नूरानी चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हम सभी महिलाओं की होती है, मगर इस भागदौड़ भरी जिंदगी और कैमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स की वजह से हमारी यह ख्वाहिश मन में ही रह जाती है। हमारे पास न इतना वक्त होता है कि अपनी त्वचा की देखभाल के लिए निकाल सकें और न ही हम स्किन केयर प्रोडक्ट्स के बारे में इतनी गहरी जानकारी रखते हैं कि अपनी स्किन टाइप और जरूरत के हिसाब से उन्हें इस्तेमाल कर सकें। वैसे भी बाजार में इतने सारे प्रोडक्ट्स आ रहे हैं कि किसी एक विकल्प को चुनने में हम कंफ्यूज हो जाते हैं। ऐसे में होमरेमेडीज सदा ही हमारी मदद करती हैं। हम आपको पहले भी चेहरे की त्वचा की देखभाल के लिए ढेरों होमरेमेडीज बता चुके हैं, मगर आज इस लेख में हम आपको मोरक्कन स्किन केयर रूटीन बताएंगे, जो बहुत ही आसान और असरदार है।
आर्गन ऑयल फेस टोनर
सामग्री
- 1 कप नारियल का पानी
- 4 बूंद आर्गन एसेंशियल ऑयल
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
विधि
एक स्प्रे बॉटल लें और उसमें नारियल पानी, आर्गन एसेंशियल ऑयल और गुलाब जल आदि मिक्स कर लें। फिर आप इस मिश्रण से रोजाना चेहरे की टोनिंग करें। इस होममेड स्किन टोनर से आपका चेहरा डीप क्लीन होने के साथ ही डीप मॉइश्चराइज भी हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- Beauty Expert: सर्दियों में भी काली पड़ रही त्वचा तो बहुत काम आएंगे ये नुस्खे
ऑलिव फेस स्क्रब सोप
यह एक विशेष प्रकार का साबुन होता है, जो त्वचा के लिए बहुत ज्यादा फयदेमंद होता है। बाजार में यह आपको Savon Beldi Hammam Soap के नाम से मिल जाएगा, मगर आप इसे घर पर भी तैयार कर सकती हैं। इस साबुन को बनाने में जो सामग्री का इस्तेमाल होता है, वह आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। चलिए हम आपको इस साबुन को घर पर बनने की विधि बताते हैं-
सामग्री
- 1/2 कप ब्लैक ऑलिव
- 1 कप पानी
- 2 1/2 कप ऑलिव ऑयल
- 7 बड़ा चम्मच बी वैक्स डालें
- 4 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल डालें
विधि
सबसे पहले ऑलिव को मिक्सी ग्राइंडर में पीस लें और फिर इस मिश्रण में ऑलिव ऑयल डालें और इसे गरम करें। फिर इसमें बी वैक्स डालें और इसे तब तक पकाएं जब तक यह अच्छी तरह थिक न हो जाए। 30 मिनट इसे गैस पर पकाएं और फिर अगले 5 घंटे के लिए किसी बर्तन में ढक कर रख दें फिर आप इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल डालें और इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। अब आप इस साबुन से चेहरे को स्क्रब करें। आपका चेहरा चिकना और चमकदार हो जाएगा। ड्राई स्किन वालों के लिए तो यह साबुन किसी वरदान से कम नहीं है। बस आपको थोड़ी सी मात्रा में ही इसे चेहरे पर लगाना है।
क्ले मास्क लगाएं
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच क्ले
- 1 छोटा चम्मच दही
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
- 4 बूंद रोज मैरी एसेंशियल ऑयल
विधि
एक बाउल लें और उसमें क्ले, दही, गुलाब जल, एसेंशियल ऑयल आदि को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब आप इसे चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए सूखने दें। फिर आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें। यदि क्ले सूख गई है तो चेहरे को रगड़ने की जगह पर आप हाथों से आहिस्ता-आहिस्ता उसे मलें और क्ली को रिमूव कर दें। इससे चेहरे पर जो भी एक्सट्रा ऑयल या चिकनाई होगी वह क्लीन हो जाएगी और चेहरे के ओपन एवं लार्ज पोर्स भी कंप्रेस हो जाएंगे। ड्राई स्किन पर भी आप इस मास्क को लगा सकी हैं, मगर बाद में चेहरे की ठीक से मसाज भी करें।
इसे जरूर पढ़ें- Dark Face: इन 5 चीजों को लगाने से चेहरे पर आ सकता है कालापन
गुलाब के तेल से मसाज करें
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच नारियल का तेल
- 4 बूंद गुलाब एसेंशियल ऑयल
विधि
नारियल का तेल और गुलाब एसेंशियल ऑयल को मिक्स करें और फिर इस तेल से चेहरे की अच्छी तरह से मसाज करें। मसाज करने से आपके एक नहीं कई फायदे होंगे। आपकी ढीली त्वचा में कसाव आ जाएगा। त्वचा पर ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाएगा, जिससे त्वचा का रंग निखरेगा। मसाज करने से त्वचा में लार्ज पोर्स की समस्या में भी आपको राहत मिलेगी, साथ ही त्वचा की ड्राईनेस भी दूर हो जाएगी।
नोट- ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे से आपको इंस्टेंट लाभ प्राप्त नहीं होगा। नियमित इसका प्रयोग करने पर आपको जल्दी ही अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। सेंसिटिव स्किन वालों को पहले एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए और सभी को कोई भी नुस्खा अपनाने से पूर्व स्किन पैच टेस्ट भी जरूर कर लेना चाहिए।इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों