त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के लिए मार्केट में तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं। हर उत्पाद के उपयोग से त्वचा को अलग-अलग फायदे मिलते हैं। दिन-प्रतिदिन स्किन केयर में नए प्रोडक्ट्स शामिल होते हैं। आजकल फेस क्लींज करने के बाद टोनर का इस्तेमाल किया जाता है।
टोनर के उपयोग से चेहरे को हाइड्रेट किया जाता है। टोनर के उपयोग से पोर्स भी श्रिंक हो जाते हैं। त्वचा में मेकअप अच्छे से ब्लेंड हो जाता है। इसलिए कहा जाता है कि स्किन केयर में टोनर जरूर शामिल करना चाहिए।
सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. चित्रा आनंद सोशल मीडिया पर त्वचा और बालों से संबंधित जानकारी शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक पोस्ट में बताया कि क्यों टोनर त्वचा के लिए जरूर नहीं है। किन अन्य प्रोडक्ट्स या इंग्रीडियंट्स के साथ टोनर का उपयोग करने से नुकसान हो सकता है। चलिए विस्तार से जानते हैं टोनर के बारे में।
क्यों स्किन केयर रूटीन में टोनर शामिल नहीं करना चाहिए?
View this post on Instagram
पहले के समय में टोनर में अल्कोहल होता था। अल्कोहल त्वचा पर मौजूद तेल को सोखने का काम करता है, जिससे स्किन ड्राई हो जाती है।
आजकल क्लींजर और सीरम में एएचए और बीएचए एसिड पाया जाता है, जो ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसलिए अगर आपके स्किन केयर रूटीन में एएचए (अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड) और बीएचए (बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड) से बने प्रोडक्ट्स शामिल हैं, तो इस कंडीशन में आपको टोनर का उपयोग नहीं करना चाहिए।
क्या होता है एएचए और बीएचए?
स्किन केयर प्रोडक्ट्स में अल्फा हाईड्रॉक्सी एसिड और बीटा हाईड्रॉक्सी एसिड, दो सामान्य इंग्रीडियंट्स हैं। ये केमिकल एक्सफोलिएंट हैं, जो स्किन के टॉप लेयर पर मौजूद डेड स्किन को रिमूव करने में मदद करता है। एएचए आपके चेहरे को यूथफुल बनाए रखने का काम करते हैं। यह स्किन को मॉइश्चराइज करके हाइड्रेशन प्रदान करता है।
बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड ऑयल-सॉल्यूएबल पोर्स को अनक्लॉग करने में मदद करता है। इससे चेहरे पर ब्लैकहेड्स नहीं होते हैं और एक्ने की भी समस्या नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें:त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए घर पर ही बनाएं ये टोनर
एएचए और बीएचए के साथ टोनर से होने वाले नुकसान
- अगर आप एएचए और बीएचए एसिड के साथ टोनर का इस्तेमाल करेंगी, तो चेहरा ओवर एक्सफोलिएट हो जाएगा। त्वचा को जरूरत से ज्यादा एक्सफोलिएट करने से ब्रेकआउट्स की समस्या हो जाती है। इसके अलावा, रेडनेस, ड्राई स्किन, सूजन और त्वचा पर खुजली होने लगती है।
- अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो आपकी त्वचा के लिए टोनर का इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है। स्किन का पीएच लेवल बैलेंस करना जरूरी है। वरना, ड्राईनेस और फ्लैकी स्किन की समस्या होने लगती है। टोनर के साथ एएचए और बीएचए का उपयोग करने से पीएच का स्तर बिगड़ने लगता है।
- त्वचा में एसिड ओवरलोड हो जाएंगे, जिसके कारण त्वचा संबंधी समस्याएं होने लगेंगी।
इसे भी पढ़ें:जानें क्या है टोनर, जो स्किन को करता है गहराई तक हाइड्रेट
टोनर के उपयोग के फायदे
- बड़े पोर्स के कारण चेहरा भद्दा नजर आता है। इसलिए पोर्स के साइज को मिनिमाइज करना जरूरी होता है। अगर आपके चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज बढ़ गया है, तो टोनर के इस्तेमाल से यह श्रिंक हो जाएंगे।
- बाजार में अलग-अलग इंग्रीडियंट्स से बने टोनर मौजूद हैं। टोनर के उपयोग से पहले अपना स्किन टाइप जान लें। ऑयली स्किन के लिए ग्लिसरीन से बने टोनर फायदेमंद होते हैं।
- सामान्य त्वचा के लिएऑलेंटोइन टोनर का उपयोग किया जा सकता है। स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए यह तत्व जरूरी है।
टोनर के उपयोग से पहले अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इंग्रीडियंट्स की जांच कर लें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों