विटामिन सी पाउडर के साथ मिलाएं ये चीजें, निखरेगी आपकी रंगत

विटामिन सी पाउडर के साथ आप इन चीजों को मिलाकर अपनी स्किन को पैम्पर कर सकती हैं।

vitamin c powder for face benefits

जब स्किन केयर की बात होती है तो हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।इन्हीं में से एक है विटामिन सी। इसे स्किन को ब्राइटन करने के लिए जाना जाता है। विटामिन सी एक बेहतरीन एंटी-ऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है और फ्री रेडिकल्स के हानिकारक प्रभावों को बेअसर करने में मदद करता है। कई बार हम विटामिन सी रिच नेचुरल इंग्रीडिएंट्स को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाते हैं। इसके अलावा, इन दिनों मार्केट में विटामिन सी पाउडर भी मिलते हैं। जिन्हें लोग स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हैं।

ingredient you can mix with vitamin c powder

आप अपनी स्किन को पैम्पर करने के लिए विटामिन सी में कुछ इंग्रीडिएंट्स मिक्स कर सकती हैं औरउससे अपनी स्किन का ख्याल रख सकती हैं। इतना ही नहीं, आप अपनी स्किन प्रॉब्लम्स को ध्यान में रखते हुए इंग्रीडिएंट्स का चयन करें। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप विटामिन सी पाउडर के साथ किन चीजों को मिक्स करके अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं-

विटामिन सी पाउडर के साथ मिक्स करें एलोवेरा जेल

अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है या फिर सेंसेटिव है तो ऐसे में आप विटामिन सी के साथ एलोवेरा जेलको मिक्स कर सकती हैं। यह आपकी स्किन को इवन टोन करने में भी मदद करता है।

आवश्यक सामग्री

  • आधा चम्मच विटामिन सी पाउडर
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल पाउडर
  • इस्तेमाल करने का तरीका
  • सबसे पहले आप एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसमें से फ्रेश जेल निकालें।
  • अब आप इसे एक बाउल में डालें। साथ ही, इसमें विटामिन सी पाउडर भी मिक्स करें।
  • अब आप अपने फेस को क्लीन करके इस मास्क को लगाएं।
  • करीबन 10-15 मिनट बाद अपनी स्किन को साफ करें।

विटामिन सी पाउडर के साथ मिक्स करें शहद

Mix honey with vitamin C

यह मास्क उनके लिए काफी अच्छा माना जाता है, जिनकी स्किन नॉर्मल या रूखी है। चूंकि विटामिन सीआपकी स्किन को थोड़ा रूखा कर सकता है। ऐसे में शहद आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करेगा।

आवश्यक सामग्री

  • एक चौथाई चम्मच विटामिन सी पाउडर
  • एक चम्मच शहद

इस्तेमाल करने का तरीका

Mix honey with vitamin C powder

  • एक बाउल में विटामिन सी पाउडर व शहद डालकर मिक्स करें।
  • अब अपने फेस को क्लीन करें और इस मास्क की एक लेयर अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
  • करीबन 10-15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से अपनी स्किन को साफ करें।
  • विटामिन सी पाउडर के साथ मिक्स करें ग्लिसरीन

अगर आपकी स्किन बहुत अधिक रूखी है तो ऐसे में विटामिन सी पाउडर के साथ ग्लिसरीन लगाया जासकता है। ग्लिसरीन आपकी स्किन को नरिश्ड करेगी।

आवश्यक सामग्री

  • एक चौथाई चम्मच विटामिन सी पाउडर
  • डेढ़ चम्मच ग्लिसरीन

इस्तेमाल करने का तरीका

  • इस फेस मास्क को बनाने के लिए विटामिन सी पाउडर व ग्लिसरीन को डालकर मिक्स करें।
  • अब आप पहले अपने फेस को क्लीन करें। इसके बाद आप इस मास्क को अपने चेहरे परलगाएं।
  • करीबन 15-20 मिनट बाद आप अपने फेस को क्लीन कर लें।

तो अब आप भी इन चीजों को विटामिन सी के साथ मिक्स करें और अपनी स्किन का बेहतर तरीके सेख्याल रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपकोयह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP