वैसलीन का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है। जहां ठंड के मौसम में वैसलीन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल फटी हुई स्किन और फटे हुए होठों को ठीक करने के काम आता है तो वहीं चोट, खरोंच को हील करने के लिए भी वैसलीन का इस्तेमाल किया जाता है। इसी बीच एक्सपर्ट डॉ. जुश्या भाटिया सरीन जो एक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं उन्होंने वैसलीन लगाने का सही तरीका क्या है इस बात की जानकारी दी है साथ ही ये भी जानकारी दी है कि वैसलीन लगाने क्या-क्या फायदा होगा।
एक्सपर्ट डॉ. जुश्या भाटिया सरीन ने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर की है और इस पोस्ट में उन्होने बताया है कि चेहरे पर वैसलीन लगाने का सही तरीका क्या है और किस तरह चेहरे पर वैसलीन का इस्तेमाल करना चाहते हैं। वैसलीन जरूरी मिनरल्स ऑयल्स और वैक्स के मिक्सचर से बनाई जाती है। वैसलीन का इस्तेमाल करने से जहां त्वचा को कई सारे फायदे होते हैं तो वहीं त्वचा की नमी भी बनी रहती है। वहीं वैसलीन त्वचा को मॉइस्चराइज करने और रिपेयर करने में भी मदद करती है।
इस तरह करें वैसलीन का इस्तेमाल
एक्सपर्ट ने बताया कि होटों और आंखों की पलकों पर वैसलीन अप्लाई करने से पहले से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें और उसके बाद वैसलीन लगाए। अगर आप इस तरह से वैसलीन अप्लाई करते हैं तो होट और आंखों की पलकें दोनों ही हाइड्रेटेड रहेंगी।
एक्सपर्ट ने बताया कि सूखे घाव को ठीक होने में अधिक समय लगता है इसलिए जब भी छोटे कट, खरोंच और घाव हो उसपर वैसलीन लगा देनी चाहिए ताकि वो जल्दी ठीक हो जाए।
वहीं एड़ी क्रैक को ठीक करने में भी वैसलीन बेहद ही मददगार साबित होती है।
साथ ही सैंडल और जूते पहनने से अगर पैरों में छाले हो जाते हैं उन्हें ठीक करने के लिए वैसलीन लगाए।
नहाने के तुरंत बाद अगर गीले नाखूनों पर वैसलीन लगाते हैं तो ये आसानी से नहीं टूटते हैं। एक्सपर्ट ने ये भी बताया है कि अगर आप छोटे बच्चे के डायपर लगाने के दौरान रेसिश हो जाते हैं तो हर डायपर बदलने के बाद वैसलीन लगाएं। ऐसा करने से रेसिश की समस्या नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें :Long Hair: 45 की उम्र में हो सकते हैं कमर तक लंबे बाल, जानें एक्सपर्ट टिप्स
क्या न करें
एक्सपर्ट ने अपनी पोस्ट में ये भी जानकारी दी कि एक्ने प्रोन स्किन पर वैसलीन का इस्तेमाल करना से बचना चाहिए।
अगर आपको एक्सपर्ट की ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें।ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों