होंठ पड़ गए हैं काले तो करें ये उपाय

कोमल और गुलाबी होंठ पाने के लिए आपको समय-समय पर मौसम के हिसाब से सही लिप केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। इसके लिए आप घरेलू चीजों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Samridhi Breja
dark lips treatment using raw milk honey and gulab jal in hindi

हम सभी चाहते हैं कि हमारे होंठ हमेशा गुलाबी नजर आए और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह के लिप केयर रूटीन को भी फॉलो करते हैं। वहीं कई बार हमारे होंठ काले पड़ जाते हैं और भद्दे नजर आने लगते हैं। होंठों के काले पड़ने का एकमात्र कारण लोकल लिप केयर या लिपस्टिक का इस्तेमाल करना होता है।

इन्हीं के रोजाना इस्तेमाल से होंठ धीरे-धीरे काले पड़ने लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन लोकल प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो होंठों को काला बना देते हैं।इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा घरेलू उपाय जिसके इस्तेमाल से आपके होंठों का कालापन हो सकता है दूर और होंठ नजर आएंगे मुलायम और गुलाबी।

आवश्यक सामग्री

honey for lips

  • गुलाब जल
  • कच्चा दूध
  • शहद

गुलाब जल के फायदे

  • गुलाब जल एक नेचुरल टोनर का काम करता है।
  • यह होंठों पर कालेपन को दूर कर उन्हें गुलाबी बनाने में मदद करता है।

शहद के फायदे

  • बता दें कि एक स्टडी के मुताबिक लिप्स को नैचुरली एक्सफोलिएट करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है, जिससे आपके चेहरे के पोर्स क्लीन होते हैं।
  • शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व होंठों को हाइड्रेटेड बनाने में मदद करती है। (होंठों पर न करें इन चीजों का इस्तेमाल)
  • साथ ही शहद आपकी लिप्स की स्किन में इलास्टिसिटी बरकरार रखने में मदद करता है।
raw milk for lips

कच्चे दूध के फायदे

  • यह आपके लिप्स को मुलायम बनाने में मदद करता है।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-ए होता है।
  • साथ ही कच्चा दूध लिप्स को नमी देने का काम भी करता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

beautiful and pink lips

  • घर पर होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए एक बाउल में कम से कम 2 चम्मच शहद डालें।
  • अब आप इसमें करीब एक चौथाई कप कच्चे दूध की मिलाएं।
  • साथ ही इसमें आप करीब एक चम्मच गुलाब जल की मिलाएं।
  • इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स करके होंठों पर लगा लें।
  • हल्के हाथों से करीब 5 मिनट तक आप इसे होंठों पर मसाज करें।
  • करीब 10 मिनट के बाद आप अपने होंठ पानी की मदद से साफ कर लें।
  • इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में करीब 2 बार तक लगा सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको इन घरेलू चीजों के इस्तेमाल से होंठों के कालेपन को दूर करने का तरीका और उसके फायदे पसंद आए हो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer