ब्लश मेकअप का एक अहम् हिस्सा है। आमतौर पर महिलाएं मेकअप करते हुए आई मेकअप या लिप मेकअप पर अधिक ध्यान देती हैं, लेकिन सही तरह से ब्लश लगाना भी उतना ही जरूरी है। आप चाहें कितना भी अच्छा मेकअप कर लें, लेकिन अगर आपने ब्लश को स्किप कर दिया तो इससे आपका मेकअप लुक कंप्लीट ही नहीं होगा। नो मेकअप लुक से लेकर हैवी मेकअप तक के दौरान ब्लश का इस्तेमाल अवश्य किया जाता है।
हालांकि, ब्लश लगाते समय एक परफेक्ट लुक पाने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने फेस शेप के अनुसार ब्लश को अप्लाई करें। चूंकि हर महिला का फेस शेप अलग होता है और इसलिए मेकअप में परफेक्ट लुक पाने के लिए स्किन टोन के साथ-साथ फेस शेप पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। आपको शायद पता ना हो, लेकिन राउंड फेस और स्क्वायर फेस शेप की महिलाओं के चेहरे पर ब्लश एप्लीकेशन की तकनीक अलग होती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको स्क्वायर फेस शेप पर ब्लश लगाने के तरीके के बारे में बता रही हैं-
स्क्वायर फेस शेप की विशेषताएं
स्क्वायर फेस शेप की महिलाओं की माथे और चिन की चौड़ाई लगभग समान होती है। स्क्वायर फेस शेप की महिलाओं का फोरहेड एरिया भी थोड़ा चौड़ा होता है। ऐसी महिलाओं के फेस के एजेस थोड़े शॉर्प होते हैं और इसलिए मेकअप के दौरान उन्हें हल्का सॉफ्ट लुक देने की कोशिश की जाती है।
चुनें सही ब्लश
- ब्लश अप्लाई करने से पहले सही ब्लश का चयन करना भी आवश्यक है। आजकल मार्केट में लिक्विड, क्रीम, जेल व पाउडर के रूप में ब्लश अवेलेबल हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरतों के अनुसार लगा सकती हैं। मसलन, लिक्विड और जेल ब्लश को रूखी व ओल्डर स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है, जबकि क्रीम ब्लश को ब्लेंड करना काफी आसान होता है, जो आपके चीक्स को नेचुरल ब्यूटीफुल फिनिश देते हैं।
- वहीं, ब्लश के कलर को लेकर भी आपको थोड़ी सतर्कता बरतनी जरूरी होती है। आप अपने चीक्स पर पिंक और पीच शेड के ब्लश को अप्लाई कर सकती हैं। हालांकि, डार्क स्किन टोन की महिलाओं को प्लम या बेरी कलर को प्राथमिकता दी जाती है। हालांकि, स्क्वेयर फेस की महिलाओं को ब्राउन शेड्स से बचने की कोशिश करनी चाहिए।
यूं लगाएं ब्लश
- जिन महिलाओं का फेस शेप स्क्वायर है, उन्हें नाक के पास से ब्लश लगाते हुए कान और हेयरलाइन के करीब तक ब्लश को अप्लाई करें। चूंकि आपके चीकबोन्स आपकी ठुड्डी की चौड़ाई के बराबर हैं, इसलिए उन्हें परिभाषित करने के लिए इस तरह से ब्लश लगाया जा सकता है।
- आमतौर पर, महिलाएं ब्लश को केवल चीक्स पर राउंड तरीके से लगाती हैं, लेकिन अगर आपका फेस शेप स्क्वायर है तो ऐसे में आप थोड़ा लम्बा व स्ट्रेट ब्लश लगाएं।
- ब्लश लगाने के बाद उसके ठीक ऊपर हाईलाइटर यूज करें ताकि चीक्स अच्छी तरह हाईलाइट हो सकें।
- ब्लश लगाते समय इस बात का ध्यान दें कि वह आपके जॉलाइन एरिया पर ना आए। अगर ब्लश हल्का नीचे तक लग गया है तो ऐसे में आप नीचे जॉलाइन एरिया पर पफ से अतिरिक्त ब्लश को क्लीन कर दें। आप वहां पर ब्राउन कलर के ब्रॉन्जर यूज कर सकती हैं, ताकि आपका फेस अधिक शेप में नजर आए। इसी तरह, अगर आपका फोरहेड बड़ा है तो हेयरलाइन के पास ब्रॉन्जर लगाकर उसे भी थोड़ा शेप दिया जा सकता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों