एजिंग से लेकर पफी आइज की समस्या दूर करता है आलू का रस, जानें इस्तेमाल का तरीका

अगर आप एजिंग से लेकर पफी आइज की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आलू के रस का इस्तेमाल करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है।

potato can be useful for skin problem

आलू एक ऐसी सब्जी है, जो हर भारतीय किचन में मौजूद होती है। आमतौर पर, लोग इस सब्जी की मदद से कई डिफरेंट रेसिपीज बनाना पसंद करते हैं, लेकिन वास्तव में यह आपकी स्किन के लिए भी उतने ही लाभदायक होते हैं। दरअसल, आलू में एंटीऑक्सिडेंट, खनिज और विटामिन मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं।

अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जो नेचुरल तरीके से अपनी स्किन की प्रॉब्लम्स को दूर करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको आलू के रस का इस्तेमाल करने से आपको लाभ हो सकता है। चाहे डार्क सर्कल्स की समस्या हो या फिर झुर्रियों के कारण स्किन बूढ़ी नजर आ रही हो, आलू का रस आपकी सभी समस्याओं को दूर करेगा।

आलू आयरन, विटामिन सी और राइबोफ्लेविन का एक समृद्ध स्रोत है, जो पोर्स को टाइटन करते हैं। साथ ही, वह एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करते हैं, जो टैनिंग को रिमूव करके स्किन को इवन टोन बनाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको विभिन्न स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए आलू के रस का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं-

यूं पाएं इवन स्किन टोन

even skin tone

अगर आप अपनी स्किन की अनइवन स्किन टोन से परेशान हैं और अपनी स्किन की रंगत को निखारना चाहती हैं, तो ऐसे में आलू के रस को दूध में मिक्स करके इस्तेमाल करें।

आवश्यक सामग्री-

  • एक मीडियम साइज आलू का रस
  • 2 चम्मच कच्चा दूध

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • इसके इस्तेमाल करने के लिए आप एक बाउल में आलू के रस में कच्चा दूध डालकर मिक्स करें।
  • अब अपने फेस को क्लीन करें और रूई की मदद से इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
  • कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही रहने दें। इसके बाद आप पानी की मदद से चेहरे को धो दें।

दाग-धब्बों के लिए आलू का रस

यदि आपकी स्किन रूखी है और आप अपनी स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों से परेशान हैं तो ऐसे में आलू का रसआपके लिए लाभदायक हो सकता है। आप इसे जैतून के तेल के साथ मिक्स कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • एक मीडियम साइज आलू का रस
  • एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल

इस्तेमाल का तरीका-

  • इस पैक का इस्तेमाल करने के लिए आलू के रस में जैतून का तेल डालकर मिक्स करें।
  • अब अपनी क्लीयर स्किन पर इस मिश्रण को लगाएं।
  • करीबन 2-3 मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • इसे 10-15 मिनट के लिए स्किन पर लगा रहने दें। अंत में, पानी की मदद से चेहरे को साफ करें।

आलू के रस से बनाएं एंटी-रिंकल मास्क

anti wrinkle cream

अगर आपकी स्किन पर एजिंग के साइन्स नजर आने लगे हैं तो आप अपनी स्किन को अधिक फर्म व यंगर बनाने के लिए आलू के रस का इस्तेमाल करें।

आवश्यक सामग्री-

  • एक मीडियम साइज आलू का रस
  • ग्लिसरीन की कुछ बूंदे

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एक आलू को कद्दूकस कर लें और उसका रस निकालें।
  • फिर ग्लिसरीन की तीन-चार बूंदें मिलाएं।
  • अब आप अपने चेहरे को क्लीन करके इसे चेहरे पर लगाएं।
  • इसे धोने से पहले 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • इस मास्क को सप्ताह में दो बार लगा सकते हैं।
  • ग्लिसरीन स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ावा देता है, वहीं आलू का रस झुर्रियों का इलाज करता है और स्किन को यंगर बनाता है।

तो अब आप भी अपनी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए आलू के रस का इस्तेमाल करें और बेदाग व निखरी त्वचा पाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP