लिपस्टिक ना सिर्फ हमारे लिप्स को खूबसूरत बनाती है, बल्कि हमारे पूरे लुक को भी चेंज कर देती है। यूं तो लिपस्टिक के हर शेड का अपना एक अलग ग्रेस होता है, लेकिन वह आप पर कितना अच्छा लगता है यह कई बातों पर निर्भर करता है। आपको जानकर हैरानी हो, लेकिन लिपस्टिक का एक ही शेड दो अलग-अलग मौकों पर आपको डिफरेंट लुक दे सकता है।
हो सकता है कि कभी रेड लिपस्टिक हमारे ऊपर अच्छी लगे...लेकिन कई बार लुक खराब भी कर देती है। इसलिए हमें ऐसे शेड्स का चुनाव करना चाहिए जो हर मौके पर अच्छे लगें। यही वजह है कि आज हम आपको 8 ऐसे शेड्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आप अपनी किट में शामिल कर सकते हैं।
1बेरी लिपस्टिक

यह कलर आजकल काफी ट्रेंड में है, जिसे हर ड्रेस पर आसानी से लगाया जा सकता है। मगर जब भी आप लिपस्टिक को अप्लाई करने के बारे में सोचें, यह बेहद जरूरी है कि आप इससे पहले अपनी स्किन टोन पर फोकस करें। स्किन टोन फेयर, लाइट, मीडियम, टैन और डीप होती है। फेयर और लाइट स्किन पर लाइट पिंक, पीच, न्यूड और डस्टी रेड कलर्स भी काफी अच्छे लगते हैं।
2स्पार्कल ग्लॉस

अगर आप हर कलर की लिपस्टिक लगाकर बोर हो चुकी हैं, तो यकीनन स्पार्कल ग्लॉस आपके लिए परफेक्ट हो सकता है क्योंकि यह किसी भी शेड में न सिर्फ नया टोन बल्कि क्लासी लुक भी जोड़ता है। आप किसी भी शेड के ऊपर स्पार्क ग्लॉस लगाकर अपने लुक को कंप्लीट करें।
3रेड लिपस्टिक

अगर आप थोड़ा ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो आप गोल्डन आईशैडो और रेड लिपस्टिक का कॉम्बो ट्राई कर सकती हैं। बता दें कि ये कॉम्बिनेशन हर इवेंट के लिए एकदम परफेक्ट है आप इसे हर ड्रेस के साथ मैच करके लगा सकती हैं। इसके लिए फेवरेट गोल्डन शिमर आईशैडो लें और अपनी आंखों पर लगा लें और फिर रेड कलर की लिपस्टिक लगा लें।
4 टोमेटो रेड कलर

अगर काला रंग आपको डल लुक या फिर डल फील कराता है, तो लिपस्टिक का यह टोमेटो रेड कलर निश्चित रूप से आपको बचा सकता है। क्योंकि यह लिपस्टिक आपके चेहरे पर तुरंत निखार लाने का काम करती है। अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन में जा रही हैं, तो यह कलर यकीनन आपको एक क्लासी लुक देगा। (वेडिंग फंक्शन में के लिए बालों के बेस्ट 'Open Hairstyle')
5ऑरेंज लिपस्टिक

बहुत कम महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें ऑरेंज कलर की लिपस्टिक लगाना पसंद होती है। क्योंकि यह कलर हर ड्रेस के साथ अच्छा नहीं लगता है। लेकिन अगर आप ब्लैक कलर का कोई भी आउटफिट वियर कर रही हैं, तो यकीनन ऑरेंज कलर आपकी ड्रेस के साथ अच्छा लगेगा। यह रंग काले रंग के साथ बहुत आकर्षक लगता है और आप इसे कोई भी ब्लैक ड्रेस जैसे- गाउन, लहंगा, वेस्टर्न आदि के साथ दिन में या फिर रात में आसानी से लगा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- लिपस्टिक शेड का चुनाव करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
6फ्यूशिया पिंक लिपस्टिक

लिपस्टिक का यह गुलाबी शेड आपकी ब्लैक ड्रेस के साथ लगाने के लिए एकदम परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। क्योंकि यह आपकी ड्रेस को पूरी तरह से कंट्रास्ट करता है और आपकी ड्रेस को ग्लैम-अप भी करता है। अगर आप ब्लैक ड्रेस पहनकर कोई पार्टी अटेंड करना चाहती हैं, तो आपके लिए पिंक लिपस्टिक बेस्ट चॉइस होगी।
7डीप प्लम लिपस्टिक

अगर आपके स्किन का टोन थोड़ा साफ यानि फेयर है, तो आप कोई डार्क कलर की लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं। लेकिन आप ब्लैक ड्रेस के साथ डीप प्लम शेड ट्राई करके देखें क्योंकि यह कलर न सिर्फ आप चेहरे पर अच्छा लगेगा बल्कि आपको क्लासी लुक भी देगा। (है अन ईवन स्किन टोन तो इन चीज़ों को जरूर करें अवॉइड)
8मैट की लिपस्टिक

इसके अलावा, आप डार्क कलर में कोई भी मैट की लिपस्टिक का शेड ट्राई कर सकती हैं। आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।