चेहरे पर निखार लाने के लिए इस्तेमाल करें सेमल की छाल, ये रहे आसान टिप्स 

सेमल की छाल एक नेचुरल इंग्रीडिएंट है। इसे इस्तेमाल करने से स्किन को फायदा होगा। अगर आपको बालों की भी समस्या है, तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 
how to use semal ki chhal aka bark

चेहरा हो या बाल, आयुर्वेद में हर बीमारी और समस्या का इलाज है। वैसे तो बहुत सारे इंग्रीडिएंट्स मौजूद हैं, लेकिन सेमल की बात कुछ और ही है। आयुर्वेद में कई बीमारियों का इलाज सेमल की छाल से किया जाता है। सेमल के वृक्ष को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। इस वृक्ष के पत्ते, फूल और छाल, सभी में औषधीय गुण पाए जाते हैं।

अगर सेमल की छाल की बात करें, तो यह त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद होती है। इतना ही नहीं, सेमल की छाल कई बीमारियों को भी दूर करने में मदद करती है। आप भी त्वचा और बालों पर भी सेमल की छाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस आपको हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।

सेमल की छाल कैसी होती है?

Semal ki chhal

इसे आयुर्वेद में 'शिम्बल' और 'शाल्मलि' कहते हैं। असल में सेमल के पेड़ पर फरवरी के महीने में लाल रंग के खूबसूरत फूल खिलते हैं, जिसे बसंत का आगमन का संकेत माना जाता है। वहीं फाल्गुन माह में इसकी सारी पत्तियां झड़ जाती हैं और पेड़ पर सिर्फ लाल फूलों का गुच्छे बच जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Coffee Benefits for Skin: मानसून सीजन में कॉफी पाउडर की मदद से पाएं ग्लोइंग स्किन

वहीं, जब इन फूलों के दल झड़ जाते हैं तो उसमें डोडा या फल रह जाता है, जिनके अंदर चमकीली रूई का निर्माण होता है। बता दें कि सेमल का वैज्ञानिक नाम बॉम्बैक्स सेइबा है, जिसे मालाबार कॉटन ट्री और रेड सिल्क कॉटन जैसे नामों से भी जाना जाता हैं।

स्किन पर सेमल की छाल कैसे लगाएं?

semal ki chhal for skin

सेमल वृक्ष की छाल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती है। सेमल की छाल कील-मुंहासों, दाग-धब्बों और फोड़े-फुंसियों से छुटकारा दिलाती है। इतना ही नहीं, सेमल की छाल का उपयोग गहरे जख्म या चोट को ठीक करने के लिए भी किया जा सकता है।

कैसे लगाएं?

  • इसके लिए आप सेमल की छाल लें। इन्हें बारीक पीसकर पाउडर बना लें। अब इसमें पानी या गुलाब जल डालें।
  • फिर इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं। आधे घंटे बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें।
  • सप्ताह में 2-3 बार त्वचा पर सेमल की छाल का पाउडरलगाने से आपको काफी लाभ मिलेगा।
  • आप चाहें तो सेमल की छाल के साथ इसकी पत्तियों या फूलों का रस भी मिला सकते हैं।

त्वचा पर लगाने के फायदे

Besuty tips for semal ki chhal

  • सेमल की छाल का पाउडर त्वचा के दाग-धब्बों और मुंहासों को ठीक करनेमें मदद करता है।
  • इस छाल का पाउडर लगाने से त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है। सेमल की छाल, त्वचा पर निखार लाता है।
  • त्वचा को मुलायम और कोमल भी बनाता है। त्वचा पर इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

सेमल की छाल बालों में कैसे लगाएं?

Semal ki chhal benefits

बालों पर भी सेमल की छाल का इस्तेमाल किया जा सकता है। बस आपको इसका पाउडर बनाना होगा, ताकि आसानी से इसे इस्तेमाल किया जा सके।

कैसे लगाएं?

  • इसके लिए आप सेमल की छाल का पाउडर लें। इसमें आंवला, शिकाकाई पाउडर और दही मिलाएं।
  • आप चाहें तो इस पेस्ट में थोड़ा-सा पानी और सेमल के फूलों का पाउडर भी मिला सकते हैं। अब इसे अपने बालों पर अच्छी तरह लगाएं।
  • 20-30 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें। बालों पर सप्ताह में एक बार सेमल की छाल का पाउडर लगाने से कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

बालों में लगाने के फायदे

  • बालों और स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी। सेमल की छाल, डैंड्रफ और इंफेक्शन से छुटकारा दिलाती है।
  • इसका पाउडर बालों को मुलायम और रूखेपन को भी दूर करता है।
  • आप भी अपनी त्वचा और बालों पर सेमल की छाल का पाउडर लगा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP