
चेहरे पर पिंपल या ब्लैकहेड्स हों तो इससे सुंदरता पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए महिलाएं इन दोनों ही समस्याओं से बचने के लिए तरह-तरह के नुस्खे और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती रहती हैं। हालांकि, कुछ महिलाओं को किसी भी नुस्खे और ब्यूटी प्रोडक्ट्स से फायदा नहीं मिलता है। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप द्वारा बताए गए इस आसान घरेलू नुस्खे को एक बार जरूर आजमा कर देखें।
शीबा आकाशदीप ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर मुंहासे और ब्लैकहेड्स की समस्या को रोकने का एक आसान उपाय बताया है। आप भी इसे अपना सकती हैं।

सामग्री
विधि
इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में त्वचा को ठंडक पहुंचाएगा ये फेस पैक
इसे जरूर पढ़ें: ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये ओवरनाइट फेस पैक
केवल मुंहासों और ब्लैकहेड्स के लिए ही नहीं बल्कि मैंगो फेस पैक त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है-
1. एंटी एजिंग होता है मैंगो फेस पैक-
आम में विटामिन-सी और विटामिन-ए होता है। यह दोनों ही तत्व त्वचा में कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ाते हैं। इससे त्वचा में कसाव बना रहता है और झुर्रियों की समस्या में राहत मिलती है। आम त्वचा को फ्री रेडिकल्स से पहुंचने वाले नुकसान से भी बचाता है।
2. त्वचा की सूजन को करता है कम-
अगर आपकी त्वचा में कील-मुंहासों की समस्या है तो आम का फेस पैक लगाने से उसकी सूजन और दर्द में राहत मिल सकती है। आपको बता दें कि आम में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं।
View this post on Instagram
3. यह फेस पैक त्वचा पर सनस्क्रीन का काम करता है-
आम में एंटी ऑक्सीडेंट्स का खजाना होता है। यह त्वचा को सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से भी बचाता है और टैनिंग नहीं होने देता है।
4. चेहरे को ग्लोइंग बनाता है ये फेस पैक-
इस फेस पैक में दही की मौजूदगी इसे त्वचा के लिए और भी फायदेमंद बना देती है। आपको बता दें कि दही में जिंक होता है। यह एंटी इंफ्लामेटरी होता है। यह त्वचा को नेचुरल ग्लो देता है और किसी भी तरह के फंगल इंफेक्शन को होने से रोकता है।
5. त्वचा को हाइड्रेटेड और मॉइस्चराइज रखता है-
इस फेस पैक में आम और दही के अलावा शहद भी पड़ा होता है। शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है। इससे डैमेज त्वचा रिपेयर होती है। त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे भी इस फेस पैक को लगाने से दूर हो जाते हैं।
नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इसे फेस पैक को लगाने पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर करें। आप किसी स्किन एक्सपर्ट से परामर्श भी कर सकती हैं।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।