नट्स का सेवन हमेशा से ही सेहत के लिए अच्छा माना गया है। लेकिन जहां तक बात हेज़लनट की है, तो यह हेल्थ के साथ-साथ स्किन के लिए भी किसी चमत्कार से कम नहीं है। इससे आपको विटामिन ई, प्रोटीन, आहार फाइबर और हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं। हेजलनट्स के ये सभी गुण आपकी स्किन पर अपना पॉजिटिव इफेक्ट डालते हैं।
आपने हेजलनट को कभी ऐसे ही खाया होगा या फिर इसके तेल का इस्तेमाल अपनी कुकिंग में किया होगा, ताकि आप अपनी सेहत को सुधार सके। लेकिन अब इसे अपनी स्किन के लिए भी इस्तेमाल करना शुरू करें। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट आपकी स्किन को अधिक यंगर बनाने में मददगार है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हेजलनट्स से मिलने कुछ बेहतरीन स्किन बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं-
सेंसेटिव स्किन के लिए है सेफ
सेंसेटिव स्किन की केयर करते समय सबसे जरूरी होता है सही प्रोडक्ट का चयन करना। हेजलनट ऑयल एक ऐसा ही इंग्रीडिएंट है, जिसे सेंसेटिव स्किन पर बेहद आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, यह एक एस्ट्रिजेंट के रूप में काम करता है, लेकिन फिर भी अल्कोहल बेस्ड एस्ट्रिजेंट की तरह स्किन पर हार्श नहीं होता है। इससे आपको स्किन में रूखापन (जानें स्किन में रूखेपन का कारण), जलन या इरिटेशन की समस्या नहीं होती है।
इसे जरूर पढ़ें: इन 2 चीजों के इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स हो सकते हैं कम
एंटी-एजिंग के रूप में करता है काम
अगर आप अपनी स्किन को लंबे समय तक अधिक यूथफुल और ब्यूटीफुल दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में हेजलनट यकीनन आपके बेहद काम आ सकता है। दरअसल, इसमें विटामिन ए और विटामिन सी जैसे शक्तिशाली एंटी-ऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं। जो आपकी स्किन पर जल्दी से बुढ़ापे के संकेत जैसे फाइन लाइन्स और रिंकल्स नजर आने से रोकते हैं। आप ना केवल इसका सेवन कर सकती हैं, बल्कि इसके तेल को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं। इससे आपको अधिक बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।
बेहतरीन मॉइश्चराइजर के रूप में करता है काम
अगर आप अपनी रूखी स्किन के कारण परेशान हैं तो ऐसे में आपको हेजलनट ऑयल को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से आपको काफी अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं। हेज़लनट ऑयल के फैटी एसिड और विटामिन ई इसे एक प्रभावी मॉइश्चराइज़र बनाते हैं। यही कारण है कि जब हेजलनट के ऑयल को स्किन पर अप्लाई किया जाता है तो यह आपकी स्किन की नमी को बनाए रखता है और आपकी स्किन अधिक ब्यूटीफुल नजर आती है।
मिलती है दमकती स्किन
एक निखरी त्वचा पाने के लिए हम सभी कई तरह के प्रयास करते हैं, लेकिन अगर आप एक बेहद ही आसान तरीके से अपनी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको हेजलनट ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। हेजलनट ऑयल से स्किन की मसाज करने से ना केवल ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, बल्कि इससे स्किन में एक ग्लो भी आता है। आप इसे कोकोनट ऑयल (झुर्रियां दूर करने के लिए कोकोनट ऑइल) या बादाम के तेल के साथ मिक्स करके अपनी स्किन पर मसाज करें।
इसे जरूर पढ़ें: होंठ पड़ गए हैं काले तो करें ये उपाय
स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को करे कम
स्किन पर मौजूद स्कार्स या दाग-धब्बे किसी को भी अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में इस तरह के निशानों की अपीयरेंस को कम करने के लिए हम बहुत अधिक महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाते हैं। लेकिन अगर आप हेजलनट ऑयल का नियमित रूप से इस्तेमाल करती हैं तो इससे यकीनन आपको लाभ मिलता है। दरअसल, हेजलनट ऑयल विटामिन ई से भरपूर होता है। यह विटामिन स्किन पर मौजूद निशान की उपस्थिति को कम करने में मदद करता है।
तो अब आप भी हेजलनट्स को अपनी डाइट के साथ-साथ स्किन केयर रूटीन में शामिल करें। जिससे आप इसका पूरा लाभ उठा सकें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik