ग्लिसरीन एक ऐसा इंग्रीडिएंट है, जिसे बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह आअपकी स्कैल्प को मॉइश्चराइज व हाइड्रेट करके बालों को अधिक हेल्दी बनाता है। यह आपके डैमेज्ड हेयर को रिपेयर करता है और उन्हें टूटने से बचाता है।
जिसके कारण हेयर ग्रोथ में सुधार होता है। बालों के डैमेज्ड होने का एक कारण डैंड्रफ को भी माना जाता है, लेकिन ग्लिसरीन बालों को क्लीन करके और उसे हाइड्रेट करके डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होता है।
इस लिहाज से अगर देखा जाए, तो ग्लिसरीन बालों की लगभग हर तरह की समस्या को दूर करने में सहायक है। आप इसे अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा अवश्य बनाएं। आप डैमेज्ड हेयर को रिपेयर करने के लिए ग्लिसरीज को अपने बालों पर कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-
ग्लिसरीन से बनाएं होममेड हेयर स्प्रे
अगर आपके बाल बहुत अधिक रूखे हैं तो डल व डैमेज्ड नजर आते हैं तो ऐसे में आप ग्लिसरीन की मदद से इस हेयर स्प्रे को तैयार करके अपने बालों पर अप्लाई करें।
आवश्यक सामग्री-
- एक चौथाई कप डिस्टिल्ड वाटर
- आधा कप गुलाब जल
- ऑरेंज एसेंशियल ऑयल की तीन-चार बूंदे
- दो से तीन चम्मच ग्लिसरीन
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले एक कंटेनर में डिस्टिल्ड वाटर, गुलाब जल, एसेंशियल ऑययल व ग्लिसरीन डालें।
- अब आप सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करने के लिए कंटेनर को हिलाएं।
- आप अपने नम बालों पर इसे स्प्रे करें और फिर इसके बाद आप कॉम्ब करें।
- यह आपके रूखे, डैमेज्ड व बेजान बालों को पोषण देगा।
- अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है, तो आप हेयर लेंथ पर ही इसे इस्तेमाल करें।
ग्लिसरीन और अंडे से बनाएं मास्क
अंडा बालों को पोषित करने और उन्हें फिर से मजबूत बनाने में मददगार है। आप इसे शहद और ग्लिसरीन के साथ मिक्स करके अपने बालों पर लगाकर डैमेज्ड हेयर (डैमेज बालों के लिए हेयर पैक) को रिपेयर कर सकती हैं।
आवश्यक सामग्री-
- एक अंडा
- एक बड़ा चम्मच शहद
- एक बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले एक बाउल में अंडा डालकर उसे फेंट लें।
- अब इस बाउल में शहद और ग्लिसरीन डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- आप हेयर ब्रश की मदद से इस तैयार मिश्रण को अपने बालों पर समान रूप से लगाएं।
- करीबन 30 मिनट बाद बालों पर शैंपू व कंडीशनर अप्लाई करें।
ग्लिसरीन और शहद का करें इस्तेमाल
रूखे व डैमेज्ड बालों के लिए ग्लिसरीन और शहद दोनों का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। ग्लिसरीन और शहद दोनों ही आपके बालों को हाइड्रेट करते हैं, जिससे डैमेज्ड हेयर रिपेयर होते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- एक बड़ा चम्मच शहद
- एक बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले आप शहद और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिलाएं।
- अब आप इस मिश्रण को ब्रश की सहायता से बालों पर लगाएं।
- करीबन 30 मिनट बाद आप बालों को ठंडे पानी से धो लें।
- आप देखेंगी कि आपके डैमेज्ड हेयर काफी सॉफ्ट हो गए हैं।
तो अब आप भी ग्लिसरीन को इन अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करें और अपने डैमेज्ड बालों में फिर से एक बार नई जान डालें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik