herzindagi
kitchen ingredients to remove face tanning

चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए किचन में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल

अगर आप चाहती हैं कि स्किन से जुड़ी समस्या कम हो जाए और चेहरे का कालापन साफ हो जाए तो आप किचन में मौजूद इन चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-05, 00:31 IST

आजकल की भाग-दौड़ भरी लाइफ साथ ही धूल-मिट्टी और धूप के कारण चेहरे पर ग्लो कम हो जाता है और यह काला नजर आने लगता है। वहीं चेहरे का कालापन कैसे साफ हो और चेहरे पर चमक बनी रहे इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की। एक्सपर्ट ने हमें बताया कि नारियल तेल, बेसन और हल्दी का इस्तेमाल करके चेहरे की टैनिंग दूर हो सकती हैं और इस उपाय को आप घर पर ही किया जा सकता है।

नारियल तेल

coconut oil benefits

चेहरे की टैनिंग दूर करने और उसकी चमक बनाए रखने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। नारियल तेल को जहां नेचुरल मॉइस्चराइजर कहा जाता है तो वहीं इसमें कई सारे गुण भी होते हैं जो स्किन से जुड़ी समस्या को कम करने में उपयोगी है।

 इसे भी पढ़ें: Pink Lips: काले पड़े होंठों को गुलाबी बनाने के लिए यह एक चीज आएगी काम, जल्द दिखेगा असर

बेसन

besan benefits

बेसन भी चेहरे की टैनिंग को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है। बेसन कई सारे गुणों से भरपूर है साथ ही, इसमें कई सारे पोषक तत्व भी होते हैं जो चेहरे की टैनिंग और डेड स्किन को साफ करने में मददगार है। बेसन को उबटन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है और इस तरह चेहरे की टैनिंग कम हो सकती है।

हल्दी

SDASDASD

हल्दी भी कई सारे गुणों से भरपूर है साथ ही इसमें कई सारे औषधीय गुण एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सिडेंट, एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल जैसे गुण भी होते हैं। ये गुण जहां चेहरे के लिए फायदेमंद है तो वहीं टैनिंग को भी दूर करने में मददगार है।

सामग्री

  • 2 चम्मच बेसन
  • 1 चम्मच नारियल तेल
  • 1/2 चम्मच हल्दी

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में बेसन लें।
  • इसमें नारियल तेल मिक्स करें।
  • इसके बाद इसमें हल्दी मिलाएं ।
  • इन तीनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें।
  • 30 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें
  • इसे बाद चेहरे को मॉइस्चराइजर कर लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें।

यह विडियो भी देखें

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लें और पैच टेस्ट भी करें।

इसे भी पढ़ें: शहद की मदद से बनाएं ये तीन लिप स्क्रब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Her zindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।