स्किन की केयर करने का सबसे पहला और जरूरी नियम होता है अपने स्किन टाइप पर फोकस करना। किसी भी इंग्रीडिएंट या स्किन केयर प्रोडक्ट का रिजल्ट मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करता है कि वह प्रोडक्ट आपकी स्किन के लिए उचित है भी या नहीं। आमतौर पर, लोग स्किन को रूखी, ऑयली व कॉम्बिनेशन टाइप में डिवाइड करते हैं। लेकिन इसके अलावा, एक स्किन टाइप सेंसेटिव स्किन भी होती है।
अन्य स्किन टाइप की तुलना में सेंसेटिव स्किन को अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को जिस बात का सबसे अधिक ध्यान रखना होता है, वह है स्किन केयर इंग्रीडिएंट। ऐसी स्किन की महिलाओं की स्किन बहुत जल्दी रिएक्ट करती है। अगर आपकी स्किन भी सेंसेटिव है और आप अपनी स्किन की केयर करना चाहती हैं तो ऐसे में आप घर पर ही सीरम तैयार कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको सेंसेटिव स्किन के लिए कुछ सीरम के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आप भी अप्लाई कर सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: जानें बेहतर परिणामों के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कितने दिनों तक करना चाहिए
ऑरेंज जूस और गुलाब जल से बनाएं सीरम
सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को लेमन का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि यह उनकी स्किन पर हार्श होता है। इसके स्थान पर आप ऑरेंज जूस इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन को विटामिन सी के बेनिफिट्स मिलते हैं। साथ ही साथ आपकी स्किन अधिक ग्लोइंग व इवन टोन बनती है।
सामग्री-
- दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
- एक चम्मच ऑरेंज जूस
- दो-तीन चम्मच गुलाब जल
- दो-तीन बूंदे वर्जिन कोकोनट ऑयल
बनाने का तरीका-
- सीरम तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जले और ऑरेंज जूस मिक्स करें।
- अब आप इसमें अन्य सभी सामग्री को डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
- अंत में इसे एक कंटेनर या कांच की बोतल में डालें और फ्रिज में स्टोर करें।
- जब भी जरूरत हो, क्लीयर स्किन पर ही इसे अप्लाई करें।

एलोवेरा जेल और विटामिन ई का सीरम
सेंसेटिव स्किन के लिए एलोवेरा जेल बेहद अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह स्किन को मॉइश्चर प्रदान करने के साथ-साथ सूदिंग इफेक्ट भी देता है।
सामग्री-
- दो-तीन चम्मच एलोवेरा जेल
- एक विटामिन ई कैप्सूल
- दो तीन बूंदे वर्जिन कोकोनट ऑयल
बनाने का तरीका-
- सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल और विटामिन ई कैप्सूल डालकर मिक्स करें।
- अब आप इसमें नारियल तेल की दो-तीन बूंदे डालें और एक बार फिर से मिक्स करें।
- अंत में इसे कांच के जार में डालकर स्टोर करें और हर रात सोने से पहले अवश्य लगाएं।

ऑलिव ऑयल और कोकोनट ऑयल सीरम
चूंकि सेंसेटिव स्किन की अधिकतर महिलाओं को स्किन में रूखेपन की समस्या होती है। इसी रूखेपन के कारण उन्हें रैशेज आदि भी होते हैं। ऐसे में यह सीरम यकीनन आपको फायदा पहुंचाएगा।
सामग्री-
- दो-तीन बूंदे ऑलिव ऑयल
- दो बूंद वर्जिन कोकोनट ऑयल
- एक विटामिन ई कैप्सूल
- एक से दो चम्मच गुलाब जल
- एक चम्मच ऑरेंज जूस
Recommended Video
बनाने का तरीका
- सबसे पहले ऑलिव ऑयल, कोकोनट ऑयल, विटामिन ई कैप्सूल को एक बाउल में डालकर मिक्स करें।
- अब आप इसमें गुलाब जल और ऑरेंज जूस डालें और इसे मिक्स करें।
- अब आप इस सीरम को एक कांच के कंटेनर में डालें और फ्रिज में स्टोर करें।
- आप रात को सोने से पहले इस सीरम को इस्तेमाल करना ना भूलें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।