herzindagi
eyeliner review main

HZ Tried & Tested: लैक्मे इंस्टा लाइनर ब्लू का रिव्यू स्वॉच के साथ

HerZindagi ने लैक्मे का पॉपुलर Lakme Insta Liner Blue&nbsp;का रिव्यू किया। यह प्रॉडक्ट इस्तेमाल में कैसा है, विस्तार से जानिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2019-06-20, 17:30 IST

बचपन से ही मैंने घर में मां को लैक्मे के प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करते देखा है। मां और अपने घर की कई महिलाओं को इसके प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करते देख मैं भी इस ब्रांड के कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स यूज करने के लिए इंस्पायर हुई। लैक्मे की लिपस्टिक और  सिग्नेचर ब्लैक आईलाइनर से मैंने अपने मेकअप की शुरुआत की थी और इनके बिना घर से बाहर निकलने पर मुझे अधूरा-अधूरा सा लगता है। इसके बाद मैंने और ब्रांड्स के कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट भी इस्तेमाल करके देखे, जिनमें कई वैराएटी के कलर्स की चॉइस देखने को मिली। 

हाल ही में मैंने ब्लू कलर का Nyx Professional Makeup Vivid Bright Eyeliner इस्तेमाल करके देखा था और यह नियोन का सबसे अट्रैक्टिव शेड है। दरअसल मैं यह शेड लगाना पसंद करती हूं और पिछले कुछ वक्त से मेरा ब्लू आईलाइनर यूज हो जाने के बाद मैं ऐसे ही नए आईलाइनर की तलाश में थी। जब मेरी नजर Lakme Insta Liner (blue) पर पड़ी तो मैंने इसे आजमाने की सोची। 

इस प्रॉडक्ट ने ये दावा किया था

herzindagi tried and tested inside

  • ये वॉटर रेजिस्टेंट है।
  • लाइट वेट है
  • स्मज प्रूफ है और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए भी अच्छा है।
  • बहुत जल्दी ड्राई नहीं होता है
  • कलर इंटेंस है और रिच है

lakme insta liner review inside

 

इसे जरूर पढ़ें: मेकअप से जुड़े इन मिथ पर कहीं आप भी तो नहीं करती हैं भरोसा, जानिए एक्सपर्ट की राय

पैकेजिंग: यह आईलाइनर एक ट्रांसपेरेंट शीशी में आता है और इसे आसानी से खोला जा सकता है। 

कीमत: इसकी कीमत ₹120 है। 

क्वांटिटी: 9 एमएल

टेक्शचर और कलर: यह लिक्विड आईलाइनर काफी लाइटवेट है और ड्राई हो जाने के बाद यह मैट फिनिश देता है। दिलचस्प बात ये है कि यह नियोन के बजाय ब्राइट कोबाल्ट ब्लू वाला फील देता है।

यह विडियो भी देखें

review of blue lakme insta liner inside  

उपलब्ध शेड्स:

  • ब्लू
  • ब्लैक
  • ग्रीन
  • गोल्ड

इसे जरूर पढ़ें:  नेलपॉलिश से जुड़ी ये 3 गलतियां नहीं करेंगी तो नेल्स दिखेंगे बेहद खूबसूरत

मेरा एक्सपीरिएंस

इस आईलाइनर को लगाने का अपना एक्सपीरियंस शेयर करने से पहले बता दूं कि मेरी कॉम्बिनेशन स्किन है और मैं इसे लगाने से पहले सोच में पड़ी थी कि यह आईलाइनर कितनी देर टिक पाएगा, क्योंकि ज्यादातर आईलाइनर लगाने के कुछ घंटों बाद स्मज करते हैं, जिससे चेहरा खराब दिखने लगता है। ये आईलाइनर यूज करने पर मैं काफी इंप्रेस हुई क्योंकि सुबह इस आईलाइनर को लगाने के बाद शाम तक भी ये वैसा ही बना रहा। मुझे इसके ब्लू कलर में किसी तरह का स्मज या क्रैक नजर नहीं आए। मेरा मानना है कि यह Nyx Professional Makeup Vivid Bright Eyeliner से काफी मिलता-जुलता है, हालांकि इसकी तुलना में यह थोड़ा कम नियोन ब्लू है, लेकिन इसका दाम जितना आकर्षक है, उसे देखते हुए यह एक बेहतर चॉइस है। 

 

अगर आप अपनी आइज को इंटेंस लुक देना चाहते हैं तो इसके दो-तीन कोड अप्लाई करें, जैसा कि मैंने किया है। एक अहम बात ये है कि अप्लाई करने के बाद यह आईलाइनर जल्दी ड्राई नहीं होता है। अपलाई करने के बाद यह एक मिनट बाद ड्राई होता है, इसीलिए इसे लगाने के बाद थोड़ा पेशंस रखना जरूरी है, ताकि आप मेकअप के दौरान होने वाली आम गलती से बच जाएं

ये हैं फायदे

  • लंबा टिकता है
  • स्मज प्रूफ है
  • क्रैक नहीं होता
  • मैट फिनिश देता है
  • वाजिब दाम में ज्यादा क्विंटिटी मिलती है
  • लाइट वेट है
  • वॉटर रेजिस्टेंट है
  • हर स्किन टोन को सूट करता है

 

ये हैं नुकसान

  • इसके ज्यादा कोड अप्लाई करने पड़ते हैं, जिससे इसकी शार्प लाइन बनाने में मुश्किल महसूस होती है, खासतौर पर अगर आईलाइनर को विंग्ड लुक देना हो। 
  • यह वॉटर प्रूफ नहीं है, पानी से धोने पर इसे आसानी से हटाया जा सकता है। 

मेरी सोच

इसे इस्तेमाल करने का मेरा जैसा अनुभव रहा है, उसे देखते हुए मैं इसे दोबारा खरीदने की सोच रही हूं, क्योंकि इसे इस्तेमाल करने पर यह आंखों पर हैवी फील नहीं होता। मुझे इसका दाम भी वाजिब लगा। इसे लगाने पर आंखों में किसी तरह की इरिटेशन भी फील नहीं हुई। सिर्फ यही मुश्किल महसूस की कि इसे बहुत बारीकी से लगाना पड़ता है और ब्राई ब्लू वाला लुक पाने के लिए तीन-चार कोड लगाने होते हैं। 

अगर आप ऐसा आईलाइनर तलाश रही हैं, जो अट्रैक्टिव भी हो और बहुत ज्यादा भड़कीला भी न लगे और आपकी पॉकेट के हिसाब से भी सही हो तो आप इसे आजमा सकती हैं। यह आईलाइनर ब्राईट ब्लू है, जो आपकी आईज को हाईलाइट कर सकता है और मोनोटोन ड्रेस को और भी आकर्षक बना सकता है।  

स्टार रेटिंग

4/5

अगर आप आईलाइनर के साथ मस्कारा भी लगाना चाहती हैं तो इसकी अफोर्डेबल रेंज भी ट्राई कर सकती हैं।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।