herzindagi
keep these things in mind before buying makeup product

शहनाज हुसैन से जानें मेकअप का सामान खरीदने से पहले किन बातों का रखें ध्यान

अगर आप एक्सपायरी डेट वाले  मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेंगी, तो त्वचा पर दाने और स्किन डैमेज हो जाती है। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि कितने समय तक मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-08-30, 13:55 IST

Makeup Products: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। मेकअप वैनिटी में तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट होते हैं। क्या आप भी कोई नया मेकअप प्रोडक्ट खरीदने की सोच रही हैं, तो शहनाज हुसैन से टिप्स लें। आज इस आर्टिकल में शहनाज हुसैन आपको मेकअप का सामान खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य जरूरी बातें बताएंगी। 

मौसम अनुसार कैसे चुनें मेकअप प्रोडक्ट? (How To Buy Makeup Product)

how to use makeup product according to season

मौसम अनुसार मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। गर्मी और उमस के मौसम में पाउडर और वाटर बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स का उपयोग करें। आपको मार्केट में आसानी से वाटर बेस्ट फाउंडेशन, पाउडर ब्लश-ऑन और आई शैडो। वाटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा मिल जाएंगे। कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल टच-अप करने के लिए किया जाता है। यह पाउडर ऑयल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। मैट लुक के लिए यह पाउडर बेस्ट है। कॉम्पैक्ट पाउडर कई रंग में भी मिलते हैं। 

मेकअप प्रोडक्ट को स्टोर कैसे करें? (Hacks For Buying Makeup Products Online)

know about makeup products shelf life

कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स की शेल्फ लाइफ का ध्यान रखना चाहिए। आपको यह पता होना चाहिए कि मेकअप प्रोडक्ट्स को कैसे स्टोर करना है, क्योंकि प्रोडक्ट्स की स्टोरिंग भी शेल्फ लाइफ पर असर डालती है। हर प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ होती है। एक्सपायरी डेट से ज्यादा मेकअप के सामान का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

खराब मेकअप प्रोडक्ट के कारण इंफेक्शन भी हो सकता है। खासतौर पर आई मेकअप से जुड़ी चीजों की शेल्फ लाइफ को नजर अंदाज न करें। हर्बल प्रोडक्ट्स की शेल्फ लाइफ लंबी होती है। ये प्रोडक्ट्स करीब 3 साल तक चलते हैं। वहीं, मेकअप कॉस्मेटिक की लाइफ कम होती है। (लिपस्टिक खरीदने के लिए टिप्स)

इसे भी पढ़ें: मेकअप खरीदते वक्त इन बातों को भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

कैसे पता करें प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट? (Makeup Products Expiry)

how to check makeup product expiry

बाजार में मिलने वाले कई मेकअप प्रोडक्ट्स पर एक्सपायरी डेट नहीं लिखी होती है। ऐसे में आपको यह जानना चाहिए कि उस मेकअप आइटम का कितने समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है-

  • मेकअप प्रोडक्ट धूप के संपर्क में आते हैं। ऐसे में उस उत्पाद की स्थिरता में बदलाव आ सकता है। यही नहीं, मेकअप इस्तेमाल करने के लिए हम जिस एप्लीकेटर का इस्तेमाल करते हैं, वह स्किन के नेचुरल ऑयल में मिल जाता है।
  • मेकअप प्रोडक्ट एक्सपायर हो चुका है, यह जानने के लिए आप एक तरीका आजमा सकती हैं। मेकअप प्रोडक्ट की स्मेल भी बहुत कुछ बताती है।
  • साथ ही, यह भी देखें कि क्या मेकअप प्रोडक्ट का टेक्सचर अब बदल चुका है। ये दोनों चीजें बताती हैं कि अब उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। (आईलाइनर लगाने के टिप्स)
  • अगर आपकी लिपस्टिक और मॉइश्चराइज से बासी चीजों जैसी बदबू आ रही है, तो इसका मतलब है कि प्रोडक्ट में मौजूद तेल अलग हो गया है। 
  • वहीं, जब मस्कारा सूखने लगे या चिपचिपा हो जाए, तब समझ लीजिए कि आपको नया मस्कारा खरीद लेना चाहिए। केवल ब्यूटी प्रोडक्ट्स ही नहीं, एक समय बाद एप्लिकेटर्स  भी नए खरीदने चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: ड्राई स्किन वाली महिलाएं ड्यूई बेस मेकअप करने के लिए इन टिप्स का रखें ध्यान

कितने समय तक किया जा सकता है मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल

  • वाटर बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल 1 साल तक किया जा सकता है। वहीं, क्रीमी फाउंडेशन का उपयोग 1 साल से ज्यादा तक कर सकते हैं। लूज पाउडर 2-3 साल तक चल सकता है, लेकिन कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल 2 साल का ही करना चाहिए। 
  • कई बार यह पाउडर जल्दी सूख जाता है। ब्लशर और आई शैडो की शेल्फ लाइफ एक समान होती है। वहीं, क्रीम ब्लशर और आई शैडो का उपयोग डेड साल तक किया जा सकता है। अगर ब्लश और आई शैडो का रंग बदल जाए, इस स्थिती में नया प्रोडक्ट खरीद लें। 
  • आंखों की खूबसूरती बढ़ाने वाला मस्कारा 3-6 महीने तक चलता है। मार्केट में रोल-ऑन मस्कारा भी उपलब्ध है। माना जाता है कि इसके एप्लिकेटर ब्रश बैक्टीरिया के प्रति सेंसेटिव होते हैं। 
  • आईलाइनर का उपयोग दो साल तक करें। अगर आप आई पेंसिल का उपयोग कर रही हैं, तो इन्हें रोजाना शार्प करें। 
  • लिपस्टिक भी दो साल तक टिकती है, लेकिन लिप ग्लॉस कम समय तक टिकती है - लगभग 12 से 18 महीने तक। 
  • कई बार मस्कारा एक्सपायरी डेट से पहले ही सूख जाता है। ऐसे में आपको नया खरीदना चाहिए। मस्कारा को नया बनाने के लिए क्रीम या पानी का इस्तेमाल न करें। 
  • मेकअप लगाने से पहले हमेशा अपने हाथ धोएं, क्योंकि मेकअप लगाने या ब्लेंड करने के लिए हम अक्सर अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करते हैं। मेकअप कॉस्मेटिक्स को शेयर नहीं करना चाहिए। 

 

(शहनाज हुसैन भारत की फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट्स में से एक हैं। इतना ही नहीं, वह 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्‍यूटी के क्षेत्र में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड से नवाजा भी जा चुका है।)

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।