निऑन ग्रीन एक ऐसा कलर है जो इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम लोग भी इस कलर को अपने वार्डरोब का हिस्सा बना रहे हैं। वैसे निऑन ग्रीन कलर सिर्फ आउटफिट में ही पसंद नहीं किया जा रहा, बल्कि एसेसरीज से लेकर फुटवियर में भी यह कलर काफी चलन में हैं। लेकिन अगर आप आप निऑन ग्रीन कलर को एक बेहद ही यूनिक तरह से कैरी करना चाहती हैं तो क्यों ना आप इसे अपने मेकअप का हिस्सा बनाएं।
मेकअप करते समय लड़कियां सबसे ज्यादा अपनी आंखों पर फोकस करती हैं। ऐसे में निऑन कलर को आप अपने आईमेकअप का हिस्सा बनाएं। आजकल निऑन कलर के आईलाइनर को काफी पसंद किया जा रहा है। आप इसकी मदद से अपनी आंखों को एक बिल्कुल डिफरेंट लुक दे सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- आईलाइनर लगाने के दौरान अगर करेंगी इस तरह की गलतियां तो आंखें हो जाएंगी खराब
आप निऑन ग्रीन आईलाइनर को आप एक नहीं, कई तरह से अप्लाई कर सकती हैं और हर लुक में आपको एक डिफरेंट स्टाइल मिलेगा। तो चलिए जानते हैं निऑन ग्रीन आईलाइनर को किस तरह करें अप्लाई-
ब्लैक आईलाइनर कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होता। यह एक ऐसा कलर है, जिसके आप किसी भी कलर के साथ अप्लाई कर सकती हैं। अगर आपको सिर्फ निऑन ग्रीन आईलाइनर लगाने में असहज महसूस हो रहा है तो आप इसे ब्लैक आईलाइनर के साथ लगाएं। जैसे आप पहले ब्लैक आईलाइनर लगाएं और फिर उसके उपर निऑन ग्रीन आईलाइनर अप्लाई करें।
आप इस स्टेप को रिवर्स भी कर सकती हैं। मसलन, पहले निऑन ग्रीन कलर लगाकर उसके उपर निऑन ग्रीन कलर लगाएं। इसके अलावा आप ब्लैक लाइनर और निऑन ग्रीन लाइनर की मदद से डबल विंग्ड लुक भी क्रिएट किया जा सकता है।
आईलाइनर में पिछले कुछ समय से विंग्ड लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप निऑन ग्रीन आईलाइनर अप्लाई कर रही हैं तो इससे विंग्ड लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। निऑन ग्रीन में विंग्ड लुक बेहद अच्छा लगता है। इसके बाद आपको काजल या आईशैडो भी अप्लाई करने की जरूरत नहीं होगी। आपकी आंखें ऐसे ही बेहद खूबसूरत लगेंगी।
यह विडियो भी देखें
निऑन ग्रीन आईलाइनर के जरिए आई ब्लॉकिंग लुक भी क्रिएट किया जा सकता है। यह लुक देखने में काफी अच्छा लगता है। आप निऑन ग्रीन को ऑरेंज लाइनर व येलो लाइनर के साथ मिक्स करके लगाएं। यह आईलाइनर लगाने का एक बेहद ही यूनिक लुक है, जो आपको सच में एक न्यू लुक देगा।
मेकअप एक ऐसी चीज है, जिसमें आप अपनी क्रिएटिविटी के जरिए हर दिन एक नया लुक क्रिएट कर सकती हैं। इसे लगाने का कोई सेट तरीका नहीं होता। आप अपनी क्रिएटिविटी को आसानी से मेकअप में दिखा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- घर पर इस तरह से बनायें आईलाइनर, मस्कारा और आईशैडो
मसलन, अगर आप निऑन ग्रीन आईलाइनर को एक यूनिक लुक की तरह अप्लाई करना चाहती हैं तो आप आईलाइनर लगाकर उसके आईलिड के उपर लगाएं।
अगर आप निऑन ग्रीन आईलाइनर को कुछ इस तरह लगाना चाहती हैं कि वह देखने में खूबसूरत भी लगे और इससे आपकी आंखें अजीब या ओवर भी ना लगें तो आप आईज के इनर कॉर्नर पर निऑन ग्रीन आईलाइनर का एक टच दे सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।