herzindagi
image

मानसून में स्किन रहेगी हेल्दी और सॉफ्ट, बस फॉलो करें ये 3 सिंपल टिप्स

अगर मानसून सीजन में आपकी स्किन रूखी या खुरदुरी हो गई है, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। आप इन टिप्स को अपने स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-29, 19:28 IST

मानसून के मौसम में अगर स्किन की सही तरह से देखभाल न की जाए, तो त्वचा रूखी और खुरदरी हो जाती है। वहीं, इस दौरानत्वचा से जुड़ी कई समस्याएं भी जन्म लेती हैं। यह समस्या न हो, इसके लिए त्वचा की सही तरह से देखभाल करना जरूरी है ताकि मानसून में स्किन हेल्दी और सॉफ्ट बनी रहे। अगर आप भी मानसून में हेल्दी, मुलायम और चमकदार त्वचा पाना चाहती हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं, और इन्हें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको 3 सिंपल टिप्स बता रहे हैं। इन टिप्स की मदद से जहाँ मानसून के मौसम में त्वचा से जुड़ी समस्याएं कम होंगी, वहीं आपकी स्किन हेल्दी, सॉफ्ट और खूबसूरत भी नजर आएगी।

स्किन के पोर्स करें साफ

मानसून के मौसम में ज्यादा पसीना, धूल, गंदगी और प्रदूषण के कारण त्वचा के रोम छिद्र (पोर्स) बंद हो जाते हैं। इसकी वजह से जहां त्वचा से जुड़ी समस्याएं पैदा हो जाती हैं, वहीं त्वचा डल और बेजान भी नजर आती है। यह समस्या न हो, इसके लिए आप चेहरे को दिन में 2 बार अच्छी तरह से साफ करें और इसके लिए आप सही फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

homemade face wash for oil free and glowing skin

त्वचा को रखें हाइड्रेटेड

इस मौसम में पसीने की वजह से महिलाएं मॉइस्चराइजर को स्किप कर देती हैं, जिसकी वजह से स्किन से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं, वहीं त्वचा की चमक भी गायब हो जाती है। इसलिए, इस मौसम में त्वचा को हाइड्रेट रखना जरूरी है। स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए आप इस मौसम में हल्के मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें और इसे चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के बाद अप्लाई करें।

face mask for skin care (2)

त्वचा को दें पोषण 

डेड स्किन और गंदगी की वजह से स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं और इस वजह से त्वचा बेजान नजर आती है। ऐसे में नियमित एक्सफोलिएशन जरूरी है। इसके लिए आप फेस मास्क का इस्तेमाल करें जो त्वचा को पोषण देने का काम करेगा, साथ ही स्किन पर चमक भी आएगी। फेस मास्क का इस्तेमाल आप हफ्ते  में 2 दिन करें और इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इन आसान टिप्स को अपनाकर आप मानसून सीजन में हेल्दी, सॉफ्ट और चमकदार त्वचा पा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- आलू का इस्तेमाल कर घर पर बनाएं खास स्क्रब, डेड स्किन से मिलेगी राहत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।