herzindagi
nude lipstick under  rupees hindi

मात्र 200 रुपये में मिल जाएंगे ब्रांडेड न्यूड लिपस्टिक के ये शेड्स

लिप्स को काले होने से बचाने के लिए आपको हमेशा अच्छे ब्रांड की ही लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए और रोजाना लिप केयर रूटीन को भी फॉलो करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-02-28, 18:38 IST

मेकअप करना हम सभी काफी पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन कई मेकअप लुक्स को ट्राई करना भी काफी पसंद करते हैं। वहीं कई बार आप और हम हैवी मेकअप की जगह केवल लिपस्टिक को लगाना ही पसंद करते हैं और कई तो केवल अलग-अलग तरह की लिपस्टिक खरीदकर कलेक्शन बनाना भी पसंद करते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं ब्रांडेड न्यूड  कलर की लिपस्टिक जो आपको मात्र 200 रुपये में आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगी। साथ ही बताएंगे उन लिपस्टिक से जुड़ी कुछ बातें ताकि आप अपने लिए परफेक्ट शेड का चुनाव कर पाए।

 

फेसेस कैनाडा वेटलेस मैट फिनिश लिपस्टिक 

faces canada lipstick

फेसेस कैनाडा वेटलेस मैट फिनिश लिपस्टिक का असल दाम करीब 300 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आपको यही लिपस्टिक करीब 197 रुपये में मिल जाएगी। बता दें कि इसमें आपको करीब 4 ग्राम प्रोडक्ट मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें : मात्र 300 रुपये में मिल जाएंगी ऑनलाइन मार्केट में आपको इन ब्रांड्स की न्यूड कलर लिपस्टिक

स्विस ब्यूटी प्योर मैट लिपस्टिक 

 swiss beauty pure matte lipsticks

स्विस ब्यूटी प्योर मैट लिपस्टिक आपको डिस्काउंट के बाद करीब 183 रुपये में मिल जाएगी। वहीं इसका असल दाम करीब 223 रुपये है। बता दें कि इसमें आपको करीब 3.8 ग्राम प्रोडक्ट मिल जाएगा। (500 रुपये में पाएं ये मेकअप फाउंडेशन)

नायका सो मैट! मिनी लिपस्टिक 

nyka so matte lipstick

नायका सो मैट! मिनी लिपस्टिक का असल दाम करीब 209 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद इस लिपस्टिक का दाम करीब 188 रुपये है। इसमें आपको करीब 1.5 ग्राम प्रोडक्ट मिल जाएगा।  

रेनी कास्मेटिक फैब बुलेट लिपस्टिक 

renee cosmetics lipstick

रेनी कास्मेटिक फैब बुलेट लिपस्टिक में आपको करीब 1.5 ग्राम प्रोडक्ट डिस्काउंट के बाद करीब 185 रुपये है, लेकिन इसका असल दाम करीब 200 रुपये है। यह लिपस्टिक इजी तो कैरी है।  (300 रुपये में मिलेंगे ये मेकअप ब्लश)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : 500 रुपये से कम में मिल जाएंगे ये मेकअप सेटिंग पाउडर

मिस क्लेयर एक्वा रूज़ लिपस्टिक

miss claire lipstick

मिस क्लेयर एक्वा रूज़ लिपस्टिक में आपको कुल 40 से भी ज्यादा शेड्स देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि इसका असल दाम करीब 145 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद इस लिपस्टिक का दाम करीब 120 रुपये है। इसमें कुल 3.5 ग्राम है।

 

 

अगर आपको मात्र 200 रुपये में मिलने वाली ये न्यूड लिपस्टिक पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit : Ajio, Freepik, Nykaa

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।