चेहरे की खूबसूरती तब फीकी पड़ जाती है जब उस पर दाग-धब्बे या झाइयां दिखाई देने लगती हैं। खासकर जब बात झाइयों की हो, तो यह समस्या और भी ज्यादा चिंता बढ़ा देती है क्योंकि झाइयां इतनी आसानी से दूर नहीं होतीं। चेहरे पर एक छोटा सा निशान भी पूरे लुक को बिगाड़ सकता है, ऐसे में अगर झाइयों के काले धब्बे चेहरे पर दिखाई देने लगें, तो आत्मविश्वास पर भी असर पड़ता है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जो झाइयों की समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद करेगा।
इस विशेष नुस्खे के बारे में हमें जानकारी दी है ब्यूटी एक्सपर्ट सोमा घोष ने। उनके अनुसार, “झाइयों की समस्या अक्सर हार्मोनल असंतुलन, लंबे समय तक किसी बीमारी से पीड़ित रहने या फिर उम्र बढ़ने के कारण हो जाती है। ऐसे में त्वचा पर मेलेनिन नाम का पिग्मेंट बढ़ जाता है, जिससे झाइयां आने लगती हैं। लेकिन अगर सही समय पर घरेलू उपाय किए जाएं, तो इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।”
अब बात करते हैं उस खास घरेलू जेल की, जिसे आप घर पर ही बहुत कम खर्च में बना सकती हैं। यह जेल न केवल झाइयों को कम करेगा बल्कि त्वचा को पोषण भी देगा और उसे चमकदार बनाएगा। इस उपाय को अपनाकर आप फिर से अपनी त्वचा की प्राकृतिक सुंदरता और आत्मविश्वास को हासिल कर सकती हैं।
2 रुपये की चीज से साफ होंगी झाइयां
यह 2 रुपये की चीज और कुछ नहीं बल्कि नींबू है। नींबू विटामिन-सी का बहुत अच्छा सोर्स होता है। अगर आप झाइयों से परेशान हैं, तो आपको एक बार नींबू के जेल का इस्तेमाल करके देखना चाहिए, जो घर पर ही आसानी से बस सकता है।
एंटी पिग्मेंटेशन फेस जेल क्या है?
विटामिन-सी त्वचा के दाग-धब्बों को कम करता है। जिस जेल की विधि हम आपको आज बताने जा रहे हैं, उसमें विटामिन-सी की मात्रा भरपूर है। सबसे अच्छी बात है कि इस जेल को बनने में आपको केवल 2 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे बाकी सारी सामग्री आपके घर पर ही उपलबध हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि इस जेल को बनाने में क्या समग्री लगेगी और जेल बनने की विधि क्या है।
इसे जरूर पढ़ें-Acne Scars Treatment:जानें कैसे चेहरे पर मुंहासे के दाग-धब्बों को दूर कर सकता है केवल 1 चम्मच शहद
झाइयों के लिए फेस जेल बनाने की सामग्री
- 1 नींबू का रस
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
झाइयों के लिए फेस जेल बनने की विधि
- सबसे पहले एक छोटी सी कटोरी में नींबू का रस निकाल कर रखें। ध्यान रखें पीले नींबू का रस ही लें। हरे नींबू रस बहुत ज्यादा एसेडिक होता है।
- इसके बाद आप नींबू के रस में एलोवेरा जेल डालें। आपके घर में अगर एलोवेरा का पौधा लगा है, तो उससे पत्ती को तोड़कर उसका जेल भी यूज कर सकती हैं। इसके लिए पहले पत्ती को 30 मिनट के लिए पानी में डिप करें और फिर जब उसका पीला पदार्थ निकल जाए, तो उसका जेल निकाल कर कटोरी में डाल लें।
- अब इसमें एक विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके डालें। फिर गुलाब जल मिक्स कर दें।
- अब आप इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगएं। जेल लगाते वक्त चेहरे की हल्की मसाज करें। 2 मिनट मसाज करने के बाद जेल को 20 से 25 मिनट के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें।
- इसके बाद आप चेहरे को वॉश करें और चेहरे पर अच्छी तरह से स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर लगा लें।
- यदि आप नियमित रूप से इस उपाय को ट्राई करती हैं, तो आपको जल्दी ही अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिल जाएगा।

झाइयों पर फेस जेल लगाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- यह जेल विटामिन-सी से भरपूर होता है। इसे चेहरे पर रात के वक्त लगाएं। धूप में इस जेल को लगाकर जाएंगी तो स्किन टैन हो जाएगी।
- इस फेस जेल को तब ही चेहरे पर लगाएं, जब आपके चेहरे पर कोई घाव, मुंहासे या फिर संक्रमण न हो। जब त्वचा संबंधित दिक्कत सही हो जाए तब आप इस जेल को लगा सकती हैं।
- इस बात का ध्यान रखें कि इस जेल से आपके चेहरे पर ग्लो आ सकता है, मगर आप यदि इसे चेहरे पर निखार के लिए प्रयोग कर रही हैं, तो आपकी सोच गलत है।
- आप इस जेल को ओवरनाइट चेहरे पर लगाकर न रखें। इस जेल को लगाकर चेहरे पर रातभर रखने से आपकी स्किन पर रैशेज आ जाते हैं।
नोट- चेहरे पर यह जेल लगाकर कभी भी हॉट टॉवल ट्रीटमेंट न लें। इससे आपके चेहरे की पहली परत टैन हो जाता है। यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए नुस्खे का प्रयोग आप किसी स्किन एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य ब्यूटी, स्किन और हेयर केयर पर आधारित लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
झाइयों के लिए
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों