भारत में जितना क्रेज बॉलीवुड स्टार्स के लिए दर्शकों के बीच देखा जाता है, उतना ही क्रेज आजकल कोरियन इंडस्ट्री के स्टार्स के लिए भी देखा जा रहा है। खासतौर पर युवतियों के मध्य कोरियन एक्ट्रेसेस की खूबसूरती हमेशा चर्चा का विषय रही है।
कोरियन महिलाओं की शीशे से चमकती त्वचा और शाइन करते हुए बाल आजकल भारतीय महिलाओं के मध्य काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। खासतौर पर यदि बालों की बात की जाए, तो उनमें चमक लाना चेहरे पर चमक लाने से ज्यादा कठिन होता है। ऐसे में कोरियन हेयर केयर रूटीन को यदि आप भी एक बार ट्राई करके देखें, तो आपको भी फायदे हो सकते हैं।
आज इस लेख में हम आपको एक बहुत ही आसान और असरदार कोरियन हेयर केयर रूटीन बताने जा रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- K- Obsessed: चाहिए कोरियन लड़कियों जैसे सिल्की बाल, तो इन हेयर केयर सीक्रेट्स को करें ट्राई
इसे जरूर पढ़ें- K-Obsessed : कोरियंस जैसी नैचुरली ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करें इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल
एलोवेरा जेल में नींबू का रस और गुलाब जल मिक्स करें। फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भरें। फिर आप इसे बालों में स्प्रे करें और लगा छोड़ दें। पूरे दिन आपके बालों में अनोखी चमक रहेगी। इस हेयर सीरम को आप बालों में दिन में 2 बार नियम से रोज लगाएं आपको इससे बहुत अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।
यह विडियो भी देखें
नोट- अगर आपके बालों में केमिकल ट्रीटमेंट किया गया है, तो आप इस कोरियन हेयर केयर रूटीन को अपनाने से पहले एक बार हेयर एक्सपर्ट से बात कर लें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।