ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए... मजा आए या ना आए नहाना चाहिए... ठंडे पानी से नहाना सिर्फ गर्मियों में अच्छा लगता है। सर्दियों में तो गर्म पानी जब शरीर पर पड़ता है, तो मजा ही आ जाता है। गर्म पानी आपकी थकान भी मिटाता है, लेकिन क्या आपको पता है यह आपके बालों को त्वचा को रूखा कर सकता है। अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है, तो फिर तो गर्म पानी से आपको बाल बिल्कुल नहीं धोने चाहिए।
नहाते वक्त खासतौर से बाल धोते वक्त हमें पानी के टेंपरेचर का भी खास ख्याल रखना चाहिए। गलत तापमान आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। आपको बालों के झड़ने, डलनेस, ड्राइनेस और ब्रिसलनेस की समस्या हो सकती है।
कई लोग कहते हैं डैंड्रफ के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन क्या यह सही है? आइए इस लेख में हम आपको बताएं कि डैंड्रफ के लिए ठंडा पानी कितना सही है।
दरअसल, जब आप गर्म पानी से बालों को धोते हैं, तो उन पर तनवा पड़ता है। इतना ही नहीं, गर्म पानी बालों के नेचुरल ऑयल्स को भी खींचता है, जिससे बाल फ्रिजी होते हैं। यह आपके बालों को जड़ों से कमजोर बनाता है और इसी के कारण आपको बाल झड़ने की समस्या से गुजरना पड़ता है। अगर आप ठंडे पानी से बाल नहीं धो सकती हैं, तो उसे थोड़ा-सा गुनगुना कर लें। मगर याद रखें कि गर्म पानी से बाल बिल्कुल न धोएं।
इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: क्या गर्म पानी से बालों को धोना है सही? जानें एक्सपर्ट की राय
यदि आपको डैंड्रफ की समस्या है, तो फिर आपको गर्म पानी की जगह ठंडे पानी से बाल धोने चाहिए। ठंडे पानी से बाल धोने पर आपका स्कैल्प लंबे समय तक साफ रहता है, क्योंकि यह पोर्स को बंद कर देता है, जिससे तेल, और गंदगी के प्रति स्कैल्प कम संवेदनशील हो जाता है। यह बालों के टूटने, उलझने और अनमैनेजेबल होने को भी नियंत्रित करता है। ठंडे पानी से बाल ड्राई और फ्रिजी नहीं होते हैं। हालांकि, बहुत ज्यादा ठंडा पानी आपको बीमार कर सकता है और इससे बालों की वॉल्यूम कम नजर आती है। आप इसकी बजाय गुनगुने पानी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
आपको बाल कब और कितनी बार धोने चाहिए यह आपके स्कैल्प कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है, तो कोशिश करें कि हर दूसरे दिन अपने स्कैल्प को साफ रखने के लिए बाल धोएं।
ऑयली बाल वाली महिलाओं को भी अपने बाल हर दो दिन में एंटी-डैंड्रफ शैंपूसे धोने चाहिए। वहीं, अगर आपके बाल ड्राई और फ्रिजी रहते हैं, तो प्राकृतिक तेल बनाए रखने और अतिरिक्त रूखेपन को रोकने के लिए अपने बालों को सप्ताह में एक या दो बार धोएं।
गर्म पानी जिस तरह हर हेयर टाइप पर सूट नहीं करता, वैसा ठंडे पानी के साथ नहीं है। यह हर हेयर टाइप के लिए अच्छा है और ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार करता है। इससे बालों के रोम के आसपास की सूजन और ड्राइनेस कम हो सकती है। इतना ही नहीं, अगर आपके स्कैल्प पर खुजली बहुत ज्यादा होती है, तो ठंडे पानी से बाल धोकर उसमें भी राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: Dandruff Treatment: बस ये 3 आसान तरीके दिलाएंगे डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा
अगर आप भी गर्म पानी से बालों को अब तक धोती आई हैं, तो ध्यान रखें कि यह डैंड्रफ की समस्या को बढ़ाने का काम करेगा। बालों को धोने के लिए हमेशा ठंडे या गुनगुने पानी का उपयोग करें।
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर आपकी डैंड्रफ की समस्या गंभीर है, तो किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।