
स्किन टैनिंग एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना हम सभी ने कभी ना कभी किया ही है। टैनिंग शरीर के किसी भी हिस्से या फिर किसी भी मौसम में हो सकती है। खासतौर से, जब आप बहुत अधिक देर तक धूप के संपर्क में रहते हैं तो इससे स्किन टैन हो जाती है। हाथ-पैरों के अलावा बैक टैनिंग की समस्या सबसे अधिक होती है। अमूमन यह देखने में आता है कि जब स्किन टैन हो जाती है तो हम सभी पार्लर का रुख करते हैं। जबकि आपको वास्तव में ऐसा करने की जरूरत ही नहीं है।
पार्लर में आप यूं ही हजारों रुपये खर्च कर देते हैं। साथ ही साथ, केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचाते हैं। तो अब आप नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करें। जी हां, आपकी किचन में ही ऐसी कई चीजें मौजूद होती हैं, जो आपको बैक टैनिंग से आसानी से छुटकारा दिलवा सकती हैं और इसके लिए आपको अतिरिक्त पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको किचन में रखी ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं-

बैक टैनिंग को हटाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। टमाटर में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो आपकी स्किन से टैन को हटाने में मदद करते हैं। साथ ही, इससे स्किन में नेचुरली एक चमक आती है, जिसके कारण आपकी बैक देखने में बेहद आकर्षक लगती है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप टमाटर के पल्प को सीधे अपनी कमर पर लगाएं और हल्की मसाज करें। अब इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, पानी से स्किन को क्लीन कर लें।

बैक टैनिंग को रिमूव करने के लिए दही की मदद भी ली जा सकती है। दरअसल, इसमें लैक्टिक एसिड होता है, जो एक माइल्ड एक्सफोलिएंट की तरह काम करता है। इसलिए, जब दही का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे डेड स्किन सेल्स को हटाने और टैन को रिमूव करने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, यह आपकी स्किन में गहराई से प्रवेश करके सूरज के संपर्क में आने के कारण खोई हुई नमी के स्तर को बहाल करती है। इसके लिए आप ताजा दही लें और सीधे अपनी कमर पर लगाएं। करीबन 10-15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, पानी से स्किन को क्लीन करें। (स्किन के लिए घरेलू नुस्खे)
इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें बिगिनर्स के लिए कैसा होना चाहिए स्किन केयर रूटीन

बेसन तो हम सभी की किचन में मौजूद है। यह आपकी स्किन से टैनिंग हटाने के साथ-साथ उसे ग्लोइंग बनाने में भी मदद करेगा। जब आप इसका इस्तेमाल करती हैं तो यह डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है। आपको बस इतना करना है कि आप बेसन में आवश्यकतानुसार दूध मिक्स करके एक पेस्ट तैयार करें। अब इसे अपनी कमर पर लगाएं। इसे सूखने तक ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद स्किन को पानी की मदद से क्लीन कर दें। आपको पहली बार में ही अपनी स्किन में काफी अंतर नजर आएगा। (निखरी त्वचा)
इसे भी पढ़ें: चेहरे की त्वचा को जवां रखने में मदद करते हैं घर में मौजूद ये इन्ग्रेडिएन्ट्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।