गर्मी में खरबूजे के आइसक्यूब को स्किन केयर रूटीन में करें शामिल, मिलेंगे ये फायदे

अगर आप गर्मी के मौसम में खरबूजे का आइसक्यूब बनाकर उसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हैं तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं। जानिए इस लेख में।

muskmelon ice cubes skin care tips

गर्मी के मौसम में आपको सिर्फ अपनी सेहत ही नहीं, बल्कि स्किन का भी उतना ही बेहतर तरीके से ख्याल रखना होता है। यह एक ऐसा मौसम होता है, जब सूरज की तेज धूप आपकी स्किन को परेशान कर सकती है। सनटैन से लेकर सनबर्न तक, आपको कई तरह की स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अमूमन यह देखने में आता है कि जब गर्मी का मौसम आता है तो हम सभी कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स को अपनी किट में शामिल करते हैं। जबकि आप कुछ नेचुरल उपायों को अपनाकर भी अपनी स्किन को पैम्पर कर सकते हैं।

मसलन, इस मौसम में खरबूजे से बने आइस क्यूब का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। खरबूजा गर्मी में आसानी से अवेलेबल होता है और इसे स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको खरबूजा आइस क्यूब से स्किन को मिलने वाले कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में बता रहे हैं-

स्किन को मिलता है हाइड्रेशन

Skin hydration ()

खरबूजे में वाटर कंटेंट अच्छा होता है, इसलिए यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है। जब आप खरबूजे से आइसक्यूब बनाकर उसे अपनी स्किन पर अप्लाई करते हैं तो इससे ना केवल आपको ठंडक मिलती है, बल्कि इसके हाइड्रेटिंग इफेक्ट भी होता है।

स्किन को बनाए यूथफुल

खरबूजा आइस क्यूब आपकी स्किन को अधिक यंगर व यूथफुल दिखाने में भी मददगार है। दरअसल, खरबूजे विटामिन ए और सी जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट पर्याप्त मात्रा में होते हैं। ये ना केवल फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं, बल्कि ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने आपकी स्किन को यंगर बनाए रखते हैं।

इसे भी पढ़ें: डल स्किन को ब्राइट बनाने के लिए करें ये काम

स्किन होती है ब्राइटन

Ice cubes for musk melon

एक ब्राइटन स्किन की चाहत तो हम सभी की होती है। ऐसे में मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स की जगह आप खरबूजे से बने आइस क्यूब का इस्तेमाल करें। इसमें पाया जाने वाला विटामिन सी स्किन को ब्राइटन बनाने में मदद करता है। अगर खरबूजे के आइस क्यूब को नियमित रूप से स्किन पर लगाया जाए तो इससे काले धब्बों को हल्का करने और एक समान त्वचा टोन प्राप्त करने में मदद मिल सकती है।

मिलता है आराम

खरबूजा आइस क्यूब का कूलिंग इफेक्ट होता है, जो स्किन को शांत और आराम महसूस करवा सकता है। खासतौर से, सूरज के संपर्क में आने के बाद जब आपको स्किन में जलन या गर्मी का अहसास होता है तो ऐसे में खरबूजा आइस क्यूब का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: स्किन ब्राइटनिंग के लिए इन तरीकों से इस्तेमाल करें एलोवेरा जेल

खरबूजा आइस क्यूब को ऐसे करें इस्तेमाल

Glowing skin for summer care

घर पर खरबूजे से आइस क्यूब बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए पहले ताजे खरबूजे के टुकड़ों को पीसकर प्यूरी बना लें। अब इस प्यूरी को आइस क्यूब ट्रे में डालें और फ्रीज होने दें। अब अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करें। खरबूजा आइस क्यूब लें और इसे एक साफ कपड़े में लपेट लें। अब इस आइस क्यूब को धीरे-धीरे अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में रब करें। कुछ देर ऐसा करें। अब अपने चेहरे को थपथपाकर सुखाएं और स्किन पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP