अंडे सेहत के लिए ही नहीं बल्कि त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं। त्वचा और बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अंडे को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के अलावा यह बालों को पोषण देने का भी काम करता है। कुछ लोग अंडे को इस्तेमाल करने के बाद इसके छिलके को फेंक देते हैं। बता दें कि यह कई कामों में इस्तेमाल किया जाता है। वहीं बात अगर चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने की हो तो इसे आप अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं।
चेहरे से दाग-धब्बे हटाना या फिर रंगत निखारना हो आप अंडे के छिलके को इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से आप त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों से छुटकारा पा सकती हैं। यही नहीं अगर आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल करें तो यह त्वचा की रंगत को साफ कर नेचुरल ग्लो लाता है। वहीं अंडे के छिलके को इस्तेमाल करने से पहले आप उसे धूप में अच्छी तरह सुखा लें और फिर पीसकर पाउडर बना लें। आप चाहें तो सुखाने के बाद भी स्टोर कर सकती हैं, और जब भी जरूरत हो तुरंत इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
त्वचा से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए अंडे के छिलकों को कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। मसाज करना हो या फिर फेस पैक दोनों के लिए आप इसे इस्तेमाल कर सकती है। आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है-
इसे भी पढ़ें:इन 10 दही के हेयर मास्क से बालों को सुंदर बनाएं
फेस पैक और मसाज के अलावा आप इसे स्क्रब के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अंडे के छिलके से हफ्ते में एक बार स्क्रब करेंगी तो आपको फर्क कुछ ही दिन में नजर आने लगेगा।
इसे भी पढ़ें: झड़ते बालों से हैं परेशान तो जान लें करी पत्ते तेल के ये हेयर बेनिफिट्स
अंडे के छिलके से आप विभिन्न तरीके से फेस पैक तैयार कर सकती हैं। ड्राई और ऑयली दोनों तरीके की स्किन पर आप इसे ट्राई कर सकती हैं। इससे चेहरे पर चमक आ जाती है।
वैसे अंडे के छिलके से बने ये फेस पैक पूरी तरह से चेचुरल है, इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है, लेकिन आप चाहें तो एक बार पैच टेस्ट कर सकती हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।