herzindagi
eyeliner can damage your eye main

आईलाइनर लगाने के दौरान अगर करेंगी इस तरह की गलतियां तो आंखें हो जाएंगी खराब

आंखों की रोशनी आपके आईलाइनर लगाने से ज्यादा जरूरी है। इसलिए अगर आप इस तरीके से आईलाइनर लगाती हैं तो सतर्क हो जाएं। इससे आपकी आंखें खराब हो सकती हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-04, 11:56 IST

 

आंखों में काजल और आईलाइनर हर कोई लगाता है। इससे आंखें संदर बनती हैं और हमेशा फ्रेश दिखती हैं। खासकर छोटी आंखों वाली महिलाएं आईलाइनर जरूर लगाती हैं। इससे आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखती हैं। कई लड़िकयां तो आईलाइनर लगाने में अपनी फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस को फॉलो करती हैं और उनकी तरह आईलाइनर लगाने की कोशिश करती हैं। लेकिन इसे लगाने का भी एक सही तरीका होता है। अगर आप इस तरीके को फॉल नहीं करती हैं तो आपकी आंखें खराब हो सकती हैं। 

मेकअप तो खराब होता ही है आंखें भी होती हैं खराब 

गलत तरीके से आईलाइनर लगाने से मेकअप तो खराब होता ही है साथ में इससे आपकी आंखों को भी काफी नुकसान पंहुचता है। वैसे भी आंखों का मेकअप करने के लिए अच्छे प्रोडक्ट्स का यूज़ करना ही काफी नहीं होता है। इन प्रॉडक्ट्स का अच्छे तरीके से भी यूज़ करना भी जरूरी होता है। 

रिसर्च में हुआ साबित

कॉन्टेक्ट लेंस जर्नल में प्रकाशित एक नए शोध के अनुसार यदि लैश लाइन की रेखा के भीतर आईलाइनर लगाया जाए तो ये नजर को धुंधला कर सकता है तथा इस्‍की नेत्र रोग भी पैदा कर सकता है। इसके अलावा भी कई सारे नुकसान होते हैं। 

eyeliner can damage your eye in

ईचिंग की समस्या

आईलाइनर लगाने से कई बार ईचिंग की भी समस्या होती है। ऐसा गलत तरह के आईलाइनर का इस्तेमाल करने से होता है। इसलिए किसी भी इस तरह के आईलाइनर का इस्तेमाल ना करें जो आपकी स्किन पर सूट नहीं करती हो। क्योंकि आंखों के ऊपर की स्किन काफी नाजुक होती है जो किसी भी तरह के प्रोडक्ट से तुरंत डैमेज हो जाती है और फिर इचिंग व रैशेज की समस्या होने लगती है।  

वाटरलू विश्वविद्यालय में हुई रिसर्च

वाटरलू विश्वविद्यालय में एक रिसर्च हुई है जिसमें इस बात की चेतावनी दी गई है कि आंखों की पलकों के भीतर और बाहर लगाया जाने वाला आईलाइनर आंखों की रोशनी को नाकारत्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। यह इस तरह का पहला अध्ययन है जो ये बताता है कि पेंसिल आइलाइनर लगाते वक्त इसके कण आंखों में चले जाते हैं।

यह विडियो भी देखें

आईलाइनर जब आप आंखों की पलकों के भीतर और बाहर लगाती हैं तो उसके कुछ कण आंखों के अंदर चले जाते हैं। जिससे आंखों की रोशनी को नाकारत्मक रूप से प्रभावित होती है। यह इस तरह का पहला अध्ययन है जो ये बताता है कि पेंसिल आइलाइनर लगाते वक्त इसके कण आंखों में चले जाते हैं।

eyeliner can damage your eye in

आंखों की आसुओं वाली झिल्ली को प्रभावित करते हैं आईलाइनर

शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन में पाया कि आइलाइनर के कण आंखों की आसुओं वाली झिल्ली पर पहुंचते हैं। दरअसल अश्रु झिल्ली आंखों पर एक पतली परत के रूप में मौजूद होती है जो आंखों की रक्षा करती है। आईलाइनर के कण इस झिल्ली को ही नुकसान पहुंचाते हैं। 

वाटरलू विश्वविद्यालय के साइंटिस्ट डॉक्टर एलिसन नग के अनुसार, ‘हमने अध्ययन के दौरान पाया कि मेकअप करने से आंखों में आईलाइनर के कण चले जाते हैं और जब आईलाइनर को आंख की पलकों की भीतर लगाया जाता है तो ये ज्यादा तेजी से आंख के भीतर जाते हैं।’ इस अध्ययन में हर प्रतिभागी ने पहले पलकों के बाहर की तरफ चमकने वाले (ग्लिटर) आइलाइनर को लगाया और फिर बाद में आंख से ज्यादा नजदीक रहने वाली पलकों की अंदरूनी ओर इसे लगाया।

आई एंव कांटैक्ट लैंस साइंस एंड क्लीनिकल प्रैक्टिस जर्नल में पब्लिश हुई रिसर्च

इन वैज्ञानिकों ने अध्ययन के परिणाम में पाया कि आंखों के भीतर की ओर आईलाइनर लगाने पर पांच मिनट के अंदर ही आईलाइनर के 15 से 30 प्रतिशत महीन कण आंखों की अश्रु झिल्ली पर पहुंच गए। गौरतलब है कि यह शोध आई एंव कांटैक्ट लैंस साइंस एंड क्लीनिकल प्रैक्टिस जर्नल में प्रकाशित हुआ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।