Orange Peel Powder: इस मौसम में स्किन ज्यादा चिपचिपी और ऑयली नजर आती है। ऐसा अक्सर धूप में रहने की वजह से होता है, धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से चेहरा मुरझाया हुआ नजर आता है। साथ ही, चेहरे की रंगत को भी हो जाती है। इसलिए चेहरे को साफ करते रहना चाहिए, पानी के साथ पूरा क्लीनअप भी करना चाहिए।
ऐसे में अगर आप चाहें तो मार्केट से प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं, वरना घर पर रखा सामान इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका चेहरा बिना ज्यादा खर्च किए नेचुरली साफ और ग्लोइंग दिखेगा, लेकिन इसका हल आपके घर में भी मौजूद है। आप संतरे के छिलके का इस्तेमाल स्किन को नेचुरल और ठंडक पहुंचाने के लिए कर सकते हैं।
इसके छिलके में मौजूद विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट और नेचुरल एसिड्स चेहरे की गहराई से सफाई करते हैं। वैसे तो इसका इस्तेमाल कई तरह के किया जा सकता है, लेकिन आप हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
आप संतरे का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं। चाहे बात फेस मास्क की हो या फिर स्क्रब की...आप चेहरे से टैनिंग, ऑयल और डलनेस को साफ किया जा सकता है। हम आपको टोनर और क्लीनअप भी बना रहे हैं, जिन्हें घर पर बनाकर आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Haldi Cleanup At Home: चुटकी भर हल्दी से घर पर 5 स्टेप्स में करें चेहरे को क्लीन, सोने की तरह चमकेगी त्वचा
आप फेस मास्क बनाकर अपने चेहरे की सफाई कर सकते हैं। इसे आप घर पर बना सकते हैं, जिसके लिए संतरे के छिलके और दही की जरूरत होगी।
यह विडियो भी देखें
चेहरे की चमक तभी बनी रहती है जब डेड स्किन समय-समय पर हटाई जाती रहें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो चेहरा काला नजर आएगा। आप संतरे के छिलके और शहद से स्क्रब बनाकर स्किन को नुकसान पहुंचाए बिना एक्सफोलिएट कर सकते हैं।
चेहरे के लिए टोनर बहुत ही अच्छा होता है। अगर इसका सही से इस्तेमाल किया जाए, तो कुछ ही दिन में फायदा नजर आता है। टोनर घर पर संतरे के छिलके से तैयार किया जा सकता है।
गर्मियों में चेहरे पर धूल, पसीना और धूप की वजह से टैनिंग और गंदगी जम जाती है। ऐसे में संतरे के छिलके से एक नेचुरल क्लीनअप तैयार किया जा सकता है। इसे आप बहुत ही आसानी से घर पर बना सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन वाले भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना हो सकती है प्रॉब्लम
नोट- अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो पहले हाथ पर टेस्ट करें।
इस तरह आप चेहरे को साफ करने के लिए संतरे के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@freepik and shutterstock)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।