ब्लश मेकअप का एक अहम् हिस्सा है। आमतौर पर महिलाएं मेकअप करते हुए आई मेकअप या लिप मेकअप पर अधिक ध्यान देती हैं, लेकिन सही तरह से ब्लश लगाना भी उतना ही जरूरी है। आप चाहें कितना भी अच्छा मेकअप कर लें, लेकिन अगर आपने ब्लश को स्किप कर दिया तो इससे आपका मेकअप लुक कंप्लीट ही नहीं होगा। नो मेकअप लुक से लेकर हैवी मेकअप तक के दौरान ब्लश का इस्तेमाल अवश्य किया जाता है।
हालांकि, ब्लश लगाते समय एक परफेक्ट लुक पाने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने फेस शेप के अनुसार ब्लश को अप्लाई करें। चूंकि हर महिला का फेस शेप अलग होता है और इसलिए मेकअप में परफेक्ट लुक पाने के लिए स्किन टोन के साथ-साथ फेस शेप पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। आपको शायद पता ना हो, लेकिन राउंड फेस और स्क्वायर फेस शेप की महिलाओं के चेहरे पर ब्लश एप्लीकेशन की तकनीक अलग होती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको स्क्वायर फेस शेप पर ब्लश लगाने के तरीके के बारे में बता रही हैं-
स्क्वायर फेस शेप की महिलाओं की माथे और चिन की चौड़ाई लगभग समान होती है। स्क्वायर फेस शेप की महिलाओं का फोरहेड एरिया भी थोड़ा चौड़ा होता है। ऐसी महिलाओं के फेस के एजेस थोड़े शॉर्प होते हैं और इसलिए मेकअप के दौरान उन्हें हल्का सॉफ्ट लुक देने की कोशिश की जाती है।
इसे भी पढे़ं:मेकअप ब्रश को क्लीन ही नहीं, सुखाने का भी होता है एक तरीका, जानिए
इसे भी पढ़ें:ब्लश अप्लाई करते समय इन बातों का रखेंगी ध्यान तो मिलेगा परफेक्ट लुक
यह विडियो भी देखें
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।