मौसम कोई भी हो चेहरे को क्लीन रखना हरदम जरूरी है। यह तो हम सभी को पता है कि साबुन से चेहरे को साफ करने पर त्वचा डैमेज हो जाती है, इसलिए बाजार में आने वाले फेस वॉश का ही इस्तेमाल करना बेहतर है। लेकिन कई बार हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि बाजार में मिलने वाले ढेरों फेस वॉश में कौन सा फेस वॉश हमारे लिए बेस्ट रहेगा।
मैं भी पहले कंफ्यूज रहती थी। मगर मैनें जब से OZiva का Inner Glo Skin Brightening Face Wash इस्तेमाल करना शुरू किया है, तब से मेरी स्किन बहुत ही शाइन करने लगी है और ड्राईनेस भी कम हो गई है।
अगर आपकी भी मेरी तरह कॉम्बिनेशन स्किन है, तो आपको भी एक बार यह फेस वॉश जरूर ट्राई करके देखना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- घर पर बना ये मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा को करेगा हाइड्रेट, जानें बनाने का तरीका
इस फेस वॉश की 100 एमएल की बॉटल कार्डबोर्ड पैकिंग में आती है और अंदर प्लास्टिक पंप बॉटल होती है। इस बॉटल से प्रोडक्ट को निकालना आसान है और प्रोडक्ट एक बार में ज्यादा निकलता भी नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें- Product Review: सूर्य की तेज किरणों से त्वचा को बचाएगी यह सनस्क्रीन
इस फेस वॉश का टेक्सचर फोम जैसा और बहुत ही खुशबूदार है। उसमें झाग नहीं बनता है और हाथों पर मलने पर यह क्रीमी हो जाता है।
यह विडियो भी देखें
इस फेस वॉश की 100 एमएल की बॉटल 449 रुपये की आती है।
इस फेस वॉश का इस्तेमाल मैं पिछले 1 महीने से कर रही हूं और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने के बाद त्वचा ड्राई नहीं होती है। इतना ही नहीं, इस फेस वॉश को लगाने के बाद चेहरे पर एक अलग सा ग्लो भी आ जाता है। जहां तक बात है कि चेहरे के दाग-धब्बे हल्के पड़ जाते हैं या गायब हो जाते हैं, तो ऐसा कुछ नहीं होता है। इस फेस वॉश की खुशबू भी बहुत अच्छी है और इसे लगाने के बाद मैं बहुत देर तक ताजगी महसूस करती रहती हूं। आप इसे थोड़ा सा हथेली पर लेकर और फैला कर चेहरे पर लगाएं, इतने में ही आपका चेहरा अच्छी तरह से साफ हो जाएगा। मेरी 100 एमएल की बॉटल 1 महीने ही चल पाई, इसलिए मैं यह जरूर कहूंगी कि यह महंगा मगर अच्छा फेस वॉश है।
आपको किस तरह का फेस वॉश पसंद है, इसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।