टर का काम करता है और अनेक रूप से फायदे पहुंचाने में मदद करता है। अब चाहे तो त्वचा को नमी पहुंचा कर हाइड्रेटेड बनाना हो या चेहरे पर एलोवेरा जेल का बना हुआ फेस पैक हो। इसका इस्तेमाल आप अनेक रूपों में कर सकती हैं। इसके लिए आप घर में एलोवेरा का पौधा लगायें और मार्केट में मिलने वाली जेल को अवॉयड ही करें।

 इसे भी पढ़ें : एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं ये चीजें, मिलेंगे त्वचा को कई फायदे

बेसन (Besan On Face)

बेसन का इस्तेमाल चेहरे पर मौजूद टैनिंग को हटाने के लिए किया जाता है। खासकर यह ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बेसन चेहरे पर मौजूद पोर्स में जमे ऑयल को निकाल पोर्स को डीप क्लीन करने का काम करता है। वहीं इसमें आप कच्चा दूध और गुलाब जल मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : कोरियंस जैसी नैचुरली ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करें इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल

गुलाब जल (Rose Water On Skin)

यह विडियो भी देखें

gulab jal on KARWACHAUTH

गुलाब जल को चेहरे पर कई तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि यह एक नेचुरल टोनर का काम करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये चेहरे पर मौजूद पोर्स के अंदर जाकर सफाई कर उनका साइज मिनीमाइज करने में सहायता करता है। साथ ही ये त्वचा के पीएच लेवल को बरकरार रखने का काम भी करता है। इसके अलावा त्वचा पर मौजूद डार्क स्पॉट्स यानी काले धब्बे को कम करने के काम भी आता है।

 

अगर आपको ये करवाचौथ के लिए स्किन केयर टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

FAQ
त्वचा की देखभाल करने के लिए क्या करें?
त्वचा की देखभाल करने के लिए रोजाना सीटीएम रूटीन को फॉलो करें और चाहे तो आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।