डायमंड शेप वाली महिलाओं को ट्राई करने चाहिए ये हेयरस्टाइल्स

डायमंड फेस शेप की खासियत होती है कि उसके फीचर शार्प और आकर्षक होते हैं। ऐसे चेहरे पर किस तरह की हेयरस्टाइल्स अच्छी लगेंगी आइए जानें।
Ankita Bangwal

डायमंड फेस शेप, ओवल और गोल चेहरे दोनों के समान होता है, लेकिन थोड़े अंतर के साथ। डायमंड फेस शेप में स्ट्रॉन्ग चीकबोन्स होते हैं जो माथे और ठुड्डी को पतला बनाते हैं। ऐसे फेस कट वाले आकर्षक दिखते हैं और उनके ऊपर हर तरह की हेयरस्टाइल अच्छी लगती है। मलाइका अरोड़ा, फ्रीडा पिंटो, मेगन फॉक्स, जेनिफर लोपेज आदि ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिनके चेहरे की शेप डायमेंड है और वह हर स्टाइल में बेहद खूबसूरत लगती हैं।

अगर आपके चेहरे की शेप भी डायमंड है, तो हम आपके लिए  ऐसे कुछ हेयरस्टाइल आइडियाज लेकर आए हैं, जो आप पर खूब जंचेंगे। तो चलिए फिर देखें ऐसे कुछ बेहतरीन हेयरस्टाइल्स।

1 स्लाइट वेव्स

डायमंड शेप वाली महिलाओं को अपने फोरहेड और जॉलाइन को थोड़ा चौड़ा बनाने पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आपको मिड पार्टिंग के स्लाइट वेव्स हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। वेवी हेयर आपके नेचुरल बालों के टेक्सचर में वॉल्यूम ऐड करते हैं। इस तरह से आपकी जॉलाइन थोड़ी चौड़ी दिखेगी और चीकबोन्स हाइलाइट होगी।

2 कर्टेन बैंग्स

60s का यह हेयरस्टाइल फिर लौट आया है और हर फेस कट वाली महिला के ऊपर अच्छा लगता है। बॉलीवुड की एक्ट्रेस तो इससे ऑब्सेस्ड नजर आती हैं। कर्टेन बैंग्स डायमंड शेप को बैलेंस करते हैं। इससे चेहरा थोड़ा एलॉन्गेटेड और माथा थोड़ा चौड़ा नजर आता है। इसके साथ आप कर्ल, स्ट्रेट, बन कुछ भी ट्राई करें तो वह स्टाइल आपके ऊपर अच्छा लगेगा।

3 रेट्रो वेव्स

आपको जानकर शायद हैरानी हो लेकिन आपको बता दें कि डायमंड फेस शेप पर रेट्रो वेव्स बेहद सुंदर लगते हैं। यह हेयरस्टाइल जॉलाइन को शार्प दिखाने की बजाय थोड़ा सा सॉफ्ट लुक देती है। आपके नॉर्मल कर्ली हेयर और इसमें बहुत अंतर होता है, चूंकि यह कर्ल एक कंटीन्युअस लाइन में बनते हैं और एक गॉर्जियस लुक देते हैं।  

4 लो बन विद साइड बैंग्स

अपने जूड़े को एकदम टॉप न बनाएं। इससे चेहरा लंबा दिखेगा। अगर आप को जूड़ा बनाना है, तो लो बन के साथ साइड बैंग्स हेयरस्टाइल रखें। यह एक सॉफ्ट लुक देगा और आपका चेहरा और लंबा दिखने की बजाय बैलेंस्ड दिखेगा। अपने बैंग्स को चीक्स पर सही तरह से सेट करेंगी तो आपकी चीकबोन्स हाइलाइट होंगी।  यह हेयरस्टाइल आपके ओवरऑल लुक को अपलिफ्ट कर सकता है।

5 सिल्की स्ट्रेट हेयरस्टाइल

यह हेयरस्टाइल भी आपके चेहरे पर बेहद खूबसूरत लगेगा। बस कोशिश करें कि आपके बाल एकदम स्ट्रेट और सिल्की हों। हल्के वेवी और स्ट्रेट का मिक्स चेहरे को बड़ा-बड़ा दिखाता है। आपके लॉब जब चीक्स पर होते हैं, तो वह चीकबोन्स को हाइलाइट कर उन्हें थोड़ा चौड़ा दिखाने में मदद करता है। स्ट्रेट हेयरस्टाइल रख रही हैं तो साइड पार्टिंग चुनें इससे आपका लुक और बेहतर होगा। 

इसे भी पढें : फ्रिजी हो रहे बालों पर 5 मिनट में बन जाएंगी ये हेयरस्टाइल्स

6 टाइट फ्रेंच ट्विस्ट

अगर आपका चेहरा डायमंड आकार में हैं, तो आपको टाइट फ्रेंच ट्विस्ट हेयरस्टाइल भी ट्राई करना चाहिए। इसके लिए अपना बालों को एक पीछे की ओर टाइटली खींचते हुए ट्विस्ट फ्रेंच जूड़ा बना लें (इन चार तरीकों से बनाएं फ्रेंच ब्रेड )। यह हेयरस्टाइल आपके शार्प फीचर्स को सॉफ्ट लुक देता है और बैलेंस्ड दिखाता है। 

7 रिंगलेट पोनीटेल

अपने बालों को रेट्रो साइड स्वेप्ट फ्रिंज में डीप साइड पार्टिंग के साथ स्टाइल करें। फिर, अपने बालों को एक ढीली लो पोनीटेल में बांधें और इसे परफेक्ट रिंगलेट्स में कर्ल करें। कर्ल्स से आपके बालों में वॉल्यूम ऐड होगी और इससे आपकी ठुड्डी और माथा कम एंगुलर और थोड़ा चौड़ा दिखाई देगा।

इसे भी पढें : लंबे बालों पर ट्राई करें ये quick & Easy हेयरस्टाइल्स

8 लूज ब्रेड

डायमंड फेस शेप के लिए यह एक बेहतरीन ब्रेड हेयरस्टाइल है। डीप साइड बैंग्स आपके चौड़े माथे को छुपाते हैं जबकि ढीली चोटी आपके चेहरे के शार्प एंगल्स को मुलायम बनाती है। ब्लंट फ्रंट बैंग्स पर विचार करें क्योंकि वे लंबे चेहरे को छोटा दिखाने में मदद करते हैं। (जानिए आपके फेस शेप के अनुसार कौन सा हेयरस्टाइल देगा बेस्ट लुक)

 

Disclaimer