herzindagi
papaya  seeds  ke  fayde

Celeb Beauty Tips: पपीते के बीज से इस तरह रिमूव करें चेहरे की झुर्रियां

चेहरे पर यदि झुर्रियां आ रही हैं तो आपको एक बार एक्‍सट्रेस शीबा आकाशदीप द्वारा बताए गए इस होममेड फेस पैक को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए। 
Updated:- 2021-06-28, 13:58 IST

बूढ़ा दिखना कोई भी महिला नहीं चाहती है, मगर उम्र के 30वें पड़ाव पर पहुंचने पर शरीर में कई बदलाव होते हैं, जिनका प्रभाव त्‍वचा पर भी पड़ता है। वहीं उम्र के 35वें पड़ाव पर पहुंचते-पहुंचते त्‍वचा में पहले जैसा कसाव नहीं रहता है और झुर्रियों की समस्‍या होने लग जाती है।

हालांकि, बाजार में आपको बहुत सारे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स मिलेंगे जो चेहरे की झुर्रियों को कम करने का दावा करते हैं। मगर यह ज्‍यादा प्रभावशाली नहीं होते हैं। ऐसे में अगर आप कोई आसान और असरदार घरेलू नुस्‍खा तलाश रही हैं तो एक्‍ट्रेस शीबा आकाशदीप ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर एक एंटी-एजिंग फेस पैक के बारे में बताया है।

यह फेस पैक आप पपीते के बीज से तैयार कर सकती हैं। इस फेस पैक को तैयार करने की सरल विधि इस प्रकार है-

papaya  seeds  to  treat  face  wrinkles

पपीते के बीज का फेस पैक

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच पपीते के बीज का पेस्‍ट
  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद

विधि

  • सबसे पहले पपीते के बीज का पेस्‍ट तैयार कर लें।
  • अब एक बाउल में इस पेस्‍ट को लें और उसमें एलोवेरा जेल और शहद मिक्‍स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं।
  • 20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश कर लें।
  • हफ्ते में एक बार यदि आप इस फेस पैक का इस्‍तेमाल करेंगी तो आपकी त्‍वचा में कसाव आ जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें: मुंहासे और ब्लैकहेड्स से बचने के लिए लगाएं 'मैंगो फेस पैक'

how  to  use  papaya  seeds

पपीते के बीज के फायदे-

  1. पपीते के बीज में लगभग 2.6 ग्राम प्रोटीन होता है। इससे त्‍वचा में कसाव आता है।
  2. पपीते के बीज में विटामिन-सी की लगभग 11.7 एमजी मात्रा होती है। इससे त्‍वचा का रंग निखरता है।
  3. पपीते के बीज एंटीइंफ्लेमेटरी होते हैं। यदि त्‍वचा में कहीं सूजन है तो इनका उपयोग करने से फायदा होगा।
  4. पपीते के बीज में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से झुर्रियां कम हो जाती हैं।
  5. त्‍वचा को एक्‍सफोलिएट करने के लिए भी पपीते के बीज का इस्‍तेमाल किया जा सकता है।
  6. पपीते के बीज में विटामिन-ए भी पाया जाता है। यदि आपको मुंहासे की समस्‍या है या फिर मुंहासे के दाग-धब्‍बे आपकी खूबसूरती को प्रभावित कर रहे हैं तो यह बीज आपकी समस्‍या को हल कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: Celeb Beauty Tips: गर्मियों के मौसम में त्‍वचा पर इस तरह बर्फ लगाने से होंगे कई फायदे

papaya  seeds  benefits  for  skin

पपीते के बीज को इस्‍तेमाल करने के अन्‍य तरीके-

1. डेड स्किन रिमूव करने के लिए इस तरह करें इस्‍तेमाल-

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच पपीते के बीज का पेस्‍ट
  • 1/2 छोटा चम्‍मच नींबू का रस

विधि

इन दोनों सामग्रियों को मिक्‍स करें और चेहरे पर उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। यदि हफ्ते में एक बार इस फेस पैक का इस्‍तेमाल करती हैं तो आपको डेड स्किन की समस्‍या में राहत मिल जाएगी।

View this post on Instagram

A post shared by Sheeba Akashdeep Sabir (@simplysheeba)

2. त्‍वचा का रंग निखारने के लिए ऐसे करें इस्‍तेमाल

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच पपीते के बीज का पेस्‍ट
  • 1 छोटा चम्‍मच नारियल का तेल
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद

विधि

एक बाउल में इन तीनों सामग्रियों को लें और अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। फिर इसे चेरहे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरे को वॉश कर लें। आप इस फेस पैक का इस्‍तेमाल हफ्ते में एक बार करती हैं तो धीरे से त्‍वचा के रंग में निखार आ जाएगा।

नोट- अगर आपकी त्‍वचा सेंसिटिव है तो बिना स्किन एक्‍सपर्ट से परामर्श किए, पपीते के बीज का किसी भी तरह से त्‍वचा पर प्रयोग करने से बचें। नॉर्मल स्किन वालों को भी पहले पैच टेस्‍ट करना चाहिए और फिर ऊपर बताए गए किसी भी नुस्‍खे को ट्राई करना चाहिए।

यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Story Inputs - Sheeba Akashdeep Sabir/ Instagram

Image Credti: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।