बालों को कलर करना इन दिनों एक फैशन बन गया है। हम हर बार एक न्यू लुक क्रिएट करने के लिए डिफरेंट कलर को इस्तेमाल करते हैं। लेकिन केमिकल युक्त हेयर डाई आपकी स्कैल्प व बालों को लाभ कम और नुकसान अधिक पहुंचाती है। ऐसे में सबसे अच्छा उपाय है कि आप इन्हें खुद घर पर ही तैयार करें। अगर आप चाहें तो कुछ सब्जियों व हर्ब्स की मदद से वीगन हेयर डाई बना सकती हैं। ये हेयर डाई पूरी तरह से केमिकल फ्री होती है और इसलिए बालों को रंगने के साथ-साथ उसे नरिश्ड करने में मददगार होती हैं।
ये हेयर डाई आपके बालों पर काफी जेंटल होती हैं। हालांकि, इनके साथ एक समस्या यह होती हैं कि ये आपके बालों पर स्थायी नहीं रहते हैं और ऐसे में आपको समय-समय पर टचअप की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही वीगन हेयर डाई बनाने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
रोज़मेरी की मदद से तैयार करें वीगन हेयर डाई
अगर आपके बाल सफेद नजर आने लगे हैं तो ऐसे में आप उन्हें कवर करने के लिए रोज़मेरी और सेज का इस्तेमाल करें।
आवश्यक सामग्री-
- एक मुट्ठी रोज़मेरी
- एक मुट्ठी सेज़
- गर्म पानी
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले आप एक बाउल में गर्म पानी डालें।
- साथ ही, इसमें रोज़मेरी और सेज को डालकर रातभर के लिए छोड़ दें।
- आप इस पानी की मदद से बालों को तब तक रिंस करें, जब कि ग्रे हेयर कवर न हो जाए।
- आप सप्ताह में एक बार इस पानी को बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
Recommended Video
गाजर से बनाएं वीगन हेयर डाई
गाजर और चुकंदर आपके बालों के लिए एक बेहतरीन हेयर डाई के रूप में काम कर सकता है। आप गाजर और एलोवेरा की मदद से हेयर डाईबनाकर उससे इस्तेमाल करें।
आवश्यक सामग्री-
- एक कप गाजर का रस
- 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले गाजर का रस निकाल लें।
- अब आप एक बाउल में गाजर के रस के साथ-साथ एलोवेरा जेल को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- आप इसे अपने बालों पर लगाएं और दो-तीन घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अंत में बालों को ठंडे पानी से साफ करें। अंत में आप, एप्पल साइडर विनेगर के पानी से बालों को रिंस करें।
- आप अपने बालों में कलर को बनाए रखने के लिए इस प्रक्रिया को आठ से दस दिन में रिपीट कर सकती हैं।
मेहंदी से बनाएं वीगन हेयर डाई
जब बात बालों को रंगने की होती है तो ऐसे में मेहंदी यकीनन एक बेहतरीन तरीके से काम करती है।
आवश्यक सामग्र-
- आधा कप मेंहदी
- एक चौथाई कप पानी
- एक बड़ा चम्मच चुकंदर का पाउडर
इस्तेमाल करने का तरीका-
- यह पैक आपके बालों को हल्का रोज-गोल्ड कलर देता है।
- इस वीगन हेयर डाई को बनाने के लिए सबसे सारी सामग्री को बाउल में डालें और उसे अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब आप इस बाउल को प्लास्टिक रैप से कवर करें और दस से बारह घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अब आप अपने बालों में इस मिश्रण को लगाएं और तीन-चार घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अंत में, पानी की मदद से बालों को वॉश करें।
तो अब आप भी बालों को नेचुरल तरीके से कलर करने के लिए इन तरीकों से वीगन हेयर डाई तैयार करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik