नेल आर्ट के ये लेटेस्ट डिजाइंस न्यू ईयर पार्टी के लिए हैं परफेक्ट

नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए समय-समय पर उनकी देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आप मैनीक्योर करवाते ही नेल आर्ट करवा सकती हैं।

latest new year nail art designs in hindi

अप-टू-डेट दिखना तो हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए फैशन ट्रेंड्स को फॉलो भी करते हैं। वहीं नया साल आने वाला है और इसके लिए हम कई पार्टियों का हिस्सा भी बनते हैं। बता दें कि अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए आजकल तरह-तरह के नेल आर्ट का चलन काफी हद तक बढ़ गया है।

रोजाना आपको इसके नए-नए डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। वहीं अगर आप भी न्यू ईयर के लिए नेल आर्ट करवाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं नेल आर्ट के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस जिसे आप न्यू ईयर पर कर सकती हैं ट्राई।

नेल आर्ट डिजाइन 1

new year nail art design

बोल्ड दिखने के साथ-साथ अगर पार्टी करना भी पसंद करती हैं तो इस तरह के नेल आर्ट डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। बता दें कि इस तरह के डिजाइन बनाने की जगह आप नेल स्टीकर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :यह आईसक्रीम नेल आर्ट डिजाइन्स देंगे आपके नेल्स को एकदम डिफरेंट लुक

नेल आर्ट डिजाइन 2

new year nail art design

पेस्टल नेल आर्ट डिजाइन आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप कुछ सिंपल और सोबर डिजाइन के नेल आर्ट को पसंद करती हैं तो इस तरह का डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। साथ ही आप चाहे तो केवल एक नेल पर शिमर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। (नेल आर्ट के नए डिजाइंस)

नेल आर्ट डिजाइन 3

new year nail art design

डबल शेड नेल आर्ट डिजाइन देखने में काफी बोल्ड लुक देते हैं और इसे बनाने के लिए आप टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस पर बना ये डिजाइन बनाने के लिए आप टूथपिक या धागे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

नेल आर्ट डिजाइन 4

new year nail art design

मल्टी-कलर नेल आर्ट आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। देखने में ये बेहद स्टाइलिश नजर आता है। अगर आपकी न्यू ईयर पार्टी की ड्रेस लाइट कलर की है तो इस तरह का नेल आर्ट डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा।(नेल पोलिश के नए कलर)

इसे भी पढ़ें :शादी में हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए ट्राई करें ये नेल आर्ट

नेल आर्ट डिजाइन 5

new year nail art design

अगर आप सोबर और विंटर थीम को दर्शाना चाहती हैं तो इस तरह के नेल आर्ट डिजाइन को आप चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरह के नेल आर्ट को बनाने के लिए आप टेप और टूथपिक की मदद से बना सकती हैं। इस तरह के नेल आर्ट डिजाइन पर आप स्टोन भी लगवा सकती हैं। ऐसा करने से यह और ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगे।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये न्यू ईयर पार्टी के लिए नेल आर्ट के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP