लार्ज पोर्स की समस्या है तो सुबह उठते ही नियमित करें यह 1 काम

चेहरे पर बड़े रोम छिद्रों की वजह से त्‍वचा में ढीलापन आ रहा है और सुंदरता प्रभावित हो रही है तो आपको एक बार एक्‍सपर्ट द्वारा बताए गए इस नुस्‍खे को जरूर आजमा कर देखना चाहिए।

large pores on skin treatment pics

त्‍वचा पर होने वाली समस्‍याएं अनगिनत हैं, जिनमें से एक है बड़े रोम छिद्र होना। अमूमन ऐसा उनके साथ होता है, जिनकी त्‍वचा ऑयली होती है। रोम छिद्रों के बड़ा होने पर और भी कई समस्‍याएं उत्‍पन्‍न हो जाती हैं। जैसे त्‍वचा में ढीलापन आना और मुंहासे की समस्‍या होना।

जाहिर है, आप नहीं चाहेंगी कि आपको इनमें से कोई भी दिक्‍कत हो और सबसे अव्‍वल बात तो यह है कि आप कभी भी वक्‍त से पहले बूढ़ा नजर आना कभी नहीं चाहेंगी। इसलिए यदि आपके भी पोर्स बड़े हैं, तो अपको ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ की बताए गए इस एक नुस्‍खे को नियमित अपने चेहरे पर अपनाएं।

best solution for large pores on skin

रोम छिद्रों को छोटा करने का नुस्‍खा

पूनम जी कहती हैं, 'जब आप सुबह सो कर उठती हैं, तो आपके टी-जोन एरिया में ऑयल नजर आता होगा। यह ऑयल आपकी त्‍वचा के लिए खराब नहीं होता है और आप इसी ऑयल से चेहरे की 5 मिनट मसाज करें। ऐसा यदि आप नियमित करती हैं तो आपकी स्किन पोर्स का साइज छोटा होने लग जाएगा।'

कैसे करनी है मसाज?

आपको एंटी क्‍लॉक वाइस और क्‍लॉक वाइस चेहरे की मसाज करनी है। 5 मिनट सुबह ऐसा नियमित करने पर आपको जल्‍दी ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे। इससे केवल आपकी स्किन के पोर्स का साइज ही छोटा नहीं होगा बल्कि आपकी त्‍वचा में रक्‍त का संचार भी बेहतर होगा। इससे आपकी त्‍वचा में कसाव आएगा और त्‍वचा की रंगत भी निखरेगी।

इसे जरूर पढ़ें-Myths & Facts: त्‍वचा के लिए तुलसी फायदेमंद है या नुकसानदायक, एक्‍सपर्ट से जानें

large pores on skin treatment

इस बात का रखें ध्‍यान

अगर आपके चेहरे पर मुंहासे निकले हैं तो ऐसा न करें। कई बार मुंहासों से रिसने वाला पानी जब त्‍वचा के अन्‍य स्‍थान पर लगता है तो उससे मुंहासे और भी ज्‍यादा बढ़ जाते हैं। इसलिए जब मुंहासे ठीक हो जाएं तब आपको ऐसा करना चाहिए।

क्‍या होंगे फायदे?

  • आपकी त्‍वचा में जो ढीलापन है वह कम हो जाएगा।
  • इससे त्‍वचा में एजिंग स्‍पॉट्स की समस्‍या भी कम होगी।
  • आपकी त्‍वचा में चमक आएगी और निखार भी बढ़ेगा।
  • इस प्रक्रिया से आपके चेहरे की मसल्‍स रिलैक्‍स होंगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP