Lice Treatment: जुओं से छुटकारा पाने के 10 रामबाण उपाय जानें

बालों में जुओं की समस्या से हो रही है आपको दिक्कत, तो घर पर मौजूद इन चीजों से आप भी कर सकती हैं इनका खात्‍मा। इस लेख में हम आपको 10 आसान उपाय बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। 

lice pics

हफ्ते में 3 बार बालों में शैम्पू करने के बाद भी अनुष्का के बालों में असहनीय खुजली हो रही है। ऑफिस में भी वो खुद को खुजली करने से रोक नहीं पाती है। जाहिर है, इस तरह की परिस्थितियां बहुत ही शर्मिंदगी महसूस कराती हैं। इसलिए जरूरी है समस्या की जड़ का पता लगाना। आमतौर पर जब स्कैल्प पर इतनी ज्यादा खुजली होती है, तो जुएं होने की संभावना ज्यादा हो जाती है।

अक्सर ऐसा तब होता है, जब बालों में जुएं हो जाते हैं। यह एक प्रकार के परजीवी होते हैं और व्यक्ति के शरीर में ही पैदा होते हैं। केवल सिर के बालों में ही नहीं यह शरीर में जहां-जहां बालों की अच्छी पैदावार होती है, वही हो सकते हैं। यह परजीवी त्‍वचा से चिपक कर खून पीते हैं और खुजली का कारण बनते हैं। वैसे तो सफाई के अभाव में ऐसा होता है, मगर कई बार किसी अन्‍य व्‍यक्ति के सिर से भी जुएं हमारे सिर में हस्तांतरित हो जाते हैं।

वैसे तो बाजार में आपको एक नहीं बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे ,जो खासतौर पर जुएं को जड़ से खत्म करने के लिए तैयार किए जाते हैं। यह प्रोडक्ट महंगे तो होते हैं, साथ ही इनका प्रभाव भी स्‍थाई नहीं होता है। इसलिए हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू माहेश्वरी से इस बारे में बात की और जाना कि किन घरेलू चीजों के इस्तेमाल से जुओं का खात्मा किया जा सकता है।

kills lice naturally

जुओं को नष्ट करने वाले घरेलू उपाय

  • नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें और इस पानी को ठंडा कर के एक स्‍प्रे बॉटल में भर लें। इसके बाद आप दिन भर में 4 से 5 बार इस स्‍प्रे को अपने स्कैल्प पर डालें। ऐसा करने से हफ्ते भर के अंदर ही आपको जुओं से छुटकारा मिल जाएगा।
  • नारियल के तेल में टी-ट्री ऑयल की 5 बूंदें मिक्‍स करें और बालों में इस मिश्रण को लगा लें। आपको बता दें कि टी-ट्री ऑयल एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल होता है। इससे जुएं या फिर किसी और तरह का बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन कम हो जाता है।
  • आप स्कैल्प पर नींबू और अदरक का रस निकालकर भी लगा सकती हैं। 15 मिनट बालों में इसे रखने के बाद शैंपू से बालों को वॉश कर लें। हफ्ते में 2 बार आपको ऐसा करना है। इससे आपको बेहतर रिजल्‍ट्स मिल सकते हैं।
  • तुलसी के पत्तों का रस निकालें और उसे नीम के पत्तों के रस के साथ मिलाकर बालों में लगाएं। इस घरेलू उपाय का हफ्ते में 2 से 3 बार प्रयोग करें। कुछ वक्त बाद ही आपको रिजल्‍ट नजर आने लग जाएंगे।
  • नारियल के तेल में लहसुन को गरम करें और फिर तेल का ठंडा करके बालों में लगाएं। लहसुन में भी एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं। इस उपाय से भी आपको हफ्ते भर में ही राहत मिल जाएगी।
what kills lice naturally
  • एप्‍पल साइडर विनेगर में नमक मिलाएं और बालों की जड़ों में लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह आप जब बालों में कंघी करेंगी तो आपको मरे हुए जूएं नजर आएंगे।
  • गुलाब जल में 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा डालें और इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगा लें। 1 घंटे बाद आप बालों को वॉश कर सकती हैं। ऐसा हफ्ते में एक बार करें, आपको अच्छे रिजल्‍ट्स जरूर देखने को मिलेंगे।
  • अजवाइन को पानी में उबाल लें और पानी को ठंडा करके एक स्‍प्रे बॉटल में भर लें। इसके बाद आप इस मिश्रण का इस्तेमाल दिन में 2 से 3 बार करें । इससे आपको जल्‍दी ही जुओं से राहत मिल जाएगी।
  • बादाम के तेल में आप नींबू का रस मिक्स करके भी लगा सकती हैं। ऐसा करने से भी जुओं की समस्या से आपको राहत मिल जाएंगी।
  • एक मग पानी में 1 बड़ा चम्‍मच सिरका मिलाएं और इस पानी से बालों को वॉश करें। ऐसा नियमित करेंगी तो 10 दिन के अंदर-अंदर आपको राहत मिल जाएगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP