
डिलीवरी के बाद कई महिलाओं को चेहरे पर झाइयों या काले धब्बों की समस्या होने लगती है। हार्मोनल बदलाव, नींद की कमी और थकान का असर सीधे त्वचा पर दिखता है, खासकर गालों पर। ऐसे में अगर आपको भी लगने लगा है कि प्रेग्नेंसी के बाद आपके चेहरे की चमक कम हो गई है और काले धब्बे उभर आए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में बताया आसान घरेलू नुस्खा आपकी मदद कर सकता है। इसके बारे में हमें नेचुरोपैथी फिजिशियन डॉक्टर नवनीत कौर भाटिया (डॉ. क्युर्स होलिस्टिक हेल्थकेयर, फरीदाबाद) बता रही हैं।
इस खास नुस्खे की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे सिर्फ 2 चीजों से तैयार किया जा सकता है और दोनों ही आसानी से घर में मिल जाती हैं। पहली सामग्री पानी और दूसरी दालचीनी है। दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन की डेड सेल्स हटाने, ब्लड सर्कुलेशन सही करने और डार्क स्पॉट्स को हल्का करते हैं।

यह भी पढ़ें- Skin care : चेहरे के काले धब्बे की समस्या हो सकती हैं कम, इन टिप्स को करें फॉलो
दालचीनी सिर्फ मसाला ही नहीं, बल्कि त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है। खासतौर पर झाइयों और काले धब्बों की समस्या में इसके कई फायदे हैं।
यह भी पढ़ें- चेहरे के काले धब्बे अब और नहीं! आप भी झाइयों से हो गई हैं परेशान, तो घर पर बनी इस क्रीम का करें इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, बहुत ज्यादा ड्राई है या एक्ने-प्रोन है, तो इस नुस्खे का इस्तेमाल न करें। पहली बार लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि दालचीनी थोड़ी तेज प्रकृति की होती है। हफ्ते में 1 बार से ज्यादा इसका इस्तेमाल न करें। रेगुलर केयर और घरेलू नुस्खों की मदद से आप प्रेग्नेंसी के बाद भी अपनी त्वचा की खूबसूरती वापस पा सकती हैं।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।