शॉर्ट ड्रेस के साथ ये हेयरस्टाइल्स बनाएंगे आपके लुक को और भी खास

अगर आप शॉर्ट ड्रेस को पहन रही हैं तो उसके साथ इन हेयरस्टाइल्स को बनाकर स्टनिंग दिख सकती हैं। 

Hair styling tips
Hair styling tips

जब भी कहीं बाहर जाना होता है तो आउटफिट सलेक्ट करने से भी ज्यादा मुश्किल होता है, एक अच्छा हेयरस्टाइल सलेक्ट करना। दरअसल, महिलाएं अपना आउटफिट पहन लेती हैं और पूरी रेडी भी हो जाती हैं। लेकिन जब बात हेयरस्टाइलिंग की आती है तो उन्हें समझ ही नहीं आता कि वह क्या बनाएं। वैसे आउटिंग के दौरान अक्सर लड़कियां शॉर्ट ड्रेस पहनना काफी पसंद करती हैं। यह काफी कंफर्टेबल होते हैं और इन्हें डे टाइम से लेकर नाइट तक, केजुअल्स से लेकर पार्टीज तक आसानी से पहना जा सकता है।

हालांकि, आप भी अन्य लड़कियों की तरह इस बात को लेकर उलझन में रहती हैं कि शॉर्ट ड्रेस के साथ किस हेयरस्टाइल्स को बनाया जाए, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको कुछ बेहद ही आसान हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो शॉर्ट ड्रेस के साथ आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करेंगे-

शॉर्ट ड्रेस के साथ बनाएं वन शोल्डर ओपन हेयर हेयरस्टाइल

hairstyles dishapatani

अगर आप शॉर्ट ड्रेस को किसी पार्टी में पहन रही हैं और उसके साथ एक बेहद ही एलीगेंट और ब्यूटीफुल हेयर लुक चाहती हैं तो ऐसे में ओपन हेयर हेयरस्टाइल बनाया जा सकता है। इसके लिए आप पहले बालों को लाइट कर्ल करें और उन्हें वन शोल्डर लुक दें। इस तरह आपके बालों में काफी वॉल्यूम नजर आएगा, जिससे आपका लुक बेहद खास लगेगा।

शॉर्ट ड्रेस के साथ बनाएं लो बन हेयरस्टाइल

short dress hairstyles hinakhan

यह भी एक बेहद ही एलीगेंट हेयरस्टाइल है। खासतौर से, अगर आप ऑफिस या फिर किसी फॉर्मल ओकेजन पर शॉर्ट ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ लो बन बनाना एक अच्छा आइडिया हो सकता है (शार्ट ड्रेस को हर ओकेजन पर कर सकती हैं कैरी)। इसके लिए, पहले बालों को कॉम्ब करें। फिर पीछे ले जाकर बालों का एक सिंपल लो बन बनाएं और उसे पिन की मदद से फिक्स करें।

इसे भी पढ़ें:बॉब हेयर कट लुक को और भी अधिक खास बनाने के लिए ट्राई करें यह हेयरस्टाइल

शॉर्ट ड्रेस के साथ बनाएं हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल

hinakhan hairstyles

अगर आप शॉर्ट ड्रेस में एक चिक लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाएं। इसके लिए आप बालों को पहले कॉम्ब करें और फिर फ्रंट के हेयर्स को पीछे ले जाकर थोड़ा उपर की तरफ रबर की मदद से सिक्योर करें ताकि हाफ पोनीटेल बनें। आप चाहें तो हेयर एक्सेसरीज की मदद से अपनी पोनीटेल में थोड़ी हाइट भी एड कर सकती हैं। यह आपके लुक को और भी स्टनिंग बनाएगा। इस हेयरस्टाइल में एक एलीगेंस व स्टाइल एड करने के लिए आप या तो बालों को हल्का कर्ल करें या फिर एक हेयर स्ट्रेटनर की मदद से स्ट्रेट लुक दें।

शॉर्ट ड्रेस के साथ बनाएं हाफ लो पोनीटेल हेयरस्टाइल

low pony hairstyle

अगर आपके हेयर्स नेचुरली स्ट्रेट हैं और आप शॉर्ट ड्रेस के साथ एक बेहद ही सिंपल लेकिन एलीगेंट हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं तो हाफ लो पोनीटेलबनाया जा सकता है। इसके लिए पहले बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद, बालों की मिडिल पार्टिंग करें। अब दोनों साइड से बालों को पीछे ले जाएं और रबर लगाकर पोनीटेल बना लें। आप चाहें तो अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए रबर के उपर स्कार्फ को भी रैप कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:बालों की केयर करने के लिए घर पर ही बनाएं हेयर टोनर

शॉर्ट ड्रेस के साथ बनाएं हाफ बन हेयरस्टाइल

new hairstyle

यह हेयरस्टाइल भी शॉर्ट ड्रेस के साथ बेहद अच्छा लगता है और इसे बनाना भी बेहद ही सिंपल है। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद, आप बालों को फ्रंट से ले और पीछे ले जाएं। अब आप पहले रबर लगाकर पोनीटेल बनाएं। इसके बाद पोनीटेल हेयर को घुमाते हुए बन बनाएं और पिन या रबर की मदद से इसे फिक्स करें। आप चाहें तो हेयर पार्टिंग करें या फिर बिना हेयर पार्टिंग के भी इस हेयरस्टाइल को बनाया जा सकता है।

तो अब आप शॉर्ट ड्रेस के साथ किस हेयरस्टाइल को बनाना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- Instagram

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP