herzindagi
how to get coloured hair steps

मेहंदी में चुकंदर का रस डालने से बालों में आता है कैसा रंग? आप भी जानें

सफेद बालों को कलर करने के लिए घर पर इस तरह करें मेहंदी का इस्‍तेमाल। 
Editorial
Updated:- 2022-09-23, 14:19 IST

सफेद बालों की परेशानी से वर्तमान समय में लगभग हर उम्र की महिला जूझ रही है। ऐसे में बाजार में आपको हेयर कलर में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी, मगर केमिकल बेस्ड हेयर कलर्स आपके बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप घर पर भी हेयर कलर बना कर लगा सकती हैं। खासतौर पर अगर आपको काले की जगह बरगंडी बाल चाहिए हैं, तो आप हिना के प्रयोग से यह रंग पा सकती हैं।

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपके बाल कैसे बिना हेयर कलर के बरगंडी हो जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- बालों को सॉफ्ट और शाइनी रखने के लिए होने वाली दुल्हन इन टिप्स को रखें ध्यान

mehndi henna with chukandar homemade hair colour

बालों के लिए हेयर कलर कैसे बनाएं?

सामग्री

  • 1 कटोरी हिना पाउडर
  • 1 कटोरी चुकंदर का रस
  • 1 छोटा चम्मच आंवला पाउडर

विधि

  • एक लोहे की कटोरी में हिना पाउडर के साथ आप चुकंदर का रस और आंवला पाउडर(आंवला का पाउडर बनाने का तरीका) मिक्स करके रख लें।
  • फिर इस मिश्रण को रातभर के लिए ढककर रख लें। सुबह जब आप देखेंगी तो पाएंगी कि मिश्रण डार्क कलर का हो चुका होगा।
  • इसके बाद आपको इस मिश्रण को बालों की रूट्स को एक इंच छोड़कर लगाना शुरू करना है और लेंथ तक लगाना है।
  • इसके बाद आप 1 घंटे तक इस मिश्रण को बालों में लगा रहने दें और फिर बाद में साधारण पानी से बालों को वॉश कर लें।

कैसे लगाएं बालों में कलर?

  • आपको पहले ही बालों को वॉश कर लेना है। शैंपू से बालों को वॉश करें और फिर उन्हें नेचुरली सुखा लें।
  • इसके बाद आप हाथों में ग्लव्स पहन लें और बालों में इस कलर को ब्रश की मदद से लगाएं।
  • आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि बालों की रूट्स पर यह कलर न लगे। इसलिए 1 इंच का गैप देकर आप इस कलर को लगाना शुरू करें।
  • अब आप केवल 1 घंटे तक बालों में इस कलर को लगा कर रखें और फिर बालों को वॉश कर लें।
  • इस बात का भी ध्‍यान रखें कि जब बालों में कलर सूख रहा हो तो उसे फोल्ड न करें, ऐसा करने से वह टूट भी सकते हैं।
  • इस कलर को बालों में 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक ही रखें क्योंकि इससे ज्यादा रखने पर आपके बाल बहुत अधिक ड्राई हो जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- कलर्ड बालों के लिए ये हेयर स्टाइल रहेंगे बेस्ट

homemade chukandar hair colour

कलर लगाने के बाद क्या करें?

  • मेहंदी बालों को ड्राई करती है, इसलिए जैसे ही आप बालों को वॉश कर लें, उसके बाद नेचुरली उन्‍हें सूखने दें और फिर बालों में तेल(हेयर ऑयलिंग के लाभ) लगा लें।
  • बेस्‍ट होगा कि आप मेहंदी लगे हुए बालों के ऊपर किसी भी तरह के हीटिंग ट्रीटमेंट को न लें।
  • मेहंदी की तासीर ठंडी होती है, इसलिए आपको रात की जगह सुबह के समय यह हेयर कलर ट्रीटमेंट लेना चाहिए।

क्या होंगे फायदे?

  • इस हेयर कलर को लगाने के बाद आपके बालों में बरगंडी कलर आएगा।
  • इसके साथ ही बालों में चमक भी आ जाएगी।
  • बालों में अगर डैंड्रफ की समस्या है तो वह भी कम हो जाएगी।
  • बालों का झड़ना भी कम होगा।
  • दो मुंहे बालों की समस्या भी कम हो जाएगी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।