गर्मियों के मौसम में केवल आउटफिट्स ही नहीं बल्कि कूल दिखना है तो आपको अपना मेकअप भी बदलना होगा। खासातैर पर इस मौसम में आपको अपनी लिपस्टिक के शेड्स का चुनाव बहुत ही सावधानी से करना चाहिए। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ Tried & Tested लिपस्टिक ब्रांड्स के समर कूल शेड्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप भी इस बार ट्राई कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Top 5 Lakme Lipstick Shades: होंठ नजर आएंगे और भी खूबसूरत इन स्मज प्रूफ लॉन्ग लास्टिंग लक्मे लिपस्टिक से
कलरबार ब्यूटी ब्रांड की नई पेशकश पावर किस वीगन मैट लिपस्टिक समर सीजन के लिए एक अच्छा विकल्प हैं। यह लाइटवेट लिपस्टिक्स लॉन्ग लास्टिंग फॉर्मुला पर बनाई गई हैं। यह होठों को सॉफ्ट और स्मूद टेक्सचर देती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि आप इन्हें एक ही एप्लीकेशन में लगा सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि इन लिपस्टिक्स को ब्रीथेबल फिल्म फॉर्मुला पर बनाया गया है, जिससे होंठों की त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है। लिपस्टिक में विटामिन-ई और टी-ट्री ऑयल भी मिक्स किया गया है, इससे यह और भी बेहतर गुणवत्ता का प्रदर्शन करती है। आपको इस लिपस्टिक में 25 शेड्स मिल जाएंगे। मगर बात यदि गर्मियों के मौसम की हो तो स्वीत मार्शेला, रंची, गॉसिप गुल, चिक्यू, चार्मर, कैटसूट, लस्ट मैजिक, ट्रैप आदि शेड्स इस मौसम में आपके लुक को संवार देंगे। बाजार में आपको यह लिपस्टिक 5 एमएल के पैक में 399 रुपये कीमत में मिल जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें- हर ड्रेस से मैच होंगी ये न्यूट्रल कलर लिपस्टिक, आप भी करें ट्राई
मोदी केयर ने भी अपने अरबन कलर रेंज में ट्रांसफर प्रूफ लिप कलर्स लॉन्च किए हैं। यह लिप कलर्स भी होंठों को मैट लुक देते हैं क्योंकि यह टच प्रूफ हैं। इनमें में सुपर स्टे पावर है और 7 से 8 घंटे तक यह होंठों पर ही टिके रहते हैं। होंठों पर लगाने के बाद आपको जरा भी भारीपन महसूस नहीं होगा और यह वॉटर प्रूफ एवं स्मज प्रफू भी हैं। बेस्ट बात तो यह है कि यह 100 प्रतिशत वीगन हैं, इसलिए इन्हें कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। आप इन लिप कलर्स को डायरेक्ट होंठों पर लगा सकती हैं और केवल 30 सेकेंड इनके सूखने का इंतजार करें, फिर पूरे दिन यह लिप कलर यूं ही आपके होंठों की खूबसूरती को बढ़ाएगा। बाजार में आपको यह लिपस्टिक 5 एमएल के पैक में 499 रुपये कीमत में मिल जाएगी। आपको इस लिपस्टिक में न्यूड, पिंक और ब्राउन के कई शेड्स मिल जाएंगे, जिन्हे गर्मियों के मौसम में आप कैरी कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आप इस समर सीजन अपने होंठों को नेचुरल प्रोडक्ट्स से संवारना चाहते हैं तो ब्लश बी की लिक्विड लिपस्टिक आपके लिए सबसे अच्छी साबित हो सकती है। मैट फिनिशिंग वाली यह लिपस्टिक कई शेड्स में आपको मिल जाएगी। बेस्ट बात तो यह है कि इसमें गुलाब, जोजोबा ऑयल, पीच फ्रूट, आर्गन ऑयल, विटामिन-ई आदि मौजूद है, जो होंठों की त्वचा को सॉफ्ट बनाता है और उन्हें नरिश करता है। इतना ही नहीं, यह लिपस्टिक आपके होंठों पर 12 घंटे तक टिकी रहती हैं और वेटलेस एवं स्मज प्रूफ होने के कारण आप इस लिपस्टिक में असहज भी महसूस नहीं करती हैं। बाजार में आपको यह लिपस्टिक 5 शेड्स में मिल जाएगी।इस लिपस्टिक की 5 एमएल की पैकिंग की कीमत 575 रुपये है।
लाइटवेट फील देने वाली यह स्लिम लिपस्टिक भी समर सीजन के लिए बेस्ट रहेगी। आपको इसमें 25 शेड्स मिल जाएंगे जिनमें, पिंक, न्यूड और ऑरेंज शेड्स फेयर और डस्की दोनों तरह की स्किन टोन के लिए बेस्ट रहेंगे। इस लिपस्टिक की खासियत हैं कि इसमें सुपर स्टे पावर है और इसमें जोजोबा ऑयल मिक्स हैं, इसलिए मैट होने के बाद भी इस लिपस्टिक में आपके होंठ ड्राइ्र नहीं होंगे। यह लिपस्टिक आपको 5एमएल की पैकिंग में 549 रुपय में मिल जाएगी।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।