किसी भी आउटफिट में एक महिला का लुक तभी कंप्लीट होता है, जब वह खुद को सही तरह से एक्सेसराइज करती है। यूं तो एक्सेसरीज के मामले में महिलाओं के पास ऑप्शन की कोई कमी नहीं है, लेकिन अगर मिनिमल लेकिन स्टेटमेंट लुक में खुद को स्टाइल करना हो तो लॉन्ग पेंडेंट को कैरी करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। आजकल मार्केट में डिफरेंट डिजाइन, लेंथ व पैटर्न के लॉन्ग पेंडेंट अवेलेबल है।
लॉन्ग पेंडेंट की एक खासियत यह है कि इसे कई अलग-अलग आउटफिट के साथ स्टाइल करके डिफरेंट लुक्स क्रिएट किए जा सकते हैं। इतना ही नहीं, आप लॉन्ग पेंडेंट को स्टाइल करते हुए भी काफी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको लॉन्ग पेंडेंट को स्टाइल करने के कुछ डिफरेंट आइडियाज शेयर कर रहे हैं, जो यकीनन आपको भी पसंद आएंगे-
टी-शर्ट विद शर्ट लुक में करें कैरी
अगर आप समर में टैंक टॉप या टी-शर्ट के साथ शर्ट की लेयरिंग कर रही हैं और इस केजुअल लुक को एक स्टाइलिश टच देना चाहती हैं तो ऐसे में लॉन्ग पेंडेंट को स्टाइल किया जा सकता है। आप इस लुक में कॉयन स्टाइल पेंडेंट से लेकर किसी ज्योमेट्रिकल शेप के लॉन्ग पेंडेंट को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- पेंडेंट के साथ इस्तेमाल की जा सकती हैं यह पांच तरह की चेन्स, जानिए इनके बारे में
पर्ल लॉन्ग पेंडेंट से पाएं फेमिनिन लुक
लॉन्ग पेंडेंट को अक्सर महिलाएं टी-शर्ट या शर्ट आदि के साथ ही कैरी करना पसंद करती हैं, लेकिन यह समर ड्रेसेस के साथ भी आपको उतना ही स्टाइलिश लुक देते हैं। लेकिन पेंडेंट व चेन की स्टाइलिंग के आधार पर आप अपने लुक में बदलाव कर सकती हैं। मसलन, अगर आप समर ड्रेस में एक फेमिनिन टच चाहती हैं तो ऐसे में आप सिंपल लॉन्ग चेन के स्थान पर उसमें पर्ल को भी एड कर सकती हैं। आप ऑफ शोल्डर से लेकर रफल्स आउटफिट के साथ इस तरह से लॉन्ग पेंडेंट को पहन सकती हैं।
करें पेंडेंट की लेयरिंग
यह लॉन्ग पेंडेंट को स्टाइल करने का एक ऐसा तरीका है, जिसे पिछले कुछ समय से काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप पेंडेंट को एक बेहद ही स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप डिफरेंट लेंथ के पेंडेंट व नेकपीस की लेयरिंग कर सकती हैं। (चोकर को कुछ इस तरह करें स्टाइल)
वी नेक से लेकर प्लंजिंग नेकलाइन व शर्ट आदि के साथ इस तरह पेंडेंट काफी अच्छे लगते हैं। इसमें आप चाहें तो थिन चोकर को भी एड कर सकती हैं। साथ ही अलग-अलग नेकपीस में पेंडेंट की डिजाइन को एक जैसा रख सकती हैं।
हाई नेक आउटफिट के साथ पहनें लॉन्ग पेंडेंट
हाई नेक आउटफिट और लॉन्ग पेंडेंट एक ऐसा कॉम्बिनेशन है, जो कभी भी फेल नहीं हो सकता। अमूमन महिलाएं हाई नेक आउटफिट पहनती हैं तो उन्हें यह समझ में नहीं आता कि वह अपने नेकएरिया को किस तरह एक्सेसराइज करें, क्योंकि उनके आउटफिट की नेकलाइन से पूरा नेक एरिया कवर हो जाता है। (अपने बेसिक टॉप को स्पाइस अप करने के लिए उसे कुछ इस तरह करें Accessories)
ऐसे में आप लॉन्ग पेंडेंट को पहनें। आपके आउटफिट के ऊपर लॉन्ग चेन विद पेंडेंट एक बेहद ही स्टनिंग लुक देता है। केजुअल्स में आप जींस व टॉप के साथ इस लुक को कैरी कर सकती हैं। जबकि पार्टीज में आप हाई नेक ड्रेस के साथ इस लुक को क्रिएट करें।
Recommended Video
लेंथ को लेकर हों एक्सपेरिमेंटल
अगर आप एक ही तरह से लॉन्ग पेंडेंट पहनकर बोर हो गई हैं और अब उसमें अपने लुक को थोड़ा चेंज करना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसकी लेंथ को लेकर एक्सपेरिमेंटल हो जाएं। अमूमन लॉन्ग पेंडेंट की लेंथ इतनी लंबी होती है कि वह आपके चेस्ट एरिया तक आता है। लेकिन अब आप इसकी लेंथ को थोड़ा और बढ़ाएं और कोशिश करें कि यह चेस्ट एरिया से भी थोड़ा नीचे तक आए। इस तरह सिर्फ पेंडेंट की लेंथ आपके लुक को स्टाइलिश बना सकती है।
इसे ज़रूर पढ़ें- नेकपीस पहनने से पहले इन टिप्स का रखें ध्यान, मिलेगा स्टेटमेंट लुक
तो अब आप लॉन्ग पेंडेंट को किस तरह स्टाइल करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Amazon, instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।