Product Review: सिर से लेकर पांव तक, त्वचा का ख्याल रखेंगे Jovees Herbal के ये प्रोडक्ट्स

बेस्ट स्किन केयर की कर रही हैं तलाश तो जोवीस हर्बल के ये प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल।

 

skin care range products
skin care range products

आजकल बदलते मौसम और लाइफस्टाइल के चलते हमारी स्किन खराब हो जाती है। खासकर गर्मियों के दिनों में अगर आप सही स्किन केयर का इस्तेमाल नहीं करती हैं तो आपको टैनिंग भी हो सकती है। इन दिनों सही स्किनकेयर की काफी ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में आप चाहे तो जोवीस हर्बल के ये प्रोडक्ट्स इस समर में इस्तेमाल कर सकती हैं।

जोवीस हर्बल पपाया फेस वाश (Jovees Papaya Face Wash)

Jovees Papaya Face Wash

  • जोवीस हर्बल का पपाया फेस वाश आप इस समर इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • यह ऑल स्किन टाइप फेस वाश है।
  • 50 एमएल के इस प्रोडक्ट को आप महज 125 रुपये में खरीद सकती हैं।
  • यह प्रोडक्ट स्किन को ब्राइट बनाने में मदद करेगा।
  • इस फेस वॉश में मौजूद तत्व गंदगी को दूर रखने में मदद करेंगे।

जोवीस हर्बल ब्लेमिश पिगमेंटेशन क्रीम (Jovees Herbal Anti Blemish Pigmentation Cream)

Jovees Herbal Anti Blemish Pigmentation Cream

  • अगर आपको पिगमेंटेशन की समस्या है तो आपको जोवीस हर्बल के इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • यह ऑल स्किन टाइप पिगमेंटेशन क्रीम है।
  • 60 ग्राम के इस प्रोडक्ट को आप महज 236 रुपये में खरीद सकती हैं।
  • पिगमेंटेशन से जुड़ी समस्या को यह ब्लेमिश क्रीम ठीक कर देती है।
  • इस जोवीस हर्बल ब्लेमिश क्रीम को सारी नैचुरल चीजों से बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें-Product Review: चेहरे से लेकर शरीर की त्वचा का ख्याल रखेगा Earthraga के ये प्रोडक्ट्स

जोवीस हर्बल सनस्क्रीन SPF 60 (Jovees Herbal Sun Guard Sunscreen SPF 60)

Jovees Herbal Sun Guard Sunscreen SPF

  • गर्मी के दिनों में टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • इस सनस्क्रीन में ऑर्गन आयल, कैरेट सीड ऑयल, पीच एक्सेंट जैसी चीजों का इस्तेमाल किया गया है।
  • यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखती है। साथ ही आपको टैनिंग से भी बचाती है।
  • जोवीस हर्बल सनस्क्रीन 100ML का पाउंट आपको 340 रुपये में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें-Product Review : बालों को हेल्दी बनाने के लिए कर सकती हैं इन हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

मेरा एक्सपीरियंस

मैंने इस प्रोडक्ट को खुद भी लगाकर देखा है। मेरी त्वचा ड्राई है मुझे कोई भी नया प्रोडक्ट जल्दी सूट नहीं करता है। ऐसे में जब मैंने इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल एक सप्ताह तक किया तो मैंने देखा कि मेरी स्किन में काफी बदलाव आए हैं।

रेटिंग - 4

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- jovees herbal instagram

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP