herzindagi
keep these things in mind while using lips balm

लिप बाम का कर रही हैं इस्तेमाल तो इन बातों का रखें ध्यान

इस आर्टिकल में हम लिप बाम का इस्तेमाल करने के दौरान किन बातों का ध्यान रखें ऐसी कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप लिप बाम का इस्तेमाल करने के दौरान जरुर फॉलो करें
Updated:- 2024-08-14, 18:15 IST

बदलते मौसम के दौरान जहां स्किन की अच्छी तरह से केयर करनी चाहिए तो वहीं लिप्स भी हैं। जिनकी अच्छी तरह से केयर नहीं करने से ये आपकी खूबसूरती कम कर देते हैं। लिप्स की केयर करने के लिए जहां महिलाएं कई सारे उपाय करती है तो वहीं लिप बाम का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, लिप बाम इस्तेमाल करने के दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। इस  आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनका ध्यान आपको लिप बाम का इस्तेमाल करने से दौरान जरूर रखना चाहिए।

सही लिप बाम का करें चुनाव

tips to use lip blam

लिप्स काफी कोमल होते हैं, इसी वजह से इनकी केयर करने के लिए आप जो लिप बाम खरीद रही है उसकी क्वालिटी का ध्यान रखें। अगर किसी भी तरह का लिप बाम खरीदती है और इस्तेमाल करती हैं तो लिप्स खराबी हो सकते हैं।होठों पर तरह-तरह का लिप बाम का इस्तेमाल न करें। इससे होठों को नुकसान हो सकता है। वहीं कई बार ऐसा भी होता हैं जब लिप बाम अप्लाई करने से एलर्जी हो जाती हैं ऐसे में डॉक्टर की मदद लें।

इसे भी पढ़ें : ऑम्ब्रे लिप्स देखने में लगते हैं बेहद गॉर्जियस, जानें इसे करने का तरीका

लिप बाम का न करें ज्यादा इस्तेमाल

अगर आप हर 1 घंटे में  होठों  पर लिप बाम अप्लाई करती है तो इससे आपके हाथों को नुकसान हो सकता हैं साथ ही ये काले भी हो जाते हैं। वहीं ऐसा न हो इसके लिए ज्यादा लिप बाम का इस्तेमाल न करें।लिप बाम को लगाने के दौरान समय का ध्यान रखें। एक बार लिप बाम अप्लाई करने के 3 घंटे बाद ही दोबारा लिप बाम अप्लाई करें।

यह विडियो भी देखें

lips care tips

इन बातों का रखें ध्यान

  • लिपस्टिक लगाने से पहले न करें लिप बाम अप्लाई।
  • लिप बाम लगने के 5 मिनट बाद अप्लाई करें लिपस्टिक
  • होंठ फटे होने पर ही अप्लाई करें लिप बाम
  • लिप बाम के साथ मैट लिपस्टिक का करें इस्तेमाल
  • सोने से पहले लगाएं लिप बाम
  • लिप बाम से एलर्जी होने पर डॉक्टर की लें सलाह 

इसे भी पढ़ें :  सफेद रंग के कपड़ों के साथ खूब जचेंगे लिपस्टिक के ये शेड्स, हर स्किन टोन के लिए रहेंगे बेस्ट

अगर आपको ये टिप्स संद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit-freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।