
कोई भी बूढ़ा दिखना नहीं चाहता है। खासतौर पर महिलाएं अपनी सुंदरता के साथ किसी भी तरह से समझौता नहीं करती हैं। फिर चाहे उम्र 30 वर्ष हो या फिर 60 वर्ष, मगर कम उम्र में ही यदि बुढ़ापे की निशानियां नजर आने लग जाएं तो चिंताएं बढ़ जाती हैं।
आमतौर पर बहुत सी महिलाओं की शिकायत होती है कि उनके बाल सफेद हो गए हैं। ऐसे में वे बालों को काला करने के नए-नए विकल्प तलाशती रहती हैं। इतना ही नहीं, बहुत सी महिलाओं को हेयर डाई और हेयर कलर से भी परेशानी होती है, इसलिए बालों के सफेद रंग को रंगने के लिए लोग मेहंदी का भी प्रयोग करते हैं।
हालांकि, मेहंदी से बाल काले होने की जगह लाल हो जाते हैं, ऐसे में महिलाएं यह जानना चाहती हैं कि मेहंदी के प्रयोग से नेचुरली बालों को काला कैसे किया जा सकता है। इस विषय पर एरोमा एवं नेचरो थेरेपिस्ट डॉक्टर मनोज दास ने अपने यूट्यूब चैनल में एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में डॉक्टर मनोज ने बताया है कि कैसे मेहंदी में मात्र 3 चीजों को मिक्स करके आप बालों को सफेद से डार्क ब्राउन कर सकती हैं। वीडियो में डॉक्टर मनोज कहते हैं, 'मेहंदी से बालों को कभी भी काला रंग नहीं मिल सकता है, मगर मेहंदी में कुछ ऐसे हर्ब्स मिलाए जा सकते हैं, जिससे मेहंदी का रंग डार्क हो जाता है और बाला डार्क ब्लैक ब्राउन नजर आने लगते हैं।'
इसे जरूर पढ़ें: बालों से लेकर हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए घर पर बनाएं हिना पाउडर

इसे जरूर पढ़ें: इन घरेलू नुस्खों से आपकी ऑयली स्कैल्प बालों को नहीं पहुंचा पाएगी नुकसान
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इस होम रेमेडी को जरूर आजमा कर देखें और इसी तरह और भी घरेलू नुस्खे जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।