Makeup Products: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। मेकअप वैनिटी में तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट होते हैं। क्या आप भी कोई नया मेकअप प्रोडक्ट खरीदने की सोच रही हैं, तो शहनाज हुसैन से टिप्स लें। आज इस आर्टिकल में शहनाज हुसैन आपको मेकअप का सामान खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य जरूरी बातें बताएंगी।
मौसम अनुसार मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। गर्मी और उमस के मौसम में पाउडर और वाटर बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स का उपयोग करें। आपको मार्केट में आसानी से वाटर बेस्ट फाउंडेशन, पाउडर ब्लश-ऑन और आई शैडो। वाटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा मिल जाएंगे। कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल टच-अप करने के लिए किया जाता है। यह पाउडर ऑयल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। मैट लुक के लिए यह पाउडर बेस्ट है। कॉम्पैक्ट पाउडर कई रंग में भी मिलते हैं।
कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स की शेल्फ लाइफ का ध्यान रखना चाहिए। आपको यह पता होना चाहिए कि मेकअप प्रोडक्ट्स को कैसे स्टोर करना है, क्योंकि प्रोडक्ट्स की स्टोरिंग भी शेल्फ लाइफ पर असर डालती है। हर प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ होती है। एक्सपायरी डेट से ज्यादा मेकअप के सामान का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
खराब मेकअप प्रोडक्ट के कारण इंफेक्शन भी हो सकता है। खासतौर पर आई मेकअप से जुड़ी चीजों की शेल्फ लाइफ को नजर अंदाज न करें। हर्बल प्रोडक्ट्स की शेल्फ लाइफ लंबी होती है। ये प्रोडक्ट्स करीब 3 साल तक चलते हैं। वहीं, मेकअप कॉस्मेटिक की लाइफ कम होती है। (लिपस्टिक खरीदने के लिए टिप्स)
इसे भी पढ़ें: मेकअप खरीदते वक्त इन बातों को भूलकर भी ना करें नजरअंदाज
बाजार में मिलने वाले कई मेकअप प्रोडक्ट्स पर एक्सपायरी डेट नहीं लिखी होती है। ऐसे में आपको यह जानना चाहिए कि उस मेकअप आइटम का कितने समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है-
इसे भी पढ़ें: ड्राई स्किन वाली महिलाएं ड्यूई बेस मेकअप करने के लिए इन टिप्स का रखें ध्यान
(शहनाज हुसैन भारत की फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट्स में से एक हैं। इतना ही नहीं, वह 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्यूटी के क्षेत्र में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड से नवाजा भी जा चुका है।)
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।