डायमंड फेस पर मेकअप करते समय इन बातों का दें ध्यान

अगर आपका फेस शेप डायमंड है तो आप इन मेकअप टिप्स को फॉलो करके परफेक्ट लुक पा सकती हैं।

makeup tips for diamond face shape
makeup tips for diamond face shape

महिलाएं अमूमन अपने लुक को ब्यूटीफुल बनाने के लिए मेकअप करना पसंद करती हैं। लेकिन मेकअप में आपका लुक केवल तभी अच्छा लग सकता है, जब आप अपने फेस शेप के अनुसार मेकअप करती हैं। मसलन, राउंड फेस पर मेकअप को अलग तरह से अप्लाई किया जाता है, जबकि डायमंड फेस की महिलाओं को एक अलग तरह से मेकअप करना चाहिए। डायमंड फेस शेप की महिलाओ को चीकबोन्स पर चौड़ा होता है, जबकि जॉलाइन और फोरहेड संकीर्ण होता है।

Using of makeup tips in hindi

इन महिलाओं को मेकअप कुछ इस तरह से करना होता है कि वह अपने फेस शेप को आसानी से बैलेंस कर सके। डायमंड फेस शेप की महिलाओं को मेकअप करते हुए कंटूरिंग पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको डायमंड फेस की महिलाओं को मेकअप करने के आसान टिप्स के बारे में बता रही हैं-

सही हो कंटूरिंग

makeup tips for diamond face women

डायमंड फेस शेप की महिलाओं का माथा छोटा व पतला, जबकि चीकबोन्स चौड़े होते हैं। वहीं, चिन पार्ट प्वाइंटेड होता है। इसलिए जब आप कंटूरिंग करती हैं तो आपको यह ध्यान देना चाहिए कि चिन पर कंटूरिंग की जाती है और इससे माथे को थोड़ा ब्रॉड लुक दिया जाता है। वहीं, चीकबोन्स को एक बैलेंस लुक देने के लिए वहां पर भी कंटूरिंग की जाती है।

ऐसी हो आईब्रो

Eye brown tips for women

जब आप मेकअप कर रही हैं तो उस दौरान आपकी आईब्रो का शेप भी पूरे लुक पर असर डाल सकता है। डायमंड फेस शेप की महिलाएं अपनी आईब्रो नेचुरल या आर्च लुक दे सकती हैं। इस तरह की आईब्रो आपके फेस शेप को अधिक आकर्षक बनाएगी।

इसे ज़रूर पढ़ें-एक्सपर्ट से जानें ये आसान ब्यूटी और मेकअप टिप्स

जब लगाएं ब्लश

Brush using tips for women

मेकअप करते समय ब्लश लगाना एक बेहद ही महत्वपूर्ण पार्ट है। लेकिन ब्लश लगाते समय भी आपको अपने फेस शेप पर ध्यान देना चाहिए। मसलन, डायमंड फेस शेप की महिलाओं को ब्लश को अपने चीकबोन्स के नीचे के गड्ढों में नहीं लगाना लगाएं, बल्कि इसे चीक्स के एप्पल पर पर लगाएं। साथ ही, डायमंड फेस शेप की महिलाओं को हल्के या चमकीले गुलाबी रंग के बजाय टैनी पीच व ब्राउन ब्लश का प्रयोग करना चाहिए। हमेशा ऐसे ब्लश से बचना चाहिए, जो शाइनी हों।

हाईलाइटर का करें कम से कम इस्तेमाल

डायमंड फेस शेप की महिलाओं को मेकअप के दौरान हाईलाइटर या अन्य शाइनी मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए। दरअसल, ऐसी महिलाओं का फेस शेप काफी शॉर्प होता है और अगर आप हाईलाइटर इस्तेमाल करेंगी तो इससे आपके फेस के कट्स अधिक हाईलाइट होंगे।

ऐसी हो लिपस्टिक

makeup tips for women

मेकअप करते समय आपकी लिपस्टिक का कलर व उसे लगाने का तरीका भी काफी अहम् होता है। जब भी आप लिप लाइनर अप्लाई करती हैं, तो आपको हमेशा अपने लिप्स के नेचुरल लाइन के ऊपर ही लाइनर लगाना चाहिए। ध्यान दें कि अगर मेकअप करते समय आपके लिप्स बहुत दिखते हैं, तो इससे आपकी चिन और भी अधिक पतली दिख सकती है। वहीं ब्राइट या ग्लॉसी लिप कलर के बजाय न्यूट्रल टोन में मैट लिपस्टिक का इस्तेमालकरें। यह कलर्स डायमंड शेप की महिलाओं पर अधिक अच्छे लगते हैं।

हेयरस्टाइल पर भी करें फोकस

आमतौर पर, यह देखने में आता है कि महिलाएं मेकअप करते समय सिर्फ अपने चेहरे पर ही फोकस करती हैं, जबकि उनका हेयरस्टाइल भी उतना ही अहम् है। इससे आपका पूरा फेस लुक बैलेंस होता है। मसलन, अगर आपका फेस शेप डायमंड हैं तो आपको शॉर्ट हेयरस्टाइल को अवॉयड करना चाहिए। अगर आप शॉर्ट हेयरस्टाइल चाहती ही हैं, तो आप ऐसा बॉब लुक चुनें, जो आपकी जॉलाइन के ठीक नीचे तक हो।

इसे ज़रूर पढ़ें-सोने से पहले जरूर फॉलो करें ये 5 ब्यूटी टिप्स, हमेशा ग्लो करेगी स्किन

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, instagram

Recommended Video

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP