herzindagi
how to achieve korean glass skin like lee ji ah in hindi

Lee Ji Ah की तरह कोरियन ग्लास स्किन पाना चाहती हैं तो इन चीजों को करें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको रोजाना समय-समाय पर स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-08-07, 04:00 IST

ब्यूटी ट्रेंड तेजी से बदल रहा है और रोजाना कुछ न कुछ नया मार्केट में नजर आ ही जाता है। वहीं बदलते दौर में आजकल कोरियन ग्लास स्किन को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि इसके लिए आपको मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाएंगे। 

वहीं कोरियन एक्ट्रेस Lee Ji Ah लगभग 40 वर्ष से भी ज्यादा की हैं, लेकिन इनके चेहरे का ग्लो देखकर इनकी उम्र कोई भी इतनी नहीं बता सकता है। बता दें कि त्वचा को ग्लास जैसा चमकदार बनाने के लिए आपको स्किन केयर रूटीन पर खास ध्यान देना जरूरी होता है। अगर आप भी कोरियन एक्ट्रेस Lee Ji Ah की तरह कोरियन ग्लास स्किन पाना चाहती हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनको फॉलो करने से कुछ ही दिनों में आपको त्वचा में बदलाव नजर आने लग सकता है।

कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए त्वचा की देखभाल कैसे करें?

spf to protect skin

नार्मल स्किन केयर रूटीन के बाद त्वचा को बाहर मौजूद प्रदूषण और सूरज से निकलने वाली तेज धूप के कारण हानिकारक किरणों से त्वचा की प्रोटेक्शन करना बेहद जरूरी होता है ताकि आपकी त्वचा नैचुरली शाइनी नजर आ सके।  इसके लिए आप सीटीएम रूटीन के बाद चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। सनस्क्रीन चेहरे पर एक लेयर बनाने में मदद करता है और किसी भी प्रकार की गंदगी को स्किन के अंदर जाने से रोकने का काम करता है।

इसे भी पढ़ें : K-Obsessed : कोरियंस जैसी नैचुरली ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करें इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल

कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए त्वचा को हाइड्रेटेड कैसे बनाए?

skin hydration

सीटीएम रूटीन के अलावा भी त्वचा की देखभाल करने के लिए कई कदम उठाने पड़ते हैं ताकि हमारी स्किन लम्बे समय तक जवां और खूबसूरत नजर आए। वहीं ग्लास स्किन पाने के लिए आपको रोजाना दिन में कम से कम 2 बार तक फेस सीरम का इस्तेमाल चेहरे पर करना चाहिए। फेस सीरम त्वचा के अंदर मौजूद लेयर तक जाकर स्किन को नमी प्रदान करने का काम करता है और आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। वहीं इसके अलावा आपको चेहरे पर शीट मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपके चेहरे की त्वचा को सही रूप से हाइड्रेटेड बनाने में सहायता करने में मदद करेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : कोरियन मेकअप से जुड़ी ये बातें आपके आएंगी काम, वेडिंग सीजन के लिए करें ट्राई

कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए चेहरे पर मौजूद पोर्स को साफ कैसे करें?

korean like glass skin

सेलेब्रिटी के जैसी त्वचा पाने के लिए आपको चेहरे पर मौजूद पोर्स को भी सही तरीके से साफ करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप चेहरे पर फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि फेस स्क्रब में मौजूद बारीक पार्टिकल्स गंदगी से भरे पोर्स को सही तरीके से साफ करने में मदद करेगी। वहीं इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में लगभग 2 से 3 बार तक कर सकती हैं। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव या ड्राई है तो फेस पर स्क्रब करने से किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

 

अगर आपको Lee Ji Ah की तरह कोरियन ग्लास स्किन पाने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।