herzindagi
ways to use hibiscus flower for white hair problem

इस एक चीज के उपयोग से छुपा सकती हैं सफेद बाल, जानें कैसे

सफेद बालों को छुपाने के लिए केमिकल वाले हेयर कलरिंग की जगह आप इंडिगो पाउडर से लेकर आंवला तक तक का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-11-14, 15:57 IST

White Hair Problem: खूबसूरत बाल यानी लंबे, काले और घंने बाल। क्या हो जब बालों का रंग काले से सफेद होने लगे, लेकिन आपको बुढ़ापा भी नहीं आया हो? सफेद बाल अब बढ़ती उम्र की निशानी नहीं है। आजकल के समय में 13-15 साल के बच्चों के भी बाल सफेद होने लगे हैं। 

सफेद बाल यानी शरीर में मेलानिन की कमी, लेकिन अन्य कारण भी हैं, जिसके चलते बाल सफेद हो जाते हैं। आपने भी टीवी और ऑनलाइन सफेद बालों को काला करने की डाई से लेकर पैक तक के ऐड देखे होंगे? इन हेयर प्रोडक्ट्स में केमिकल की मात्रा अधिक होती है। इनके उपयोग से बाल काले हो जाते हैं, लेकिन जल्दी डैमेज होने लगते हैं। 

सफेद बालों को काला करने के लिए आप घरेलू नुस्खे आजमा सकती हैं। बालों में गुड़हल के फूल का इस्तेमाल किया जाता है? यह फूल बालों के लिए किसी वरदान से कम नही हैं। आप गुड़हल के फूल के उपयोग से काले बालों को छुपा सकती हैं। कैसे यह जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

सफेद बालों के कारण (Remedies For White Hair)

white hair causes in hindi

  • हमारे शरीर को पोषक तत्वों की जरूरत होती है। ऐसे में इन पोषक तत्वों की कमी के कारण कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। बालों के रंग को विटामिन बी 12, विटामिन सी और ई की प्रभावित करते हैं। इसलिए आपको अपनी डाइट का भी खास ध्यान रखना चाहिए। 
  • कई बार केवल ऐड देखकर हम प्रोडक्ट खरीद लेते हैं, लेकिन यह हमारे बालों के लिए फायदेमंद नहीं होता है। बालों में गलत प्रोडक्ट का उपयोग करने से भी बालों के रंग पर असर पड़ता है। 
  • केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स बालों के रंग को फेड कर देते हैं। इसलिए आपको नेचुरल चीजों से बने प्रोडक्ट्स का ही उपयोग करना चाहिए। 
  • कलरिंग, केराटिन और स्मूदनिंग जैसे ट्रीटमेंट के कारण भी बाल काले से सफेद हो सकते हैं। इसलिए आपको यह ट्रीटमेंट नहीं करवाने चाहिए। 

क्यों फायदेमंद है बालों के लिए गुड़हल का फूल? (Hair Care Tips)

benefits of using hibiscus flower on hair

  • हेयर फॉल के कारण बालों की ग्रोथ रूक जाती है। झड़ते बालों की समस्या से निजात पाने के लिए आप गुड़हल के फूल का उपयोग कर सकती हैं। गुड़हल के फूल के रस में प्याज का रस मिलाकर लगाएं।
  • अगर आप बाल बेहद पतले हो गए हैं, तो बालों को घना बनाने के लिए यह फूल फायदेमंद है। गुड़हल के फूल का पेस्ट बनाकर इसमें एलोवेरा जेल डालकर बालों में लगाने से फायदा होगा। 
  • सर्दी के मौसम में न केवल बाल झड़ने लगते हैं बल्कि डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। रूसी से छुटकारा पाने के लिए आप बालों में गुड़हल के फूल में दही डालकर लगाने से यह समस्या कम हो जाएगी।
  • अगर आपके बाल ड्राई हैं, तो गुड़हल का फूल के उपयोग से बालों में मॉइश्चर ऐड होगा, जिससे आपके बाल फ्रिजी नहीं होंगे। 
  • बालों को मजबूत बनाने के लिए भी यह फूल लाभकारी है। इस फूल का बालों में इस्तेमाल करने से हेयर ब्रेकेज नहीं होगी, जिससे आपके बालों की ग्रोथ पर भी असर नहीं पड़ेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: इन घरेलू नुस्खों से बालों को बनाएं नेचुरली ब्लैक

सफेद बालों को छुपाने के लिए कैसे करें गुड़हल के फूल का उपयोग (How To Use Hibiscus Flower For Hair)

easy tips to use hibiscus flower for white hair problem

गुड़हल के फूल का इस्तेमाल बालों को शाइनी बनाने से लेकर सफेद बालों को छुपाने के लिए किया जा सकता है। इस फूल की मदद से मास्क से लेकर तेल बना सकती हैं। बालों के नेचुरल कलर को इन्हांस करने का काम करता है।  सफेद बालों के लिए आप गुड़हल के फूल का यह नुस्खा आजमा सकती हैं-

  • गुड़हल के फूल के पत्ते करी पत्ते नारियल का तेल डालें। 
  • अब इसे गैस पर कुछ देर पकने के लिए छोड़ दें। 
  • करीब 5 मिनट बाद गैस बंद कर दें। 
  • जब यह तेल ठंडा हो जाए, तब इस तेल से 

इसे भी पढ़ें: DIY For Naturally Black Hair: चायपत्ती और फिटकरी से घर पर इस तरह बालों को नेचुरली काला बनाएं


 

नोट: बालों में किसी भी चीज के उपयोग से पहले एक्सपर्ट से सलाह लें। साथ ही, यह नुस्खे एक ही इस्तेमाल के बाद असर नहीं दिखाएंगे। 

 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।