Korean Hair Care Routine: बालों में चमक ला सकता है यह कोरियन नुस्‍खा

कोरियन महिलाओं की तरह सिल्‍की और स्‍ट्रेट बाल चाहिए तो आपको भी इस आसान नुस्‍खे को जरूर अपना कर देखना चाहिए। 

korean grean tea hair care pic

भारत में जितना क्रेज बॉलीवुड स्टार्स के लिए दर्शकों के बीच देखा जाता है, उतना ही क्रेज आजकल कोरियन इंडस्‍ट्री के स्‍टार्स के लिए भी देखा जा रहा है। खासतौर पर युवतियों के मध्य कोरियन एक्‍ट्रेसेस की खूबसूरती हमेशा चर्चा का विषय रही है।

कोरियन महिलाओं की शीशे से चमकती त्‍वचा और शाइन करते हुए बाल आजकल भारतीय महिलाओं के मध्य काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। खासतौर पर यदि बालों की बात की जाए, तो उनमें चमक लाना चेहरे पर चमक लाने से ज्यादा कठिन होता है। ऐसे में कोरियन हेयर केयर रूटीन को यदि आप भी एक बार ट्राई करके देखें, तो आपको भी फायदे हो सकते हैं।

आज इस लेख में हम आपको एक बहुत ही आसान और असरदार कोरियन हेयर केयर रूटीन बताने जा रहे हैं।

green tea for korean hair care

सामग्री

  • 1 कप ग्रीन टी वॉटर
  • 1 कप प्याज का रस
  • 1 बड़ा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस

विधि

  • एक कप पानी उबाले और फिर उसमें ग्रीन टी बैग डालें। 10 मिनट के लिए टी बैग को पानी से निकाल दें और फिर इस पानी को ठंडा होने दें।
  • इसके बाद एक बड़ा प्‍याज लें और फिर उसे छील कर उसका रस निकाले। इसके लिए आप प्‍याज को कद्दूकस भी कर सकती हैं और मिक्‍सी में पीस भी सकती हैं और फिर उसे छान कर रस बना लें और इसे ग्रीन-टी के पानी में मिला दें।
  • इसके बाद इसमें शहद और नींबू का रस मिक्‍स करें और फिर इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं।
  • आप इसे स्कैल्प पर भी लगा सकती हैं और चाहें तो बालों की लेंथ पर भी लगा सकती हैं। बालों की लेंथ पर लगाने के लिए आपका अपने बालों के लिए हिसाब से इस सामग्री को तैयार करना होगा।
  • 30 से 45 मिनट बाद आप बालों से इस कोरियन हेयर मास्‍क को रिमूव कर सकती हैं। इसके लिए आपको नॉर्मल पानी से बालों को वॉश करना है। आप बालों को वॉश करने के बाद नेचुरली सूखने के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद आपको कोरियन हेयर सीरम लगाना है, यह भी आप घर पर ही बना सकती हैं।
Deep conditing for hair new

कैसे बनाएं कोरियन हेयर केयर सीरम

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

विधि

एलोवेरा जेल में नींबू का रस और गुलाब जल मिक्स करें। फिर इस मिश्रण को एक स्‍प्रे बॉटल में भरें। फिर आप इसे बालों में स्‍प्रे करें और लगा छोड़ दें। पूरे दिन आपके बालों में अनोखी चमक रहेगी। इस हेयर सीरम को आप बालों में दिन में 2 बार नियम से रोज लगाएं आपको इससे बहुत अच्छा रिजल्‍ट देखने को मिलेगा।

नोट- अगर आपके बालों में केमिकल ट्रीटमेंट किया गया है, तो आप इस कोरियन हेयर केयर रूटीन को अपनाने से पहले एक बार हेयर एक्सपर्ट से बात कर लें।

इन बातों का ध्‍यान रखें

  • इस हेयर केयर रूटीन के बाद आपको बालों में कोई भी हीट इक्युपमेंट का इस्तेमाल नहीं करना है।
  • इस हेयर ट्रीटमेंट के तुरंत बाद घर से बाहर न निकलें। खासतौर पर आपको धूप में नहीं निकलना है। आपको जिस दिन घर से बाहर नहीं निकलना हो। उसी दिन आपको यह ट्रीटमेंट बालों को देना चाहिए।
  • यदि आप बालों को यह ट्रीटमेंट दे रही हैं, तो आपको बालों पर हिना नहीं लगाना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP