स्ट्रॉबेरी खाना अधिकतर लोगों को पसंद होता है। एंटी-ऑक्सीडेंट रिच यह फल सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, यह सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी उतना ही लाभदायक है और इसलिए इसे अधिकतर स्किन केयर प्रोडक्ट में शामिल किया जाता है। इतना ही नहीं, कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इन्हें अक्सर फ्लेवरिंग और कलरिंग एजेंट के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।
हालांकि, स्ट्रॉबेरी के एक्सट्रैक्ट के अलावा, आप अपनी त्वचा की देखभाल में स्ट्रॉबेरी के बीज के तेल को भी शामिल कर सकती हैं। इसे स्ट्राबेरी के बीजो को कोल्ड प्रेस करके निकाला जाता है। इसमें फैटी एसिड के अलावा एंटी-ऑक्सीडेंट व अन्य कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। साथ ही इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं जो स्किन के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको स्ट्रॉबेरी सीड ऑयल से मिलने वाले कुछ स्किन बेनिफिट्स के बारे में बता रही हैं-
अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन पर जल्द एजिंग के साइन नजर ना आएं तो ऐसे में आपको स्ट्रॉबेरी सीड ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए। एंटी-ऑक्सीडेंट रिच होने के कारण यह स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखता है। जब आप इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करती हैं तो यह त्वचा के नीचे जमा कोलेजन के टूटने को रोकता है और कोलेजन उत्पादन को भी बढ़ाता है। जिससे महीन रेखाओं और झुर्रियों की अपीयरेंस कम होती है और आपकी स्किन अधिक यूथफुल नजर आती है।
इसे जरूर पढ़ें-चेहरे की झुर्रियों से बचने के लिए 20, 30 और 40 की उम्र के बाद ऐसे करें देखभाल
स्ट्रॉबेरी के बीज का तेल आपकी स्किन को ग्लोइंग भी बनाने के मदद करता है। दरअसल, इसमें बेहतरीन मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जिसके कारण यह आपके पोर्स को क्लॉग किए बिना उसे गहराई से मॉइश्चराइज करता है, जिससे स्किन कोमल दिखती है। इस तेल के इस्तेमाल का एक लाभ यह भी है कि यह स्किन की बैरियर में सुरक्षा करता है और स्किन अपीयरेंस को बेहतर बनाता है। (स्किन के पोर्स को मिनिमाइज़ करने के तरीके)
यह विडियो भी देखें
जब बात स्किन की रिपेयरिंग की हो तो स्ट्रॉबेरी के बीज का तेल किसी चमत्कार से मौजूद नहीं है। इसमें मौजूद विटामिन सी और फैटी एसिड आपकी स्किन की कई कंडीशन जैसे सोरायसिस, सनबर्न, एक्ने या अनइवन स्किन टोन आदि को दूर करने में मददगार साबित होते हैं। इतना ही नहीं, यह सूखी या फटी त्वचा और परतदार त्वचा को भी ठीक करता है।
गर्मी के मौसम में अधिकतर लोगों को सन डैमेज की शिकायत रहती है। ऐसे में स्ट्रॉबेरी के बीज के तेल का इस्तेमाल करना लाभदायक साबित हो सकता है। इस तेल में एलाजिक एसिड की उपस्थिति इसे एक मजबूत एंटीऑक्सिडेंट बनाती है, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ती है और इस प्रकार स्किन को सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाती है।
इसे जरूर पढ़ें-यह तीन संकेत नजर आएं तो हो जाएं सतर्क, आपकी स्किन हो रही है समय से पहले बूढ़ी
नोट- यूं तो स्ट्रॉबेरी के बीज के तेल से किसी तरह के दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलते हैं, लेकिन फिर भी किसी-किसी को इससे एलर्जी हो सकती है। इसलिए, इसे फेस पर अप्लाई करने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य कर लें।
तो अब आप भी अपनी स्किन को पैम्पर करने के लिए स्ट्रॉबेरी सीड ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।